आज में आपको Emotional broken heart shayari और उसीके साथ साथ love broken shayari के बारे में भी बताऊंगा. में आशा करता हु की आपको ये Emotional broken heart shayari जरूर पसंद आएगी. अगर आपको ये Emotional broken heart shayari पसंद आए तो आप एक बार इसे जबरदस्त बेवफाई शायरी भी पढ़े.
Emotional broken heart shayari

तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते

हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही.

ये झूठ है के मोहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टुट जाते है मोहब्बत करते-करते

धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर चमकते कांच के टुकड़े हीरा नहीं होते
love broken shayari
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं
चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही
जज्बातों में ढल के यूं, दिल में उतर गया,
बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं
Emotional broken heart shayari
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि
लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से,,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से!
खाली बोतल थी और टुटा हुवा दिल था
पीने का शौक किसे था ,बस भूलना मुस्किल था
महफ़िल में थे हम तनहा तनहा ,
हर सख्श मौजूद वहां, मेरे प्यार का कातिल था
Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend
इस जमाने का रौब हमे क्यों दिखाते हो ,
मैं हु मासूम मुझे इतना क्यों अजमाते हो
जाओ ढूंढो जिसने फरेब किया हो
मुझे क्यों इस नफरत की आग में जलाते हो
अच्छा हुवा वो चली गई ,हर रोज़ उसे मनाता कौन
खामोस था मैं रिश्तो में ,ख़ामोशी समझाता कौन
एक दिल था जो जिंदा था उसकी मोहब्बत में
फिर बेख्याली में आंखे दिखाता कौन
लिखते हैं सदा उन्ही के लिए,
जिन्होंने हमे कभी पढा ही नही।
तुम मूड में नहीं थे तो क्यू बनाया मुझे रब,
मिट्टी दुबारा गुथो और फिर से बनाओ मुझे
2 line broken heart shayari
भूख घूम रही है शहर की हर सड़क पर,
लाल टीशर्ट ज़ोमेटो की पहन कर
लोग बाज़ार मे आके बिक भी गये,
मेरी क़ीमत लगी की लगी रह गयी।
वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,
वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं।
मेरी उदासी मुझसे रोज़ मिलने आती हैं,
मुस्कुराकर हर बार उसे रूखसत कर देता हूँ।
emotional broken heart shayari
सुकून की तलाश में निकले थे हम,
तो दर्द बोला.. औकात भूल गए क्या
अब मै थक गयी हूं,
हवा से कह दो बुझा दे मुझे
कोई उसे बता दे कितना बिखरा –बिखरा हुवा हु मैं
उसे खोने के बाद खोने के डर से किस तरह उभरा हुवा हु मैं
मैं बस देखता रहा और वो दिल तोड़ गया
न मुझमे जीने की जिंदगी बची और चलने को जमीं
कुछ इस तरह वो हमराही बीच राह में मुह मोड़ गया
लिख लिख कर ख़त जलाते रहे
रो रो कर तुम्हे मिटाते रहे
मुमकिन नही था तेरा आखिरी ख़त जलाना
इसलिए आईने से नज़रे चुराते रहे
मुझे लिखने का शौक नहीं था
ये शब्द ही मेरे गमो का ठीकाना था
कलम तो उठाई थी मैंने महबूब की याद में
आज सारा सहर मेरे गम का दीवाना था
love broken shayari
उसके हाथो में मेहँदी थी ,आँखों में काजल था
माथे पर बिंदी थी ,पैरो में पायल था
हर कोई खुश था उस मफिल में
बस मैं ही था जो आंसूवो का बादल था
मुझे ये सावन रास नही आता
हर बूंद मुझे तडपाती है
जब जब गुजरता हु मैं तेरे सहर से
हर गली तेरी याद दिलाती है
सायद तू जींदा है इन हवाओ में
तेरी खुसबू मेरे कदमो से लिपट जाती है
वो कसमे वो वादे मोहब्बत तो बस एक फ़साना है
दिल खेल कर तोड़ देते है लोग ,हमसे आगे ये ज़माना है
मैं न कहूँगा दांस्ता अपनी
फिर कहोगे सुनी नहीं जाती
जो दिखता हो! वही सच हो जरूरी नहीं हैं,
कभी कभी शांत चेहरे के पीछे, दर्द भी छुपा होता हैं।
emotional broken heart shayari
हमने ख़ामोशी के लिफाफे में भेजे थे दिले जजबात,
वे करते रहे किसी और से अपने दिल की बात।
उस रिश्ते को भी निभाया हमने,
जिसमें ना मिलना पहली शर्त थी।
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह
हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो
अपनों के दिये गम
कह भी नहीं पाते
सह भी नहीं पाते
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर,
यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई!
क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए।
जब मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुयी
अजीब शख्स है किसी को पुकारता भी नहीं!
मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो।
4 line Broken Heart Shayari
दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था..
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था..
लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम..
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था।
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं।
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई!
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।
औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके,
कम्बख़्त इश्क में क्या गिरे, मुफ्त में नीलाम हो गये
बाज़ी-ए-मुहब्बत में हमारी बदकिमारी तो देखो,
चारों इक्के थे हाथ में, और इक बेग़म से हार गये!
emotional broken heart shayari
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है। ?
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो। ?
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो कौन सी नई बात होगी। ?
बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से।
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती
में उम्मीद करता हु की आपको ये Emotional broken heart shayari जरूर पसंद आया होगा.