61+ Facebook akelapan shayari,status,quotes in hindi

दोस्तों आज में आपको facebook akelapan shayari के बारे में बताऊंगा। में आशा करता हु की आपको ये facebook akelapan shayari जरूर पसंद आएगा। अगर आपको ये facebook akelapan shayari पसंद आए तो आप एक बार Emotional broken heart shayari इसे जरूर पढ़े।

Facebook akelapan shayari

दुनिया आज भी मेरी दीवानी है
और एक हम है कि
उनके इंतज़ार में तन्हा बैठे रहते है।

अकेला छोड़ ही रही हो तो
पहले इसकी वजह तो बता दो।

facebook-akelapan-shayari-status-quotes

एक चाहत होती है,
जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि..
ऊपर अकेले ही जाना है

महफ़िल से दूर
मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए
हर मेला हो गया।

Facebook akelapan quotes

एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।

facebook-akelapan-shayari-status-quotes

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है।

facebook-akelapan-shayari-status-quotes

सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हूं आज भी
वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा है

ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की

facebook-akelapan-shayari-status-quotes

मत तोल मोहब्बत मेरी अपनी दिल्लगी से
चाहत देखकर मेरी अक्सर तराज़ू टूट जाते हैं

याद आ जाये तो बता देना
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं

Facebook akelapan status

facebook-akelapan-shayari-status-quotes

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम..

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।

ये इश्क- प्यार -मोहब्बत शौक अमीरों के हैं साहब,
हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हैं इनके.

Facebook akelapan shayari

अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं.

बहुत ज्यादा तड़पाती हैं तुम्हारी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती हैं,
उठ जाऊ तो रुला देती हैं

ये ठीक है मरता नहीं कोई जुदाई में,
खुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे।

तन्हाई की आग में कहीं जल ही न जाऊँ
के अब तो कोई मेरे आशियाने को बचाले

मैं तन्हाई को तन्हाई में तनहा कैसे छोड़ दूँ !
इस तन्हाई ने तन्हाई में तनहा मेरा साथ दिया है !!

facebook-akelapan-shayari-status-quotes

प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे है,
हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में,
ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं

Facebook akelapan shayari image

तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे,
तुझपे गुजरे न क़यामत शब-ए-तन्हाई की

रोते हैं तन्हा देख कर मुझको वो रास्ते,
जिन पे तेरे बगैर मैं गुजरा कभी न था

facebook-akelapan-shayari-status-quotes

ज़िन्दगी के ज़हर को यूँ पी रहे हैं,
तेरे प्यार के बिना यूँ ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।

facebook-akelapan-shayari-status-quotes

ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की ,
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें

तन्हाई की आग में कहीं जल ही न जाऊँ ,
के अब तो कोई मेरे आशियाने को बचाले

Facebook akelapan shayari photo

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं

अपनी सूरत पे लगता रहा मै इश्तेहार ए जख्म,
जिसको पड़ के चाँद जलता रहा रात भर तन्हा

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब ,
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है

एक चाहत होती है ,
जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि..
ऊपर अकेले ही जाना है

नज़दीकियों से इंकार जब से हम करने लगें ,
रफ्ता-रफ्ता प्यार ख़ुद से हम करने लगे

Facebook akelapan shayari

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है …
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है

अकेला छोड़ ही रही हो तो ,
पहले इसकी वजह तो बता दो

वो न ही मिलती तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई

ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं

तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं

तनहाई में अकसर, मैं ख़ुद को भूल जाता हूं
बेबसी के आलम में, तेरे नगमे गुनगुनाता हूं

स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे ” माँ “
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं

आँखों ने ज़र्रे ज़र्रे पर सजदे लुटाये हैं,
न जाने जा छुपा है मेरा पर्दा-नसीन कहाँ

Facebook akelapan quote

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं

ऐ मौत आ कर हमको खामोश तो कर गयी तू,
मगर सदियों दिलों के अंदर हम गूंजते रहेंगे

भरोसा रखना मेरी वफाओं पर,
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं

अपने हिस्से का इश्क़ व आज भी करती हूं उसे ,
पर उसके हिस्से का आज भी नहीं मिलता

मेरे हमदम तेरे आने की आहट अब नहीं मिलती,
मगर नस नस में तू गूंजती रही रात भर तन्हा

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।

उसकी आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियों की आदत सी हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से, बस एक मोहब्बत है
जो इन तन्हाइयों से हो गई है

कोई था ज़िन्दगी से भी बढकर,
वो ही छोड़कर चली गए,
ऐ ज़िन्दगी तुझे भी इजाजत है जा के ऐश कर

Facebook akelapan shayari

सीख कर गयी हैं, वो मोहब्बत मुझसे ..
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी.
वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह,
उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है

सोचते थे की नजर अंदाज़ करेंगे उसे उसी की तरह ,
पर नहीं कर सके वो जुल्म जिसका दर्द सिर्फ हम जानते है

ज़िन्दगी है सफर का सीलसिला ,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया
जिन्हे माँगा था दिन रात दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया

एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी

हम तो जल गए यारों की मोहब्बत में मूम की तरह ,
अगर फिर भी कोई हमें बेवफा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम अपना

जब से देखा है चाँद को तन्हा, तुम से भी कोई शिकायत ना रही

Facebook akelapan status

दिल चाहता है कि आज सारे काम रद्द कर दूं
तुझे इतना सोचूं आज की सारी हद्द पार कर दूं

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का, मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता

मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफ़सोस हो जाये
कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी
के आप हमसे लिपटकर रोये और हम खामोश हो जाये

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था

ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है

तेरे दिल के करीब आना चाहती हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहती हूँ मैं …
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहती हूँ मैं

Facebook akelapan shayari

हँसता हुआ चेहरा तन्हाई में रोता है
दिल कितना भी मजबूर क्यों न हो दर्द तो होता है,
माना की दूर हैं हम आपसे मगर दूरिओं से,
तो रिश्ता और भी मजबूत होता है

तनहा तो सीख लिया हमने
पर खुश न कभी रह पाएंगे
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल
पर तेरी मोहब्बत के बिन न जी पायेंगे

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी मिलने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।

उतना हसीन फिर कोई लम्हा नहीं मिला
तेरे जाने के बाद कोई भी तुझ सा नहीं मिला
सोचा करूं मैं एक दिन खुद से ही गुफ्तगुं ,
लेकिन कभी में खुद को तन्हा नहीं मिला

कुछ इस तरह वो मेरी बातों का जिक्र किया करती है,
सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है

तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये facebook akelapan shayari जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment