दोस्तों आज में आपको Breakup emotional sad shayari के बारे में कहूँगा | में आशा करता हु की आपको ये Breakup emotional sad shayari जरूर पसंद आएगी | अगर आपको ये Breakup emotional sad shayari पसंद आए तो आप एक बार Dil todne wali shayari इसे जरूर पढ़े |
Breakup emotional sad shayari

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी
कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…
शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं..
अब न करेंगे,
तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर,
माफ करना यार..
अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ
और खामोश हूँ..
Udas shayari in hindi

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह..

तेरी एक झलक पाने के लिए,
तरश जाता हैं मेरा दिल,
खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं..
जो सबको संभालने की कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं
जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया..

हमने सोचा था,
बताएंगे दिल का दर्द तुझको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा,
खामोश क्यों हो तुम…
Breakup emotional sad shayari
रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने
कुछ कहना न दिया…
ऐसे तो हर कोई
प्यार प्यार कहता रहता हैं,
मगर एक सच्चे प्यार की कीमत वही जानता हैं,
जिसने प्यार तो किया हैं,
मगर उसे उसका प्यार मिला ही नहीं..
न अपने साथ हूँ,
ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से,
बस युही उदास हूँ।
आदत बना ली मैंने खुद को
तकलीफ देने की
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे
तो ज्यादा तकलीफ न हो…
Udas shayari in hindi
ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…
छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना,
जिससे जितनी मोहब्बत की,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..
लोग कहते हैं दुख बुरा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं रुलाकर चला जाता हैं,
हम कहते हैं दुख अच्छा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं,
अपनो का पता चल जाता हैं..
हम दोनों धोखा खा गए हैं,
मैंने तुम्हें औरों से अलग समझा,
और तुमने मुझें औरों जैसा समझा…
Breakup emotional sad shayari
आज उसने एक और दर्द दिया हैं,
तो मुझे याद आया,
मैंने ही तो दुवाओ में,
उसके सारे गम मांगे थे..

एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से
बात करते हैं और
एक हम हैं जो उनकी
मर्ज़ी का इंतज़ार करता हैं..
कभी कभी अपनो से ऐसा,
दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं,
मगर रोया नहीं जाता हैं..
मौत का पता नहीं,
इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो,
और हम न रहे..
Udas shayari in hindi
जब भी उदास हो जाओ,
तो रो दिया करो,
चेहरे पढ़ना अब भूल गए हैं लोग..
दिल से हमे पुकारा न करो,
यू आँखों से इशारा न किया करो,8
तुमसे दूर हैं मजबूरी हैं हमारी,
तन्हाई में युही तड़पाया न करो मुझें…
वो दिन नही वो रात नहीं,
वो पहले जैसे जज्बात नहीं,
होने को तो हो जाती हैं बात उनसे,
मगर बातों में भी पहले जैसे बात नहीं…
जानते हो मुहब्बत किसे कहते है..?
किसी को सोचना,
फ़िर मुस्कुराना और
आँसू बहाते हुए सो जाना…!!
Breakup emotional sad shayari
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुझे पाने की
अब तुझे भुलाने की
मुस्कुरा देता हूँ अक्सर
देखकर पुराने Message तेरे,
तू झूठ भी
कितनी सच्चाई से लिखती थी..!
ठुकराया हमने भी बहुतों को है
तेरी खातिर
तुझसे फासला भी शायद,
उन की बद-दुआओं का असर है…!
रिश्ता नहीं रखना तो
हम पर नजर क्यों रखते हो,
जिन्दा है या मर गये तुम
ये खबर क्यों रखते हो
Breakup emotional sad shayari
कितना मुश्किल है
मनाना उस शख्स को
जो रूठा भी ना हो और बात
भी ना करे
मै खुश हू कि उसकी नफ़रत का
अकेला वारिस हू,
वरना मोहब्बत तो उसे
कई लोगो से है
चाहता था मै भी तुम्हे
दिल की बात सुनाना,
पर तुमने कहा आता नहीं
मुझे रूठे को मनाना
कहाँ ढूंढेंगे इस बस्ती में मेरे कातिल को,
एक काम कीजिए,
ये इल्जाम भी मेरे ही सर डाल दीजिए
Udas shayari in hindi
एक सवेरा था,
जब हंस कर उठते थे हम,
आज कई बार बिना मुस्कुराये ही
शाम हो जाती हैं !! 😢
अजीब शक्श था वो
जिंदगी बदल कर,
खुद भी बदल गया
आज कल सब कहते हैं,
मैं बुझा-बुझा सा रहता हूँ;
अगर जलता रहता तो
कब का खाक हो जाता
बेशक ही वो शतरंज में
माहिर रहे होंगे..
क्योंकि उनकी चाल पर
हजारो फ़िदा है..!
Breakup emotional sad shayari
तुम नफरत का धरना
कयामत तक जारी रखो,
मैं प्यार का इस्तीफा
जिंदगी भर नहीं दूंगा..!!
बहुत शौक से उतरे थे
इश्क के समुन्दर में..!!
एक ही लहर ने ऐसा डुबोया कि
आज तक किनारा ना मिला!!
ऐसा नही है मेरे दिल में
तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही
तेरे नाम की लकीर नही है।
रोज़ रोते हुए कहती है
ये ज़िंदगी मुझसे
सिर्फ एक शख्स कि खातिर
मुझे बर्बाद मत कर
Udas shayari in hindi
क्या लिखूँ दिल की हकीकत
आरज़ू बेहोश है
ख़त पर हैं आँसू गिरे
और कलम खामोश है!
आदत बदल सी गई है
वक्त काटने की
हिम्मत ही नहीं होती
अपना दर्द बांटने की…!!!
सिमट गया मेरा प्यार भी
चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है
पर तुमसे नहीं
Breakup emotional sad shayari
अगर हो इजाज़त तो
तुमसे एक बात पूछ लू !
वो जो इश्क हमसे सीखा था,
अब किससे करते हो..?
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तुम अभी जानते नहीं…!!!
खुशी देने वाले अपने तो होते ही है
पर गम देने वाले भी अजनबी नही होते
उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं
रिश्तों के कुछ लिहाजदारी में
रुह यू अजर-अमर हो गए
इंतज़ार था जिनके लौट आने की
वो आये, जब आंसू पत्थर हो गए…!!!
तुम्हारा सिर्फ हवाओं पे
शक़ गया होगा,
चिराग़ खुद भी तो जल-जल के
थक गया होगा।
कौन याद करता हैं गुजरे हुए वक़्त को,
लोग तो दो दिन में नाम तक भूल जाते हैं।
जब अपनो ने ही मुँह मोर लिया,
तो पराए लोगों के लफ़्ज़ों से क्या फर्क पड़ता हैं…
Udas shayari in hindi
बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..
हो सके तो दोस्ती कर लेना,
पर दिल किसी से कभी न लगाना..
आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए,
कल तुम तरसोगे हमारे लिए…
तू तो मेरी जान थी,
पर क्यों तेरी यादे,
मेरी जान ले रही हैं…
किसी ने खूब कहा हैं,
मोहब्बत नहीं जनाब,
यादे रुलाती हैं..
कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!
Breakup emotional sad shayari
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती
किसी ने धूल क्या झोंकी
आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है
तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का
कुछ तो लिहाज़ कर
अपने किए वादों का
कुछ ऐसे हादसे भी
ज़िन्दगी में होते है
इन्सान बच तो जाता है
पर जिंदा नही रहता
बहुत अन्दर तक
तबाही मचाता है वो आंसू
जो आँखों से बह नहीं पाता
अब कोई मुझको
दिलाये न मोहब्बत का यक़ीन
जो मुझे भूल न सकते थे
वही भूल गए
Udas shayari in hindi
वो सब इल्जाम मेरे नाम करके,
बिछड़ने की बहाना चाहते हैं !!
कहता था तू न मिला तो मर जाऊंगा,
वो आज भी ज़िंदा है !
यही बात किसी और को कहने के लिए
वक़्त तेज़ी से बदल गया
और तुम वक़्त से भी तेज़ निकले
कितने अजीब हैं ये ज़माने के लोग
खिलौना छोड़ कर
जज़्बातों से खेलते हैं
तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये Breakup emotional sad shayari जरूर पसंद आयी होगी |