51 Dil todne wali shayari | भरोसा तोड़ने वाली शायरी

दोस्तों आज में आपको Dil todne wali shayari के बारे में कहूँगा | में आशा करता हु की आपको ये Dil todne wali shayari जरूर पसंद आएगी | अगर आपको ये Dil todne wali shayari पसंद आए तो आप एक बार Facebook sad shayari इसे जरूर पढ़े |

Dil todne wali shayari

dil-todne-wali-shayari

लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,
बदल ही जाते हैं
आखिर बदल जाने वाले

सूखे पत्तों की तरह बिखरे हैं हम तो
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ
जलाने के लिए

चाह कर भी पूछ नहीं सकते
हाल उनका
डर है कहीं कह ना दे कि
ये हक तुम्हें किसने दिया

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे
सच मनो
टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत

चुप चाप सहती खामोशियो की
क्या खता थी
मंजिल पे पहुच कर दूर जाने की
क्या वजह थी

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

अब तुम ही कहो
तुम से क्या गिला करू
सोचता हूँ जस्बातो को दूर रख के
मिला करू

बहुत आसान है इश्क़ में हार के
खुदखुशी कर लेना
कितना मुश्किल है जीना,
ये हमसे पूछ लेना

dil-todne-wali-shayari

हमारे बगैर भी आबाद हैं
उनकी महफ़िलें
हम नादान समझते थे की
ये रौनकें हमसे हैं

दिल जलाओ या दीये
आँखों के दरवाज़े पर,
वक़्त से पहले तो आते नहीं आने वाले

Dil todne wali shayari

माना की हम गलत थे
जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोओगे तुम भी
ऐसे वफ़ा की तलाश में

dil-todne-wali-shayari

मै क्यों करो मोहब्बत किसी से
मै तो गरीब हूँ
लोग बिकते है और खरीदना
मेरे बस की बात नही

अगर किसी से
मोहब्बत बेहिसाब हो जाए,
तो समझ जाना
वो नसीब में नहीं है तुम्हारे

ये मत सोचना कि खुदा से भी
छुपा लोगे असलियत तुम,
वहा सबका लेखा जोखा होता है

दिल तोड़ने वाली फोटो

dil-todne-wali-shayari

लगा कुछ घुटन सी
महसूस होती होगी उसे,
थोड़ी ढील क्या दिया
उसने आसमान ही बदल दिया

कोई और गुनाह करवा दे
मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना
अब मेरे बस की बात नहीं

अफसोस ना कर
वो था ही नहीं तेरे लिए,
अगर था तो बस एक “सबक”

dil-todne-wali-shayari

तेरे बगैर किसी और को
देखा नहीं मैंने
सूख गया तेरा गुलाब
मगर फैंका नहीं मैंने

Dil todne wali shayari

फरक तो उन्हें पड़ता है
जिनके पास एक हो
उन्हें क्या फरक पड़ता है
जिनके पास हज़ारो हो

इतना भी मत बदल जाना की
तेरे अपने भी तुझे छोड़ दे

मुझे मुरदा समझ कर रो ले
अब अगर मै ज़िंदा हूँ
तो तेरे लिए नहीं हूँ

अफवाह थी कि
मेरी तबीयत खराब है,
लोगों ने पूछ पूछकर
बीमार कर दिया

दूरियां जब बढ़ी तो
गलतफहमियां भी बढ़ी,
फ़िर तो उन्होने वो भी सुना
जो मैने कहा ही नहीं

दिल को चुभ जाने वाली शायरी

टूटे हुए सपने से खुली,
आज सुबह फिर आँख
सपना आज फिर चुभेगा दिन भर

ऐ खुदा
तुझसे एक सवाल है मेरा
उसके चेहरे क्यूँ नहीं बदलते ??
जो इंसान ”बदल” जाते है

इश्क करते है तुमसे इसलिए
खामोश है अब तक
खुदा न करे मेरे लब खुले और
तुम बर्बाद हो जाओ

राज ज़ाहिर ना होने दो तो
एक बात कहूँ
मैं धीरे- धीरे तेरे बिन मर जाऊँगा

जरूरत थी तो पास था,
अब जब मुझे जरूरत है,
ना जाने कहां गुम है

Dil todne wali shayari

तुम्हारा सिर्फ हवाओं पे शक़
गया होगा,
चिराग़ खुद भी तो जल-जल के
थक गया होगा

एक तेरी खुशी के खातिर
मैंने खुद को बहुत रुलाया है
हमदर्द।

कोशिश के बाद भी जो
पूरी ना हो सकी
तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मैं हैं

कितनी ज़ल्दी
दूर चले जाते है वो लोग
जिन्हें हम ज़िन्दगी समझ कर
खोना नही चाहते

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

अपनी हालात का
ख़ुद अहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है कि
परेशान हूं मैं।

काँच जैसे होते है
हम जैसे तनहा लोग
कभी टूट जाते है
कभी तोड़ दिए जाते है

माना की हम गलत थे
जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोओगे तुम भी
ऐसे वफ़ा की तलाश में

नाराज़ क्यों होते हो?
चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से,
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के
टुकड़े तो उठा लेने दो।

Dil todne wali shayari

इश्क़ था इसीलिए खोने से डरते थे,
बस आदत होती तो छूट ही जाती,
खामखां इतने उलझे ना होते।

चैन से रहने का हमको यूं
मशवरा मत दीजिये
अब मज़ा देने लगी हैं
ज़िंदगी की मुश्किलें

