Beti Papa Quotes in Hindi | Father Daughter Quotes In Hindi

दोस्तों आज में आपको Beti Papa Quotes in Hindi के बारे में कहूँगा | में आशा करता हु की आपको ये Beti Papa Quotes in Hindi जरूर पसंद आएगा | अगर आपको ये Beti Papa Quotes in Hindi पसंद आए तो आप एक बार Happy teachers day shayari in hindi इसे भी पढ़े |

Beti Papa Quotes in Hindi

beti-papa-quotes-in-hindi

बेटे बाप की जमीन बांटते हैं और बेटियाँ हमेशा बाप का दुःख बाँटती हैं.

पापा और बेटी में एक बात समान होती है, दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है.

बेटी से ही आबाद हैं,सबके घर परिवार, अगर ना होती बेटियाँ थम जाता संसार.

ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम, इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम.

हर किसी की किस्मत में कहां होती है बेटियां, भगवान का आशीर्वाद हैं ये नसीबों से ही मिलती है.

Father Daughter Quotes In Hindi

जिसके पिता नहीं होते हैं, उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं.

लड़कियां खिलौना नहीं होती जनाब पिता तो यूँ ही प्यार से गुडिया कहते हैं.

दुनिया में लाखों चलते हैं साथ में लेकिन जो मेरे हर सुख दुःख में साथ हैं वो मेरे पिता हैं.

“बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले, लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है.”

beti-papa-quotes-in-hindi

“पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां.”

“बाप का साया बेटी को हर दुःख की बरसात में छाते की तरह बचाता है.”

Beti Papa Quotes in Hindi

“बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती.”

“बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए , यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है.”

“उम्र बढ़ने के साथ बेटी की ममता पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है.”

“पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता.”

चली जाए चाहे बेटी पराए घर पर, पिता का घर कभी बेटी के लिए पराया नहीं होता.”

वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता, जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है.”

बेटी और पिता का प्यार Status

मैं पतंग, पापा है डोर पढ़ा लिखा चढ़ाया आकाश की ओर, खिली काली पकड़ आकाश की ओर.”

पापा पल पल प्यार देते है, अपनी ज़िन्दगी हम पर वार देते है.”

पिता के साथ में सुकून मिलता है, ज़िन्दगी खुशनुमा लगती है जीने का जूनून मिलता है.”

अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है, वो पिता है, बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है.”

बेटी हूँ मैं, मेरी बस इतनी कहानी है, मेरी दुनिया माँ से शुरू, और पिता पे खत्म है.”

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं.”

Beti Papa Quotes in Hindi

जन्नत का हर लम्हा दीदार होता है, जब जब पिता साथ होता है.”

बेटा भाग्य से होता है लेकीन एक बेटी सौभाग्य से होती हैं.”

beti-papa-quotes-in-hindi

वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है पिता का वरना पिता का बस चले तो वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे.”

beti-papa-quotes-in-hindi

घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता, जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है.”

beti-papa-quotes-in-hindi

बाप की तरह कोई और बेटी का ख्याल रख पाए, यह बात तो बस एक ख़याल सी लगती है.”

बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है, वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खड़ा रहता है.”

Father Daughter Quotes In Hindi

बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जाए, पर पिता की अपनी बेटी को ले कर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता.”

बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है.”

हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है, लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती.”

बेटियां जिस घर भी जाती है, उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती है.”

बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं, खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती है.”

ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम. इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम.”

तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से मिलती है, जिसे मिल जाए उसकी दुनिया खिलती है.”

Beti Papa Quotes in Hindi

बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर, बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर.”

बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता, वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता.”

बेटी न हो कोई फूल हो, जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है.”

एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है, तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है.”

अपनी खुशियों को छोड़कर, आपने मेरे सपने हैं सजाए, खुशनसीब हूं मैं, दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए.”

जब मम्मी डांट रही थी, तब कोई चुपके से हंस रहा था, वो थे मेरे पापा, हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे पापा.”

पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और एहम रिश्ता होता हैं.”

बेटी और पिता का प्यार Status

पिता के जीवन का सफर संवर जाता है, जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं.”

ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती जब तक बेटी का बाप ज़िंदा है.”

बेटी वो फूल है आँगन का जिसे देख कर पिता के होंठ मुस्कुराते है और जीवन महक जाता है.”

किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार करने वाला एक मात्र पुरुष पिता ही होता है.”

बिन बताए वो हर बात जान जाते है, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है.”

उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता.”

Beti Papa Quotes in Hindi

कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं, मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं.”

तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा, मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा.”

बिना उसके एक पल भी गवारा है, पिता ही साथी है पिता ही सहारा है.”

ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये, बस सलामत रहे पापा, ऐसी दुआ चाहिये.”

पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है, और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है.”

एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते, अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता.”

Father Daughter Quotes In Hindi

एक बात सामान होती है बाप और बेटी में की, दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है.”

पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है, मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं.”

अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं, आखिर पिता हैं वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं.”

मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरे आसमान है मेरे पापा, जो है लाखों में एक वो मेरी जान है मेरे पापा.”

बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ, ये बात, पापा हरदम बताते हैं, इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं.”

Beti Papa Quotes in Hindi

मुझे बचपन से मेरे पिता से मिल रही सुरक्षा और पालन-पोषण के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए था.” — सिगमंड फ्रेयुड

“एक बेटी के लिए उसके पिता का नाम, उसके प्यार का दूसरा नाम है.” — फैनी फर्न

“मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है, वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये.”

“मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए, सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा.”

“पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया.”

“पिता का सम्मान होती हैं बेटियां, पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां.”

बेटी और पिता का प्यार Status

“अपनी बेटी के सभी अरमानो को पूरा करने का फर्ज एक पिता सदैव पूरा करता हैं.”

“बेटा माँ के दिल के ज्यादा करीब होता है, तो बेटी अपने पिता के करीब होती है.”

“बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है.”

“नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.”

“जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता, तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता.”

“मैं अपना राजकुमार पा लूंगी, लेकिन राजा कभी नहीं पा सकूंगी क्योंकि वो एक ही थे और वो मेरे पिता थे.” अज्ञात

Beti Papa Quotes in Hindi image

“इस दुनिया में कोई भी लड़की किसी दूसरे को अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती.” — माइकल रत्नदीपक

बेटी के लिए बाप एक रिश्ता नहीं बल्कि फरिश्ता होता है.

मेरा पिता खुदा है मेरे लिए, जो हर ख्वाहिश पूरी कर सके वो दुआ है मेरे लिए.

जिस घर में होती हैं बेटियाँ रौशनी हरपल रहती हैं वहां हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियाँ जहाँ.

हर घडी में साथ निभाता बहुत महान इंसान है, सच कहु तो वो भगवान है, पापा तो उसका प्यारा सा नाम है.

Beti Papa Quotes in Hindi

अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं, आखिर पिता हैं वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं.

बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ, ये बात, पापा हरदम बताते हैं, इसलिए वो, बेटे बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं.

उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता.

तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको ये Beti Papa Quotes in Hindi और Father Daughter Quotes In Hindi जरूर पसंद आया होगा |

Leave a Comment