दोस्तों आज में आपको Self Love Quotes in Hindi के बारे में कहूँगा | में आशा करता हु की आपको ये Self Love Quotes in Hindi जरूर पसंद आएगा | अगर आपको ये Self Love Quotes in Hindi पसंद आए तो आप एक बार Attitude shayari in hindi इसे जरूर पढ़े |
Self Love Quotes in Hindi
कभी अंदाज से तो कभी नजरअंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से।
खुद को खोकर किसी को पाने में
जो मजा है वह मजा
हमको नहीं चाहिए..!!
जो अपना दोस्त खुद बन जाता है
उसे दोस्तों की दोस्ती की जरूरत ही नहीं रहती।

टूटे तो सभी लोग हैं इसलिए कोई इसे
छुपा लेता है
और कोई मुस्कुरा देता है..!!

अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने हाथों में रखिए
आपकी जिंदगी के मालिक आप हैं, कोई और नहीं
सेल्फ लव कोट्स
तेरा दूर चले जाना ही अच्छा था
तेरे साथ से ज्यादा मैं अपने आप के
साथ खुश हूं..!!

आप पेशे से ठेकेदार हैं क्या?
सबकी खुशियों का ठेका जो लिए बैठे हैं।
थक गई थी मैं लोगों को खुश करते करते
तो अब मैंने खुद को
खुश रखना सीख लिया..!!
छोटी-छोटी बातों पर हमें अपना सम्मान करना आना चाहिए,
ऊपरवाले ने हमें यूं ही तो नहीं बनाया होगा।

खुद ही को खुदा माना खुद ही सजदा किया
दिल टूटने का तो सवाल ही नहीं साहेब
हमने खुद ही से इश्क किया..!!
Self Love Quotes in Hindi
अपने आप को अपनी नजरों से देखने की कोशिश कीजिए,
इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता।
किसी और से क्या मोहब्बत करूं
इन दिनों खुद से ही फिर
जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं!
किसी से कोई उम्मीद करना मूर्खता है,
उम्मीदें आपको दुख के सिवा कुछ नहीं देतीं।
खुद को खोके किसी को
पाने में जो मजा है
वह मजा हमको नहीं चाहिए !
कौन क्या सोचता है, इसकी परवाह आप न कीजिए
लोगों की सोच पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है
Self Love Quotes in Hindi image
क्या बताएं खुद से कितना
इश्क करते हैं यूं समझिए कि
तनहाई में ज्यादा खुश रहते हैं !
अपने आप से प्यार कीजिए,
सब यहां मशगूल है नफरत फैलाने में।

ना इश्क का मुसाफिर हूं
ना ही तनहाई का साथी
खुद के प्यार में बावला
मैं अपनी जिंदगी का बागी हूं !
जो इंसान हर मुश्किलों से लड़ जाता है,
याद रखना वो एक दिन अपनी मंजिल जरूर पाता है।
ना करूं बयां जज्बात कभी
दिल उलझन में फंस जाता है
किसको कहूं मैं अपना यहां
नकाब सभी का दिख जाता है !
सेल्फ लव कोट्स
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने।
जाड़े की सुबह मिलता है सुकून जब तुम थाम
मेरे हाथ कहती हो आज ठंड थोड़ी ज्यादा है न !!
बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है!
हम किसी से नफरत नहीं करते हैं
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे
जो मज़ा वो नफरत मे कहाँ !!
जिंदगी में सुकून की ख्वाहिश रखते हो,
तो लोगों की बातों और तानों को दिल से लगाना बंद कर दो।
Self Love Quotes in Hindi image
अक्सर लोग वो दिन भुला नही पाते,
जो महाविद्यालयों की
रंगीन शामों मे बिताया करते !!
लोगों के मेरे खिलाफ होने से मुझे फर्क नहीं पड़ता
जलते हैं लोग, क्योंकि मेरा मालिक मुझे किसी के आगे झुकने नहीं देता
मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,
इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ !!
खुद से प्यार करना बहुत ज़रूरी है
साहब नहीं तो ये दुनिया नफरत
के काबिल भी नहीं छोड़ेगी !!
तुम उफ़ तो करो मैं मरहम लिए फिरता हूँ
अरे इक वारि इजहार तो करो
मैं दिलों में धड़कन लिए फिरता हूँ !!
कब तक मैं यूँ खुद को धोखा देता रहूँ,
जो मैं हूँ नही, वही आईने में देखता रहू !!
सेल्फ लव कोट्स
दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है
खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ !!
क्या चुम लून उस जुबाँ को
जिनसे प्यार का इज़हार किया था
शायराना हुआ था दिल ,
रूह तक ने इर्शाद किया था!
फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ !!
ये दुनिया तो करना चाहेगी तुम्हारे जज़्बातों के
साथ व्यापार ,इन व्यापारियो के बीच तुम अपनी
और सिर्फ अपनी शर्तो पर जीना ।
Self Love Quotes in Hindi
उसकी मुहब्बत के आगे मैंने
अपने गुरूर को बेचा नहीं
खत तो लिखा मैंने उसके नाम
मगर उसे भेजा नहीं।
खटकती हूँ मैं इस दुनिया की नजरों
में क्यूंकी में दुनिया के इशारो पर नहीं
बल्कि खुद की शर्तो पर चलती हूँ ।
गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,
खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान !!
वो लोग खुल कर हँसना भी भूल जाते है
जो हिज़्र में जीने का सलीका सीख़ जाते है !!
जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है !!
छोटी सी तो ज़िंदगी है उसमे भी
ये सोचू की कौन क्या सोचेगा
बिलकुल भी नहीं मैं वही करूंगी
जो मेरा दिल मुझ से कहेगा !!
सेल्फ लव कोट्स
तेरे बगैर ख्वाबो की खिड़की
तो बन्द थी पर जब से तुझसे मोहोब्बत
क्या हुई बन्द सारे ख्वाबो की खिड़किया
खुल गई और अब बस ख्वाब ही ख्वाब है
मोहोब्बत के “तुझसे ही तो सारे ख्वाब है मेरे!
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा,
ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा!!
ज़िंदगी की ठोकरों ने कितना समझदार बना दिया
की जमाने की नफरत ने ही खुद से प्यार करना सीखा दिया!!
मोहोब्बत जिसे शब्दों में बयाँ नही
किया जा सकता सिर्फ महसूस कर सकते हैं !!
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह
मेरे जज्बात लिखे है !!
Self Love Quotes in Hindi
जीवन में कामयाबी आपका रंग, शरीर,
जात-पात देखकर नहीं आती।
खुद पर विश्वास और हिम्मत साथ हो,
तो इंसान हर चुनौती को पार कर सकता है।
ना निभा पाये दोस्ती कोई तुम्हारे
जैसी बन कर खुद के ही दोस्त तुम
देना जमाने में मिसाल ऐसी ।
मन मेरा आगाह करे चाह कर
भी मैं उसे रोक ना पाऊं।
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं !!
आसान बात है क्या इस पत्थर दिल
दुनिया में भी मोम जैसा दिल लिए फिरना !!
ख़ुशबू का पीछा करते जब हम गुलशन में पैर रखे
चुभन काँटों की पीर से मन अब महकता नहीं है ।
Self Love Quotes in Hindi photo
मेरे बारें में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख !!
क्यू मांगु इस दुनिया में किसी का साथ
जब आए थे अकेले और जाना भी है अकेले !!
ये सावन है साहबबच के रहिएगा नज़र मिली
तो मुसीबत,नज़र हटी तो मुसीबत !!
फूल बनकर क्या जीना
मुरझा गए तो मसल दिए जाओगे
पत्थर बन के जियो
कभी तराशे गए तो भगवान कह लाओगे !!
जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक
से लड़ोगे जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान।
हर सूरत में दिखे तू ऐसी तो मोहब्बत
नहीं मेरी मेरी मोहब्बत सा खूबसूरत
हर कोई हो नहीं सकता !!
तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको ये Self Love Quotes in Hindi जरूर पसंद आया होगा |