आज में आपको Sad line for love in hindi के बारे में और उसीके साथ साथ emosnal love shayari के बारे में भी बताऊंगा. में आशा करता हु की आपको ये Sad line for love in hindi जरूर पसंद आएगी. अगर आपको ये Sad line for love in hindi पसंद आए तो आप एक बार ये जबरदस्त बेवफाई शायरी और बेवफा स्टेटस भी पढ़े.
Sad line for love in hindi

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था

वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ
Heart Touching Sad Lines in Hindi

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही
मेरी लिखी किताब मेरे हाथो में देकर
कहने लगे इसे पढा करो
मोहब्बत करना सिख जाओगे
तुम जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं
मेरे कमरे को सजाने कि तमन्ना है तुम्हें
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं
emosnal love shayari
बहुत सोचा बहुत समझा
बहुत ही देर तक परखा
कि तन्हा हो के जी लेना
मोहब्बत से तो बेहतर है
अभी ज़िंदा हूँ, लेकिन
सोचता रहता हूँ अकेले में
कि अब तक किस तमन्ना के
सहारे जी लिया मैंने
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है
उसकी आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से
बस एक मोहब्बत है,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है
कैसे गुजरती है मेरी
हर एकशाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे
sad line for love in hindi
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
दूसरे ही पल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊँ की एक खुवाब अधुरा है मेरा
वरना जीना तो मुझे भी आता है
चला जाऊंगा जैसे खुद को तनहा छोड़ कर,
मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेता हूँ
दिल का हाल बताना नही आता
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता
Sad Love Quotes in Hindi for Boyfriend
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन और ये रात,
गुजर तो जाते हैं मगर गुजारे नहीं जाते
आता नहीं है जीना उस नादान के बगैर,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा,
उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं
अजीब सी वेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता
एक रात क्या गुजरी तेरी तन्हाई में
गुजर गयी हजारों बारिशें आँखों से
छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते है
हमने कब कहा के
कीमत समझो तुम हमारी
गर हमे बिकना ही होता
तो आज यूँ अकेले न होते
sad line for love in hindi
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
काफिला साथ और सफ़र तन्हा
अपने साए से चोंक जाते हैं,
उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तु
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम
यूँ भी हुआ रात को जब सब सो गए
तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए
जब जब याद करोगी अपनी तन्हाईयो को
एक जलता चराग सा नज़र आऊगा मैं
राह से रहगुज़र बन के भी गुजर जाओगी,
एक मिल का पत्थर सा खड़ा नज़र आऊगा मैं
बिछड़ के भी वो रोज
मिलता है मुझे ख्वाबों में
अगर ये नींद न होती तो,
कब के मर गए होते
emosnal love shayari
मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है
जब पीछे पलट के देखी तो पता चला
बाकी सब निकल लिए वक़्त की रफ्तार से
मैं ही अकेले खड़ा हूं तेरे यादों के साथ
तन्हाई की आग में कहीं जल ही न जाऊँ के अब तो कोई मेरे आशियाने को बचाले
कितने तोहफ देती है ये मोहब्बत भी
रुसवाई अलग, जुदाई अलग, तन्हाई अलग
तू अहसान कर फिर जता दे और बड़ा बन जा
मै बेकार था मुझे बेकार ही रहने दे जा तू खुदा बन जा
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा
जख्म दे कर ना पूछ करो,
दर्द की शिस्त,
दर्द तो दर्द होता हैं
थोड़ा क्या, ज्यादा क्या
sad line for love in hindi
रिश्तों के दलदल से कैसे निकलेंगे, जब हर साज़िश के पीछे आपके अपने निकलेंगे
तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे,
तुझपे गुज़रे न क़यामत शब-ए-तन्हाई की
कहा था उन्होंने कि तुम अलग हो सबसे, हमें तो लगा था सिर्फ कहा है 🤨पर उन्होंने तो कर भी दिया
उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया,
याद में उनकी जब तड़पना छोड़ दिया
वो रोये बहुत आकर फिर हमारे पास,
जब हमारे दिल ने धडकना छोड़ दिया
लाज़िम नहीं कि उसको भी मेरा ख्याल हो ! मेरा जो हाल है वही उसका भी वही हो
बेपनाह मोहब्बत की सज़ा पाए बैठे हैं, हासिल कुछ ना हुआ, सबकुछ लुटाये बैठे हैं
चंद लम्हों के लिए एक मुलाक़ात रही,
फिर ना वो तू, ना वो मैं, ना वो रात रही
सच ही कहा था किसी ने कि अकेले रहना सीख लो ,
मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो साथ तो छोड़ ही देती है
लाज़िम नहीं कि उसको भी मेरा ख्याल हो
मेरा जो हाल है वही उसका भी वही हो
बीते हुए कुछ दिन ऐसे हैं,
तन्हाई जिन्हें दोहराती है
रो रो के गुजरती हैं रातें,
आँखों में सहर हो जाती है
दोस्तों में आशा करता हु की आपको हमारा ये Sad line for love in hindi पर शायरी जरूर पसंद आयी होगी.