Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend | इमोशनल दर्द भरी शायरी

आज आपको Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend के बारे में और उसी के साथ इमोशनल दर्द भरी शायरी के बारे में शायरी मिलेगी. में उम्मीद करता हु की आपको ये Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend पसंद आएगा.

अगर आपको हमारा ये Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend पसंद आए तो हमारे दुसरे sad shayari in hindi text वाले आर्टिकल को भी एक बार जरूर पढ़े.

Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend

Miss-u-Shayari-in-Hindi-for-Girlfriend

जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है

Heart Touching Miss U Sms in Hindi

Miss-u-Shayari-in-Hindi-for-Girlfriend

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो

इमोशनल दर्द भरी शायरी

Miss-u-Shayari-in-Hindi-for-Girlfriend

इंतज़ार तेरा छु कर रूह को जब जब गुजरा है
हर पन्ना ज़िंदगी का, टूटे पत्ते की तरह बिखरा है

सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले लेकिन
याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है

जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी बना दिया
गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी

Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend

Miss-u-Shayari-in-Hindi-for-Girlfriend

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं

मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद
लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया

Miss u Sms in Hindi For Girlfriend

जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं
जो कहते है हम आप ही के हैं
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं

परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है
अपना कहकर पराया कर जाते है
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं
मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है

हर ऱोज हर वक़्त हर पल बस तेरा ही तेरा ख्याल
ना जाने मेरे कौनसे कर्ज की किश्त हो तुम

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई

Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend

Miss-u-Shayari-in-Hindi-for-Girlfriend

तेरा साथ छूटा है सँभलने में वक्त तो लगेगा
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं जो एक पल में हो जाये

हमने मुहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डाला
होश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नही होता

यू ना कहो के ये किस्मत की बात है
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है

इस दिल की दास्तां भी बडी अजीब होती है
बडा मुस्किल से इसे खुशी नसीब होती है
किसी के पास आने पर खुशी हो न हो
पर दुर जाने पर बडी तकलीफ होती है

ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा

Miss u Sms in Hindi For Girlfriend

आपकी चाहत हमारी कहानी है,
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है,
हमारी मौत का तो पता नहीं,
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है

उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है.

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे,
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर,
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे

Miss you Quotes in Hindi English

कुछ ऎसी फितरत रही अपनी ,
प्यार में जीने की आदत ना रही,
जिन्हें चाहा वो मिल ना सके,
जो मिले उनसे मोहब्बत न हुई.

नाजुक सी चोट से दिल न टूटे ,
छोटी छोटी बात पर आप न रूठे,
थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना हमारे रिश्ते की ये डोर कभी ना टूटे.

जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ़्ज़ों में बयां नहीं होते,
एक हसरत थी आपको मनाने की पर,
आप इतने अच्छे हैं की कभी खफा नहीं होते.

समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोरने के लिए मशहूर थे.

जब तनहाई में आपकी याद आती है,
होठों पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्यों कि आज भी हमारी हर खुशी,
आपकी खुशी के बाद आती है.

Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend

सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दुरी न होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरे,
तुम्हे चोट पोहचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नहीं होती.

आप होते जो मेरे साथ तो कैसा होता,
बात बन जाती अगर बात तो कैसा होता,
सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब,
आप करते जो सवालात तो कैसा होता.

काश की खुशियो की दुकान होती,
उनमे हमारी थोरी पहचान होती,
सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामन मे चाहे,
उनकी कीमत हमारी जान क्यो न होती.

तनहा से हो गए हैं आजकल सितारे,
मौसम है की बदलता ही नहीं,
चकोर बैठे कबसे राह तकते,
ये चाँद है कि निकलता ही नहीं.

इमोशनल दर्द भरी शायरी

फूल खिलते हैं, बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होंठों से नहीं कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है.

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.

कसूर ना उनका था ना हमारा,
हम दोनों ही रिश्तो की रस्मे निभाते रहे,
वो दोस्ती का एहसास जताते रहे,
हम मोहब्बत को दिल में छुपाते रहे.

लबो की ख़ामोशी आवाज बन जाती है,
दिल की धड़कन किसी गीत का साज बन जाती है,
यूँ तो मिलते हैं हर किसी से,
ख़ास तो वो है जिसकी मुलाक़ात याद बन जाती है

में उम्मीद करता हु की आपको ये Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend , इमोशनल दर्द भरी शायरी वाली शायरी पसंद आई होगी.

Leave a Comment