आज में आपको Papa ke liye shayari in hindi और उसीके साथ साथ papa ke liye status के बारे में बताना चाहता हु. वैसे तो पापा के बारे में जितना कहो कम ही पड़ेगा लेकिन फिर भी में अपने कुछ विचार आपके सामने पेश करना चाहता हु. में आशा करता हु की आपको यह Papa ke liye shayari in hindi और papa ke liye status जरूर पसंद आएगी.
अगर आपको ये Papa ke liye shayari in hindi पसंद आए तो आप एक बार यह Insta status in Hindi भी पढ़े.
Papa ke liye shayari in hindi

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब लकीरों से,ना जाने
पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे
करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो
एहमियत बता सके आपकी
जो हमें खुश रखने के लिए
अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे
खिलते है मत करना यारो
अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का
साया माता-पिता कहलाते है

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
papa ke liye status

पिता हारकर बाज़ी हमेशा
मुस्कुराया,शतरंज की उस
जीत को मैं अब समझ पाया

मुझे रख दिया छाँव में खुद
जलते रहे धूप में,मैंने देखा है
ऐसा एक फरिश्ता अपने
पिता के रूप में

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर
बनकर अपने सपने बेचकर
खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं
Papa ke liye lines in Hindi
जो चीज खो गई थी मैंने उसे
और खोते देखा है मैं दुखी
नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ क्योकि
मैंने अपने बाप को कौने में बैठे
छुप-छुप कर रोते देखा है

जो मांगता हूँ चुपचाप दे
दिया कर ऐ ज़िंदगी तू कभी
तो मेरे पिता जैसी बन
बेटियों को संसार में सबसे
ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के
लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला
जाती है जब बेटिया पराये घर
तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट
होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है
वो देवता इस संसार में पिता के
नाम से जाना जाता है
Papa ke liye shayari in hindi
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ
पापा भला इस से बड़ी शोहरत
मेरे लिए क्या होगी
जेब खली हो फिर भी मैंने
कभी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर कोई
इंसान नहीं देखा
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है
आप का गुस्सा देखा मैंने
काश मै समझ जाता,वो
गुस्सा नहीं आपका अपनापन है
पापा के लिए स्टेटस शायरी
न हो तो रोती हैं जिदे
ख्वाहिशों का ढेर होता हैं
पिता हैं तो हमेशा बच्चो
का दिल शेर होता हैं
इस मतलब भरी दुनिय
में वो बेमतलब की कविता
ओ का सार है जिनको अपने
सपनों को छोड़कर मेरे
सपनों से प्यार है
वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है
वो इस छोटी सी दुनिया मे
मेरा अनंत संसार है
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया
एक पापा की बदौलत ही मेरा
जीवन खुबसूरत बन पाया
papa ke liye status
क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं
कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों दुनिया में
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं
Papa ke liye shayari in hindi
धरती सा धीरज दिया और
आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा
ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद
पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा
को हम पिता कहते है
पिता जमीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं
Papa Shayari in Hindi 2 Line
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं
वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं
मेरा साहस मेरा सम्मान है
पिता मेरी ताकत मेरी पहचान है
पिताशायद रब ने भेजा फल ये
अच्छे कर्मों का उसकी रहमत उसका है
वरदान पिता
मुझे छांव में बिठाकर
खुद जलते रहे धुप में
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले
तुम सफर में हर दम साथ रहे
तभी मुझको मंजिल मिली
Papa ke liye shayari in hindi
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है
परेशानियां कम हो जाती है सब जब
पिता का घर में वास होता है
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंसकर झेल लेता हूं
मगर जब भी आपकी याद आती है
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं
मां जननी है तो पिता ऐसे
वट वृक्ष के समान है जो हर
तरह के कष्ट से,तकलीफ से
और समस्याओं से अपने संतान
की रक्षा करता है और अपने संतान
को हर तरह की सुख और संपन्नता
रुपी छांव प्रदान करता है
मतलब की इस दुनियामें वह पिता ही तो है
जो औलादको बेमतलब प्यार करता है
Papa ke liye lines in Hindi
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार
यही है पापा के प्यार की पहचान
मेरा वजूद, मेरी पहचान
मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा
बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नहीं दिया
दिल के हर कोने में है आपके
होने का आभास,गालों पर आपके
हाथों की वह थपकी,दूर रहकर
भी कराती है आपके पास
होने का एहसास
Papa ke liye shayari in hindi
चलो आओ कुछ जीवन में
नया रंग भरते हैं माँ-बाबा के
लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र
करते हैं सब करते हैं दुनिया के
लिएआओ हम कुछ माँ-बाबा के
लिए करते हैं
मन की बात जो पल में जान ले
आंखों से जो हर बात पढ़ ले
दर्द हो या खुशी
हर बात को पल में जान ले
पापा ही तो है
जो आपको बेपनाह प्यार दे
किसी ने पूछा: वो कौन
सी जगह है जहाँ हर ग़लती
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो
जाता है बेटी ने मुस्कुराते हुए
कहा मेरे पापा का दिल
papa status in hindi
मेरी पहचान आप हैं
मेरी जमीं और आसमान
भी आप हैं पापा खुशी का हर
लम्हा पास होता है
जब पिता साथ होता है
सबसे खुशकिस्मत है
वह इंसान जिसके पास है पिता
के प्यार की बेशुमार दौलत
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं
छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार
वो भी चले गए वक्त की तरह
फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमे
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं
Papa ke liye shayari in hindi
अपनी दुनिया में आकर पता चला
मेरी खुशियों के लिए कितना
कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल
रखतें हैं मेरे हर दर्द का अपनी
बाँहों में इलाज रखतें हैं
खरोंच मेरी एक उन्हें कई
रातें जगा जाती है बाबा भी ना
दिल अपने पास और धड़कने
मेरे होठों की मुस्कानमें रखतें हैं
अपने पिता को करता हूं
शत-शत प्रणाम जिन्होंने
अपनी सारे इच्छाओं की
बली देकर,मेरी ख्वाहिशों को
दी उड़ान भरने की शक्ति
आज उनके एकाकी जीवन
में अपनी दोस्ती का रंग भरकर
करता हूं उनके होंठों पर
मुस्कान लाने की कोशिश
papa ke liye status
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया ह
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,
अपने खून-पसीने से खुशियों
के रंग भरे हैं,बुढ़ापे में उनका
सहारा बनकर,शायद उनकी
जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंग
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर
हमेशा मुझ पर भरोसा किया हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं
तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको यह Papa ke liye shayari in hindi जरूर पसंद आयी होगी.