कल भी मुसाफिर था,
आज भी मुसाफिर हूं,
कल अपनी की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूं

कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के
हाथों की लकीरों पर
जिसने तुझे माँगा भी नहीं और
तुझे अपना बना लिया

ज़नाज़ा इसलिए भारी था
उस गरीब का
वो अपने सारे अरमान साथ लेकर गया था

दिल दुखाने वाली शायरी इमेज

मेरी कोशिश हमेशा से ही
नाकाम रही
पहले तुझे पाने की
अब तुझे भुलाने की

काश चाहने वाले
हमेशा चाहने वाले ही रहते
पर लोग अक्सर बदल जाते है
मोहब्बत हो जाने के बाद

एक मैं हूँ,
किया ना कभी सवाल कोई,
एक तुम हो,
जिसका कोई नहीं जवाब

ए दिल चल एक सौदा करते हैं,
तू मेरे लिए धड़कना छोड़ दे,
मैं उसके लिए तड़पना छोड़ दूँ

हमने तो एक ही शख्स पर
चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है
मालूम नहीं

इतनी सी बात थी
जो समन्दर को खल गई
का़ग़ज़ की नाव कैसे भँवर से निकल गई

Dil todne wali shayari

उनके हाथ पकड़ने की मजबूती
जब ढीली हुई तो एहसास हुआ
शायद ये वही जगह है
जहां रास्ते बदलने है

शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का
ज़रिया है साहब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से
महबूब नहीं लौटा करते।

कितना नादान है ये दिल
कैसे समझाऊँ की,
जिसे तू खोना नही चाहता हैं,
वो तेरा होना नही चाहता है।

इक टूटी सी ज़िन्दगी को
समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही
बिखेरे बैठेंगे हम।

दिल को चुभ जाने वाली शायरी

एहसान किसी का वो रखते नहीं
मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा,
मेरे जख्मों पर लगा दिया।

सौख से तोड़ो दिल मेरा,
मुझे क्या परवाह?
तुम्ही रहते हो इसमें,
अपना ही घर उजाड़ोगे

वो अलविदा की रस्म भी
अजीब थी
उसका पत्थर सा चेहरा
कभी भूलता नहीं

नींद आ जाए तो सो जाया करो,
यूँ रातों को जागने से
मेहबूब लौटा नहीं करते।

Dil todne wali shayari

कोई अपना नहीं होता
अपना कहने से,
किसी को फर्क नहीं पड़ता
किसी के रोने से ।

रिश्ते उन्ही से बनाओ
जो निभाने की औकात रखते हो,
बाकी हरेक दिल
काबिल-ऐ-वफा नही होता

हाल तो यूं कुछ कह नहीं सकते,
मोहब्बत हमने ही की थी
और भुगत भी हम ही रहे है।

जी भर के ज़ुल्म कर लो ,
क्या पता मेरे जैसा फिर
कोई बेजुबान मिले या न मिले

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

इश्क़ में ज्यादा उम्मीदें ना रख,
कई सपने टूटते देखे है मैंने।

वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ो से जब
दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता हैं…!!!

दिन कुछ ऐसे गुजरता है कई,
जैसे अहसान करता है कोई

मैं खुद कभी बेचा करता था,
दर्दे दिल की दवा,
आज वक़्त ने मुझे
अपनी ही दुकान पर ले आया

क्यों रोते हो उसके लिए
जो तुम्हारा प्यार नहीं समझ सकता,
दर्द क्या खाक समझेगा?

दिल को चुभ जाने वाली शायरी

तोड़ा कुछ इस अदा से
ताल्लुक उसने ग़ालिब,
के सारी उम्र अपना क़सूर
ढूँढ़ते रह गए।

भला जखम खोलकर
मैं दिखाऊं क्यों
उदास हूँ तो हूँ
तुम्हें बताऊँ क्यों

खाएं हैं लाखों धोखे..
एक और सह लेंगे..
तू ले जा अपनी डोली
हम अपने जनाजे को बारात कह लेंगे

अगर माँगते हम से जान
हम वो भी दे देते
मगर उनके
इरादे कुछ और ही थे

Dil todne wali shayari

उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली…!!!

हर ख़ुशी मेरी हराम है
ये ज़िन्दगी दर्द भरी शाम है
खुशियो से क्या मेरा वास्ता
ये ज़िन्दगी बस यु ही तमाशा है

कोशिश बहुत की
राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो,
मुमकिन कहाँ था की
आग लगे और धुँआ न हो

तुमको बहार समझ कर,
जीना चाहता था उम्र भर,
भूल गया था की
मौसम तो बदल जाते हैं।

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

न जाने क्या कमी है मुझमे
और न जाने क्या खूबी है उसमे
वो मुझे याद नहीं करती
और मैं उसे भुला नहीं पाता

एक सुकून की तलाश मे जाने
कितनी बेचैनियां पाल ली
और लोग कहते है हम बडे हो गए
हमने जिंदगी संभाल ली

कशिश होती है कुछ फूलों में
पर ख़ुशबू नहीं होती,
ये अच्छी सूरतों वाले सभी
अच्छे नहीं होते

मेरे चुप रहने से
नाराज़ ना हुआ करो
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा
ख़ामोश हुआ करते है

तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये Dil todne wali shayari जरूर पसंद आयी होगी |

Leave a Comment