Gudi padwa hindi status | गुड़ी पड़वा की शुभेच्छा

आज में आपको Gudi padwa hindi status और उसीके साथ साथ गुड़ी पड़वा की शुभेच्छा के बारे में बताऊंगा. वेसे तो कोन गुड़ी पड़वा के बारे में नहीं जानता है. गुड़ी पड़वा सबसे मराठी लोगो में नए साल के तौर पर मनाया जाता है. आजकल हमारे हिन्दुसमाज में कई और लोग भी गुड़ी पड़वा के इस पावन त्यौहार को मनाने लगे है.

अगर आपको ये Gudi padwa hindi status पसंद आया हो तो आप एक बार ये Sandeep maheshwari quotes in hindi भी पढ़े.

Gudi padwa hindi status

घर में आये शुभ संदेश धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई

हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात कोयल गाये हर डाल-डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ

चैत्र की सुनहरी सुबह
एक नए सपने की नई लहर आई है
नए विश्वास के साथ
यह नए साल की शुरुआत लाई है
गुड़ी पड़वा के लिए शुभकामनाएं

बीते पल अब यादों का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फ़रिश्ता हैं
बाहे फैलाये करो नए साल का दीदार
आया हैं आया गुड़ी का त्यौहार

गुड़ी पड़वा की शुभेच्छा

सौभाग्य, धन और समृद्धि
की सौगात लाई है
गुड़ी पड़वा पर खुशियों
की बहार आयी है
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं

हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा
एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई
गुड़ी पड़वा और नववर्ष सभी के जीवन में
सकारात्मक ऊर्जा, सुख
समृद्धि और सफलता लाये

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिले सब गले
और मनाये गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा

आया रे हिंदू नव वर्ष आया
खुशियों की सौगात लाया
हँसते गाते खुशियाँ मनाओ
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

Gudi-padwa-hindi-status-गुड़ी-पड़वा-की-शुभेच्छा

मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशियाँ ही खुशियाँ मिले
दिया बाती से सजाओ गुड़ी यह का पर्व
ऐसे ही रोशन रहे यह नव वर्ष

आई हैं बहारे
नाचे हम और तुम पास आये
खुशियाँ और दूर जाए गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई

Gudi padwa hindi status photo

नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ
हैं यह गुडी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ, गुड़ी पड़वा की बधाई

Gudi-padwa-hindi-status-गुड़ी-पड़वा-की-शुभेच्छा

बीते पल अब यादो का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फरिश्ता हैं
बाहे फैलाये करो नए साल का दीदार
आया है आया गुड़ी का त्यौहार
हैप्पी गुड़ी पड़वा

चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ
मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार

Gudi-padwa-hindi-status-गुड़ी-पड़वा-की-शुभेच्छा

एक खूबसूरती एक ताजगी
एक सपना एक सच्चाई
एक कल्पना एक एहसास,
एक विश्वास यही है
अच्छे दिन और साल की शुरूआत
हैप्पी गुड़ी पड़वा

Gudi padwa hindi status

शाखों पर सजता नये पत्तो का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार

ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार

वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ

गुड़ी पड़वा की शुभेच्छा

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाये
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये

चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
गणगोर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हर एक दिन हो मुस्कान से खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला

खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

पिछली यादे गठरी में बाँधकर करे
नये वर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो गुडी पड़वा से परम्परागत शुरुआत

Gudi padwa hindi status

नए फूल पत्तो की बहार से पेड़
पौधे झूम जाते है
गुड़ी पड़वा पर हम यूँ ही
हैप्पी न्यू ईयर मनाते हैं

Gudi-padwa-hindi-status-गुड़ी-पड़वा-की-शुभेच्छा

मीठे पकवानों की होती चारो
तरफ बहार दिया बाती से
सजाओ गुड़ी पड़वायह का पर्व
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार

Gudi-padwa-hindi-status-गुड़ी-पड़वा-की-शुभेच्छा

आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी में
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
पूरी हो हर आपकी इच्छा
हैप्पी गुड़ी पड़वा

में आशा करता हु की आपको ये Gudi padwa hindi status जरूर पसंद आया होगा.

Leave a Comment