दोस्तों आज में आपको Attitude shayari in hindi के बारे में कहूँगा | में आशा करता हु की आपको ये Attitude shayari in hindi जरूर पसंद आएगी | अगर आपको ये Attitude shayari in hindi पसंद आए तो आप एक बार Beti Papa Quotes in Hindi इसे जरूर पढ़े |
Royal attitude shayari in hindi

हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं,
खौफ के लिए तो हमारी आँखें ही काफी हैं।
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..
दुश्मन के शोर से पता चलता है!!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से..
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।
“मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में…
वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में”
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला…
हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हे चाहने में
तुम्ही उलझे रहे हमे आजमाने में..
“तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं, तो सही हो तुम…
क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै
Attitude shayari in hindi
रियासते तो आती जाती रहती हैं मगर
बादशाही करना तो
आज भी लोग हमसे सीखते हैं!!
जो दौर गुजरता नहीं,
हम उस दौर से गुजरे है।
ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना देखुं
मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है।

“दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है”
करीब रहने से नाम बदनाम है,
इसलिए अब दूर से ही सलाम है।
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।

“फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से
killer attitude shayari in hindi
शरीफ़ थे तो नहीं बोले,
अगर थोड़े भी बेशर्म होते
बराबर की टक्कर देते
शायद मै इसलिए पीछे हूँ,
मुझे होशियारी नही आती
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी
मगर मुझे गद्दारी नहीं आती
कोशिश इतनी ही होती है,
की रुठे ना हमसे कोई
वरना नजरअंदाज करने वालों से
नज़र हम भी नही मिलाते
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
attitude shayari in hindi text
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है…
मैं बस खुद को अपना मानता हूं,
क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं…
चुप रहना ताक़त हैं मेरी कमज़ोरी नहीं,
अकेले रहना आदत हैं मेरी मजबूरी नहीं…
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है।

बड़ी जीत का बड़ा शोर होगा
तुम्हारा सिर्फ वक़्त है,
हमारा दौर होगा
जो न देते थे जवाब उनके सलाम आने लगे,
वक़्त बदला तो मेरे नीम पे आम आने लगे..
gajab attitude shayari in hindi
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हो
कितनी भी सजा दो काफी नहीं होती,
कुछ गलतियां ऐसी होती है जिनकी माफी नहीं होती
खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए,
दुसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर होता है।
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तब गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!!
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी…
मुझे मत मिलाओ किसी और में,
मुझसा कोई नही है इस दौर में।
मेरी फितरत समझने के लिए बस इतना जान लो,
जो शख़्स एक बार
मेरी नज़र से उतर गया फिर
मुझे फर्क नही पड़ता वो किधर गया।
zindagi attitude shayari in hindi
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
Attitude Shayari Text
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं.
Attitude shayari in hindi
तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
killer attitude shayari in hindi
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है
Attitude Shayari 2 Line
मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें!!
तराशिए ख़ुद को इस जहां में कुछ इस कदर
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस

सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना.
साजिशें अगर मेरे खिलाफ़ हुई तो बीमा अपना भी करवा लेना!
जिन्हें मै छोड़ देता हूं,
फिर उनका जिक्र खो देता हूं..
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं.
फासले ही बढ़ाये हैं लोगों ने
हौसला किसी ने नही बढ़ाया
जिनको मेरी फिक्र नहीं
उनका अब कोई ज़िक्र नहीं..
अकेले है कोई गम नहीं
जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं
attitude shayari in hindi 2 line
मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देता हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देता हूँ।
चाँद हो या सूरज,
चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर
बुराई ढूंढने का इतना ही शौक है,
तो शुरुवात खुद से करें।
कमी नहीं दिखेगी कभी दुसरों की शान में;
जिस दिन झांकेगा अपने गिरेबान में…
थका हुं थोड़ा रुका नही हुं,
कोई इज्ज़त पे वार करे इतना झुका नही हुं..
मेरे क़िरदार को मेरे आज से ना जानों,
मै जब पौधा था तब भी बरगद था।
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता,
ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा
two lines attitude shayari in hindi
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं
हम इतने खूबसूरत तो नही है, मगर हाँ
जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में ड़ाल देते हैं।
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल में कदम रखते है!!
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा
कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से
जब हम करेंगे, तो बेहिसाब करेंगे.
ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाएं,
शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर-मर के जिया जाएं
boy attitude shayari in hindi
कोई जान भी ले ले हराकर, मुझको मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता।
अभी तो अच्छे लोगों चा राज है दुनिया में,
जब कमिनों की बारी आएगी तो बादशाह हम होंगे।
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो….
ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…
ज़हां से तेरी बादशाही खत्म होंती है,
वहां से मेरी नवाबी शुरु होती है..!
अपने साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना खुद है..
ज़माने से हम नहीं
best attitude shayari in hindi
“हमारा अंदाजा कोइ ना लगाए तो ही ठीक रहेगा..
क्योकी अंदाजा तो बारिश का लगाया जाता है, तुफान का नहीं”
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा..
मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊ,
तुझे तक़दिर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए!!
खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं,
हमारे तेवर की दिवानी है!
बहुत देखा जीवन में समझदार बनकर,
लेकिन खुशी हमेशा पागलपन से ही मिली..
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ मैं।
हर बार माफ़ी मांगता हूँ तो
ये मत समझना की ग़लती मेरी है..
बस तुझसे जुदा होंने से डर लगता हैं”
“प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नज़र आओगे।
boys attitude shayari in hindi
जरूरी नहीं की सबकी नज़रों में अच्छे ही बनों,
कुछ लोगों की नज़रों में खटकने का मज़ा ही कुछ और है।
तू सचमुच जुड़ा है अगर मेरी जिंदगी के साथ
तो क़ुबूल कर मुझे मेरी हर कमी के साथ
मुफ्त में नही सीखा उदासी मे मुस्कुराने का हुनर,
इसके बदले ज़िन्दगी की हर खुशी तबाह की है
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
किसीकी क्या मजाल जो खरीद सकता हमको,
वो तो हम ही बिक गये खरीददार देख के!
जँहा से तुम्हारी बादशाही खत्म होती है,
वहां से हमारी नवाबी शुरू होती हे
new attitude shayari in hindi
खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।
अपनाना भी सीखो,
ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं,
वहां से उठकर जाना भी सीखो।
डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।
हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।
खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नही।
हम कोई शायर नही जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह हैं जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।
हम किसी के आगे नही हैं झुकते,
इसलिए बहुत लोगों को हैं चुभते।
Gajab Attitude shayari in hindi
हर किसी से नहीं मिलता हमारा मिजाज ऐ-दिल,
कुछ के हम काबिल नही कुछ हमारे लायक नही।
जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशे जमाने की.!
शेर जब तक सोता है तभी तक कुत्ता भौंकता है,
शेर जब दहाड़ता है तो कुत्ता दुम दबा कर भागता है।
हम आपके लिए तब तक अच्छे हैं,
जब तक आप हमारे लिए अच्छे हैं।
अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देख कर हंसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे!
शरारत करो, साजिशें नही,
हम शरीफ हैं, सीधे नही..!
killer attitude shayari in hindi
ना चाचा विधायक हमारे
ना फूफा बदमाश हैं,
सर फोड़ देंगे तुम्हारा
हम खुद ही इतने खास हैं।
भौंकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज से करते हैं।
दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते
मुँह थोड़ा सोच के चलाया करो
वरना गर्दन उखाड़ दूँगा
वैसे बहूँत शांत सौभाव का हूँ
बस मुझे गुस्सा मत दिलाना
वरना पकडूंगा बीच से फाड़ दूँगा
खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही
“सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं।
हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।”
तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये Attitude shayari in hindi जरूर पसंद आयी होगी |