यहाँ आज आपको Sad shayari in hindi text और उसी के साथ साथ न्यू सैड लव शायरी के बारे में शायरी मिलेगी. अगर आपको हमारा ये Sad shayari in hindi text पसंद आये तो आप हमारी दूसरी शायरी को भी एक बार पढ़े.
अगर आपको ये Sad shayari in hindi text पसंद आए तो आप एक बार ये जबरदस्त बेवफाई शायरी भी पढ़े.
Sad shayari in hindi text

वो अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है
इकरार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद फिर
हर मोड़ पे उसी का इंतजार क्यों है

हम याद करते है अक्सर तनहाई में
दिल मेरा डूबा है ग़मों की गहराई में,
हमें मत ढूँढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे – तुम्हारे परछाई में
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता
न्यू सैड लव शायरी
इंतजार उसका जिसके आने का कोई आस होता है।
खुशबू भी उस फूल का जो मेरे पास हो,
मंजिल न मिल सकी हमें कोई बात नहीं
गम भी उस शख्स का होता है
जिसे प्यार का एहसास होता है

उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतजा़र करते है

अपनी ज़िन्दगी का अलग उसूल है
प्यार की खातिर तो काँटे भी कुबूल है
हस के चल दूँ कांच के टुकड़ों पर
अगर तु कह दे ये मेरे बिछाये हुवे फूल है

अपनी खुशीयां लुटा कर उसपर कुर्बान हो जाऊ
काश कुछ दिन उसके शहर का मेहमान हो जाऊ
वो अपना नायाब दिल मुझको देदे
और फिर वापस मांगे, मैं मुकर जाऊ और बेईमान हो जाऊ
Sad shayari in hindi text
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो
दूर आपसे गम का हर किनारा हो
जब भी आपकी पलके खुले सामने वही हो
जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो
कभी रो कर मुस्कुराये कभी मुश्कुरा कर रोए
जब तेरी याद आई तुझे भुला कर रोए
एक तेरा ही नाम था जो हजारों बार लिखा
जितना लिख कर कुश होए उससे जायदा मिटा कर रोए
आरजू नहीं के गम का तुफ्हान टल जाये
फिक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये
भुलाना हो अगर मुझको तो एक अहसान करना
दर्द इतना देना की मेरी जान निकल जाये
न्यू सैड लव शायरी
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो
कल मे आज जैसी बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का तालुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का
रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया
Sad shayari in hindi text
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा
मैने दिल के दरवाजे पर लिखा अन्दर आना सख्त मना हैं
मगर मोहब्बत आयी हंसती हुई
और बडे प्यार से कहा, माफ करना मै तो अंधी हु
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही
पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही
न्यू सैड लव शायरी
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है
कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से
मेंने दिल को लाख समझाया कि
ऐ दिल उनको याद करना छोड़ दे
पर दिल के हर कोने से आवाज़ आई
यहाँ तो हर सांस में ही वो बस्ता
तो क्या सांस लेना छोड़ दे
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे‘इश्क’का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
हैं वो बेवफा फिर भी ऐतबार करते है
अपना दिल हर बार उसी के नाम करते है
इश्क़ करना हैं गुनाह हम जान गये है
फिर क्यू ये गुनाह हम हर बार करते है
Sad shayari in hindi text
ज़िंदगी भर के लिए तेरा साथ निभाना चाहते हैं
तुम्हारी इन आँखो मे सदा के लिए बस जाना चाहते है
चाहते इस दिल की ना जाने हमसे क्या क्या चाहती हैं
नज़र भर तुम्हे देखकर तुम पर मर जाना चाहते है
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
Very Sad SMS in Hindi
जब याद तेरी आए तो क्या करू
जब हर लम्हा मुझे सताए तो क्या करू
वैसे तो नींद हमे आती नही रातो मे पर
बेवक्त ख़याल तेरा आए तो क्या करू
आँखें तो प्यार मे दिलकी ज़ुबान होती है
सच्ची चाहत तो सदा बेज़ुबान होती है
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है
तेरी आँखों मे मैं खो नहीं सकता
तेरे काँधे पे मैं सो नहीं सकता
हैं तो बहुत आँसू मेरी आँखों मे पर
तेरे सामने तो मैं रो भी नहीं सकता
Sad shayari in hindi text
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
दूसरे ही पल खुश्बू की तरह उड जाते हो तुम
जानते हो तन्हाइयों से डर लगता है हमे
फिर भी तन्हा छोड़ जाते हो तुम
सिर्फ़ मेरी ही नज़रे हो हमेशा उनपे
कोई और आँखें उनका दीदार ना करे
मेरी मुहब्बत की हो शिद्दत इतनी गहरी
के भूल से भी वो किसी और से इश्क़ ना करे
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
Sad shayari in hindi text
हम रूठे तो किसके भरोसे
कौन आएगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको
पर दिल कहाँ से लाये,आप से रूठ जाने के लिए
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम
मिले जो गम वो सह लेंगे हम
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम
Very Sad SMS in Hindi
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की
उसके बिना जिया नहीं जा सकता
तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे
पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है
में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये Sad shayari in hindi text पर शायरी पसंद आई होगी.