आज में आपको बेवफा स्टेटस के बारे में और उसी के साथ साथ Very sad bewafa shayari in hindi के बारे में भी कुछ शायरी कहूँगा. में आशा करता हु की आपको ये बेवफा स्टेटस के बारे में ये शायरी पसंद आएगी. अगर आपको ये बेवफा स्टेटस इमेज पसंद आए तो आप एक बार ये दर्द शायरी लव भी एक बार जरूर पढना में उम्मीद करता हु की आपको वो पसंद आएगा.
बेवफा स्टेटस

झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ छीन लेती है
मैंने तो मोहब्बत करके ग़म का खजाना पा लिया

बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ

क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को
कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं

चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिए
वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी
Very sad bewafa shayari in hindi

होश मुझे भी आ ही जाएगा मगर
पहले दिल तेरी यादो से रिहा तो हो
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है
बेवफा लोगो को हम से बेहतर कोण जानेगा
हम तो जले हुए कागज़ों से भी अलफ़ाज़ पढ़ लिया करते है
मयखाने में कैसे बुझती प्यास मेरी
इन् होठों को तलब तो तेरे होठों की थी

ना कर जिद अपनी हद में रह दिल
वो बड़े लोग है अपनी मर्जी से याद करते है
प्यार वहां सबसे ज्यादा मौजूद होता है
जहां इसकी इतनी जरुरत नहीं होती
बेवफा स्टेटस इमेज
मोहब्बत इंसान को इतना कुछ सीखा देती है
जो वो पूरी ज़िन्दगी में नही सीख पाता
फिर ग़लतफैमियो में डाल दिया,
जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था
ऊपर वाला भी आशिक है अपना
किसी और का होनें नहीं देता मुझे
मुझसा ही आलसी मेरा खुदा है,
ना मै कुछ मांगता हूँ, ना वो कुछ देता है
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर देती है
भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन
काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा
सुलाके सबको गहरी नींद में
फिर अकेला क्युं अंधेरा जागता है
सबब तलाश करो, अपने हार जाने का
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा
इतना कीमती न कर तू खुद को
अक्सर लोग मँहगी चीजों को देखकर छोड़ देते हैं
सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla Glass लगवा लूँ,
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा, दिल नहीं
अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते
तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती
कभी कभी तो हम अपने साय से भी डर जाते है,
क्योंकि जिंदगी ने हमे बहुत तन्हाइयां दी हैं
हमे कहानी नही हमे हकीकत चाहिये,
हमे जिंदगी नही हमे सिर्फ तू चाहिये
जब इंसान अंदर से बिलकुल टूट कर बिखर जाता है
तो वह बिलकुल खामोश हो जाता है
बेवफा स्टेटस
तुम कभी खुद को माफ़ नही कर पाओगे
जब जिन्दगी में हमारी कमी पाओगे
इस जमाने में भले ही हर मोके का फायदा उठाना
लेकिन कभी किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना
जब आपने हमे लाखो में पाया है, तो हम भी वादा करते है
आपको करोड़ों में खोने नहीं देंग
कुछ रिश्ते कितने अजीब है
जो तोड़े भी नही जाते और जोड़े भी नही जाते
इंसान के कपड़े ही नही,
इंसान की सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए
अफ़सोस तो हमे इस बात का है,
हमारा न होना उन्हें बिल्कुल नही चुभता है
Very sad bewafa shayari in hindi
हर बात में मुस्कुराना ही सही है
क्योंकि अब हर किसी को गोली भी तो नही मार सकते है
मस्त रहता हूं अपनी मस्ती में,
जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं
अरे तू जितनी English बोलती है,
उससे ज्यादा तो English हम पी जाते है पगली
प्यार हे तो ठीक है, अगर Attitude है
तो Baby तु अपने घर मे ही ठीक है
बहुत उदास बैठे हो
कहो तो दिल दूं खेलने के लिए
सब कुछ पा लिया मैंने,
पर वो तेरे मेंहदी लगे हाथ मेरे ना हो सके
अब तो डरने लगा हुँ मैं,
जब कोई कहता हैं की मेरा विश्वास तो करो
बेवफा स्टेटस
मैने कभी झूठ बोलना सीखा नही,
इसलिए तो कई लोग मूजसे नफरत करते है
सुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत क़र्ज़ ली थी जिससे
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न हो
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु
पथ्थर समझ के हमें मत ठुकराओ,
कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं
एहसान नहीं है जिन्दगी तेरा मुझ पर
मैंने हर सांस की यहाँ कीमत दी है
बेवफाई शायरी फोटो
जब हाथ आसमां तक नहीं पहुँचते
मैं पैर बुज़ुर्गों के छुं लेता हूं
मैंने कहा आज झूठ का दिन हैं
वो मुस्करा के बोले, फिर तुम मेरे हो
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे
बुरे वक़्त का लम्हा हूँ,
अंधा, गूंगा, बहरा हूँ
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो मुजसे करलो,
आप की कसम वही दुगुना मीलेगा
जो बात “हम” में थी,
वो बात ना “तुम” में हैं, ना “मुझ” में हैं
वही हुआ न तेरा दिल, भर गया मुझसे,
कहा था न ये मोहब्बत नहीं हैं, जो तुम करती हो
बेवफा स्टेटस डाउनलोड
अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूं,
इसके अलावा कुछ और खास मायने नहीं रखता
खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो
पुरानी शाख से पूछो कि जीना कितना मुश्किल है,
नए पत्ते तो बस अपनी अदाकारी में रहते हैं
लोग तलाशते है कि कोई फिकरमंद हो,
वरना कौन ठीक होता है यूँ हाल पूछने से
क्या जरा-सा भी नहीं पिघलता तेरा दिल,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीद कर लाए हो
में आशा करता हु की आपको ये वाला बेवफा स्टेटस और Very sad bewafa shayari in hindi के पर ये शायरी पसंद आयी होगी.