Happy teachers day shayari in hindi | शिक्षक दिवस शायरी

दोस्तों आज में आपको Happy teachers day shayari in hindi के बारे में बताऊंगा। में आशा करता हु की आपको ये Happy teachers day shayari in hindi जरूर पसंद आएगा। अगर आपको ये शिक्षक दिवस शायरी पसंद आए तो आप एक बार Attitude Captions for Instagram in Hindi इसे जरूर पढ़े।

Happy teachers day shayari in hindi

happy-teachers-day-shayari-in-hindi-शिक्षक-दिवस-शायरी

शिक्षक ही ये जिम्मेदारी लेता है,
बुराईयों को दूर भगाता है,
दीप, सूर्य-तारा बन सको तुम
ज्ञान रुपी ऐसा आग जलाता है.
हैप्पी टीचर्स डे

ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है,
उनके चरणों की धूल भी चंदन है.

happy-teachers-day-shayari-in-hindi-शिक्षक-दिवस-शायरी

सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।

happy-teachers-day-shayari-in-hindi-शिक्षक-दिवस-शायरी

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.

happy-teachers-day-shayari-in-hindi-शिक्षक-दिवस-शायरी

बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू.

गुरू बखान में छोटा तो अंबर पड़ जाएँ,
ऐसे गुरू चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते जाएँ।

happy-teachers-day-shayari-in-hindi-शिक्षक-दिवस-शायरी

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.

तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना ,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना ,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे।

शिक्षक दिवस शायरी

मां-बाप और उस्ताद सब हैं खुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक में तुम्हारे नेमत

गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे।

गुरूजी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूँ,
मैं ज्यादा कुछ नहीं आपका आशीर्वाद चाहता हूँ.

गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.

अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया हैं,
गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं.

Happy teachers day shayari in hindi

सत्य का पाठ जो पढ़ाएँ वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये वही सच्चा गुरू कहलाये.

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।

गुरू में वो शक्ति हैं जो कुछ भी कर सकती हैं,
ज्ञान ही हैं जो बाटने पर बढ़ती हैं.

लक्ष्य प्राप्त कर सकू, आपने मुझे इस योग्य बनाया,
जब महसूस किया मैंने हारा,
आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया

happy-teachers-day-shayari-in-hindi-शिक्षक-दिवस-शायरी

गुरू जो सीखता है उसे सीख लो
वरना वक्त की मार खाओगे,
जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,
उसे हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे।

शिक्षक दिवस शायरी

happy-teachers-day-shayari-in-hindi-शिक्षक-दिवस-शायरी

गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।

अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।

गुरू गोविन्द दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविन्द दियो बताय.

वाणी शीतल चन्द्रमाम मुख मण्डल सूर्य समान,
गुरू चरनन त्रिलोक है, गुरू अमृत की खान.

गुरू गुरूतर मन को करे छिछली परत हटाय,
जइसे सूरज गगन में छन-छन चढ़ता जाय.

Happy teachers day shayari in hindi

मुझ पर मेरे गुरूओं का
प्यार और उनका आशीर्वाद यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज, मुझे कर्जदार रहने दो.

गुरू से ही जीवन को आधार मिलता है,
ज्ञान से ही जीवन को आकार मिलता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ऐसा गुरू जिसको सब अपना रहनुमा बना ले,
ज्ञान ऐसा दे जो जिन्दगी को खुशनुमा बना दे.

पड़ा रेत जब लगता है सर पे वो चंदन हो जाता हैं,
पड़े गुरू का हाथ जिस पे उसका जग में बंदन हो जाता हैं.
अंकेश अवस्थी

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से.

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।

शिक्षक दिवस शायरी

पिता जन्म देता महज, कच्ची माटी होय,
गुरूजनों के शिल्प से, मिट्टी मूरत होय.

सही क्या है? गलत क्या है? यह सबक पढ़ते हैं आप,
झूठ क्या है? सच क्या है? यह बात समझते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम.

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय है प्यार।

दिया ज्ञान भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमे.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy teachers day shayari in hindi

गुरु की ऊर्जा सूर्य सी,
अम्बर सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा,
नहीं कही आकार
गुरु का सद्सानिध्य ही,
जग में है उपहार
प्रस्तर को क्षण – क्षण
गढ़े, मूरत हो तैयार.

सूरज प्रकाश से प्रकाशित करता हैं,
जीवन को गुरू ज्ञान से प्रकाशित करता है.
हैप्पी टीचर्स डे

धरती कहती है, नदियां कहती है,
अंबर कहते बस यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना।

शिक्षक दिवस के अवसर पर,
मेरे गुरू के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरू जी कृपा राखियों
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण।
हैप्पी टीचर्स डे

गुरू ज्ञान की दीप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर
जीवन खुशियों से भर देता हैं.

शिक्षक दिवस शायरी

हमारी गलतियां भी हमें बहुत कुछ सिखाती है,
पर शिक्षक दिवस पर बधाई नहीं पाती है.

अयोग्य से योग्य बनाते है,
मुसीबतों से लड़ना हमे सिखाते हैं.
हैप्पी टीचर्स डे

अदब तालीम का जौहर है जेवर है जवानी का
वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।

भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।

Happy teachers day shayari in hindi

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त कर सकूँ मैं अपने लक्ष्य,
दिया है आपने मुझे हर समय इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे की अब मैं हारू।

शिक्षक दिवस शायरी

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

“गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया”

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।

अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।

तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये Happy teachers day shayari in hindi जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment