दर्द शायरी लव दर्द शायरी लव hindi दर्द शायरी लव 2 lines दर्द शायरी लव text इश्क दर्द शायरी इश्क शायरी दर्द भरी इश्क की दर्द भरी शायरी खूब दर्द भरी शायरी
आज में आपको दर्द शायरी लव और उसीके साथ साथ इश्क दर्द शायरी और खूब दर्द भरी शायरी के बारे में भी कहूँगा. में आशा करता हु की आपको दर्द शायरी लव जरूर पसंद आएगी.
अगर आपको ये दर्द शायरी लव पसंद आये तो आप एक बार ये Heart touching breakup quotes in hindi भी पढ़े.
दर्द शायरी लव

हम तो ये सोचते रहे की तेरी कोई मज़बूरी होगी
ये तो सोचा ही नहीं तेरे लिए कोई और ज़रूरी होगी

अब वापस आकर क्या करोगे,
जो था वो था अब कुछ नहीं है,
कहना था कह दिया अब कुछ बाकी नहीं

नाराज़गी होती हो हस्ते
हस्ते मना लेते आपको,
पर आपने तो हमको बड़ी
सफाई से धोखा दे दिया
नादानियाँ झाकती है अभी भी
प्यार हुआ था अभी भी
माना इश्क़ मुक्कमल नही हुआ
में खुद हैरान हूँ मुझे इश्क़ कैसे हुआ
इश्क दर्द शायरी
दिल की बात न करो
अब मोहब्बत की कोई जगह नहीं
एक दिन देखना
ये दिल तुझको
बड़ी आसानी से भूल जायेगा
न जाने मैं बुरा हूँ या नसीब,
जितना भी चहुँ कोई आता नहीं है करीब
मेरा हर उस शख्स ने दिल दुखाया है
जिसपर मुझे नाज़ हुआ करता था

अब उनसे बात नहीं होती
कोई मुलाकात नहीं होती
न जाने क्या हो गया ऐसा
अब वैसी रात नही होती

चाहते इतना थे हम की
वो भी हमारे दर्द बिना कहे जान जाये
पर उनको खुद फुर्सत नहीं थी
हमसे बात करने की
इश्क़ तो बोहोत बार हुआ,
पर गलती ये हुई की
कभी कह नहीं पाया,
जिनसे कहा वो समझ नही पाया
दर्द शायरी लव
हस कर कबूल क्या करली मेने सजाये
ये मेरी बोहोत बड़ी गलती थी
आपने तो दस्तूर ही बना दिया
हमपर इलज़ाम लगाने का
कहा है उसने मुझसे की
दिल की बात न करना,
रखना दिल की बात दिल में ही,
पर टूट कर ना बिखरना
खुवाईश तोह हुमारी भी थी
इश्क में फना होने की
पर खुदा को ये मंज़ूर
न हुआ की हम भी इश्क़ करें
तूने अच्छा किया मुझे गलत समझ कर
मेरे प्यार को यूँ ठुकरा कर
अब सोचता हूँ सही हुआ सुब
मैं भी थक गया हूँ खुदको साबित करके
खूब दर्द भरी शायरी
तू जिसे चाहता है वो तुझे मुबारक
मेरे प्यार को दर्द मुबारक
अब अपना काम करो आप
मुझे आपको भूलने के तरीके न बताओ
उसके गलत होने पर भी मैने चाहा
उसकी लाख गलतियों पर भी मैने चाहा
माफ़ कर दी सारी खता हस्ते हस्ते हमने
यही मेरी लाजवाब गलती थी
मसला ये नहीं की तुम्हे पर्वा नही
दिल को दिल से ख़ुमार नही
दिक्कत तो बस इस बात की है
इसको अभी भी उम्मीद क्यों है
दर्द शायरी लव
आज तुमने एहसास करवा ही दिया
अकेले पन से रिश्ता जुड़वाँ ही दिया
अच्छा हुआ चलो पता तो चला
मैं कुछ नहीं हूँ तुम्हारे लिए
कोई पूछ रहा है, मेरी ज़िन्दगी की कीमत
मुझे तेरे किए हुए झूठे वादे याद आ रहे है
तुम मेरे रहो या नहीं, पर तुम्हारे लिए
मेरी मोहब्बत कभी खत्म नहीं होगी
मैं सोचा करता था, कोई किसी को बदल कर
कैसे बदल सकता है, अब समझ आया जिसे तू बदल गया
मैं आज भी उसके लिए सोता हू
जो मुझे छोड़ के गयी
प्यार तोह बोहोत है
लेकिन उम्मीद रखनी छोड़ दी
इश्क दर्द शायरी
ये तो लोग सच बोलते है, की जो लोग वादा करते है न
निभाने का हमेशा, वही छोड़ कर जाते है
कैसे छोड़ सकते है आपको
आपके बिना एक रात तो गुज़रती नही है
ज़िन्दगी कैसे गुजरेगी
तुम चाय की तरह मोहब्बत तो करके देखो
बिस्कुट की तरह टूट न जाऊ तो केहना
ये शिकायत नहीं, तजुर्बा है क़दर करने वाले को
कभी क़दर मिल ही नहीं सकती, ये तोह पक्का है
कैसा रिश्ता है ये तेरा और मेरा
न कभी तूने मुझे बांधा
और न कभी हम किसी और के हुए
दर्द शायरी लव
मत ढून्ढ हमसे दूर जाने के बहाने
यूँ दर्द से सताने के बहाने
तू प्यार है मेरा
प्यार से बोल दे खुद चले जायेंगे
बोहोत कुछ है कहने को
बोहोत कुछ है सहने को
पर जाने क्यों ऐसा लगता है
अब चुप रहो वही बेहतर है
क़दमों में सारा जहाँ रोक दिया
दिल से दिल भी जोड़ दिया
बस एक ही चीज़ थी जो न कर पाये
तेरी यादो का कोई सौदा न किया
वो न मिला तो क्या हुआ
ये इश्क़ जबरदस्ती नहीं
वो उन्हीं का था यूँही क्या है
ये अब एक तरफा ही सही
खूब दर्द भरी शायरी
बात न कर मुझसे, मत कर इज़हार मुझसे,
हाँ सही समझ रहे हो तुम, मैं नाराज़ हूँ तुमसे
मेरे मुस्कुराने की वजह तुम हो
ज़िन्दगी की वजह तुम हो,
हर पल तुम्हारे साथ चलें है
तो कैसे तुम्हारा ख्याल छोड़ दू
मिला है बिना मांगे वो किसी और को
प्यार नही पर इज़हार और है किसी और को
हाँ हमने इब्बादत तो की थी
पर इब्बादत में भी हमे इंतज़ार मिला
न गिले है न सिक्वे है तुमसे
न इंतज़ार है न ख़ुमार है तुमसे
अब कुछ इस तरह बिगड़ गये है हम
तुम कोन हो हमारे हम जानते ही नहीं
दर्द शायरी लव
वो चाहे किसी का भी हो जाये
चाहे ये आंखे कितनी भी नाम हो जाये
हम कल भी उसके ही थे
और आज भी उसी के है बस
शिकायत करने से चुप रहना बेहतर है
कुछ कहने से न बोलना बेहतर है
जब किसी को फर्क ही नहीं पड़ता
तोह खामोश रहना ही बेहतर है
तुझे चहुँ मैं खुदसे जादा, तू इस लायक ही नहीं है
हर दर्द में मुस्कुरा देंगे हम, ये तेरी ख़ुशी से नही जादा
इश्क़ है तोह शक़ केसा, नहीं है तोह हक़ कैसा
तुम नहीं चाहते तोह कोई न, फिर ये दिखावा केसा
इश्क दर्द शायरी
अब न गिले है तुमसे, न ही सीखे है तुमसे
तुम कोन हो हम नहीं जानते
अब काफी दूरिया है तुमसे
तुम भी जलोगे इश्क़ में, जिस तरह मुझे जलाया है
जो सब किया है ये मेरे साथ, नंबर तुम्हारा भी आना है
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते है
हाँ सही समझ रहे हो आप
दीवाने ही तोह है हम तेरा इंतज़ार किया करते है
तुम्हारे इग्नोर करने से ज़्यादा,
तुम्हारे प्यार करने से ज़्यादा,
तुम्हारा किसी और से प्यार से बात
करना मुझे ज़्यादा तकलीफ़ देता है
जिसके इश्क पर गुरूर था मुझसे, जिसके होने से सुरूर था मुझे
क्या पता क्या वजह हुई है, उसकी बेवफ़ाई ने मारा मुझे
दर्द शायरी लव
बात ये नही है की अब तुम पास हो
मैं जानता हूँ अब कितने काश हो
जब जाना ही नही था तोह गये क्यों
इतना कहता हूँ अब तुझे गलती का एहसास हो
बोहोत कोशिश की खुद मजबूत बनाने की
हर लम्हे में ज़िन्दगी जीने की
कितना मान्य है मेने खुदको
पहिए भी आँखों से आँसू छलक ही जाते है
रहने दो अब ये फसले हमारे दरमियान
रहने दो वो बातें जो बाते न कही
टूट चुके हैं हम इस तरह
की हमारी नज़दीकियों में वो बात नहीं रही
में आशा करता हु की आपको दर्द शायरी लव जरूर पसंद आयी होगी.