जबरदस्त बेवफाई शायरी | Heart touching breakup quotes in hindi

आज आपको जबरदस्त बेवफाई शायरी और उसी के साथ साथ Heart touching breakup quotes in hindi के बारे में शायरी बताने जा रहा हु. में उम्मीद करता हु की आपको ये वाला जबरदस्त बेवफाई शायरी और Heart touching breakup quotes in hindi के ऊपर आपको शायरी पसंद आएगी.

अगर आपको हमारा ये वाला जबरदस्त बेवफाई शायरी के ऊपर शायरी पसंद आए तो आप एक बार Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend को भी एक बार जरूर देखे.

जबरदस्त बेवफाई शायरी

जबरदस्त-बेवफाई-शायरी

वो रात दर्द और सितम की रात होगी
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी

जबरदस्त-बेवफाई-शायरी

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे

Heart touching breakup quotes in hindi

तेरे प्यार ने हमें हसना सिखाया
तेरे प्यार ने हमें बहुत रुलाया
प्यार में पागल लोग दुनिया भूल जाते हैं
तेरे प्यार में हमने अपने आप को भुलाया

जबरदस्त-बेवफाई-शायरी

हमारे चले जाने के बाद
ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे
कहा चला गया वो शख्स जो तन्हाई मे आ कर
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था

प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है
हर मिलन जुदाई से होती है
रिस्तो को कभी परख कर देखना
दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है

तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ

जबरदस्त बेवफाई शायरी फोटो

मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नही होता
हर किसी को देखना प्यार नही होता
यू तो मिलता है रोज़ मोहब्बत-ए-पैगाम
प्यार है ज़िंदगी जो हर बार नही होता

जबरदस्त-बेवफाई-शायरी

ये मेरे दिल की जिद है कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ
वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के भी काबिल नहीँ

जिंदगी में प्यार का मतलब वही समझ सकता है
जिसका प्यार अधूरा रह गया हो
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता न वक़्त के साथ न हलात के साथ

पगली तू बात करने का मौका तो दे, कसम से कहता हु
रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते

जबरदस्त बेवफाई शायरी

वो जो सर झुकाए बैठे हैं
हमारा दिल चुराए बैठे हैं
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं

कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा

इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो
तेरे साथ भी तेरा था
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो

जबरदस्त-बेवफाई-शायरी

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
है जो पास उसे संभाल के रखना
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता

बेवफा शायरी फोटो

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है
इश्क़ नही किया तो करके देखो
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है

कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती
दिल में क्या है वो बात नही समझती
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही
वो यादें क्या जिसमे तुम नही
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही

जबरदस्त शायरी

खुशबु तेरी मूज़े महका जाती है
तेरी हर बात मूज़े बहका जाती है
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है

चाँद से कहो चमकना छोङ दे
सितारोँ से कहो टिमटिमाना छोङ दे
तुम मुझसे मिलने नहीँ आती
तो अपनी यादोँ से कहो मुझे सताना छोङ दे

दिल से दिल मिले होते तो हमारे भी सपने पुरे हो जाते
फूल काँटों पे नहीं खिले होते
तो फूल तो कोई भी बन जाते, अगर कांटे नहीं होते

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना
वो नादान है यारो, अपना हाथ जला लेगी

जबरदस्त बेवफाई शायरी

यादो में तेरी तन्हा बैठे हैं
तेरे बिना लबों की हसी गावा बैठे हैं
तेरी दुनिया में अंधेरा ना हो
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं

उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है

जबरदस्त शायरी

ना हम कुछ कह पाते हे
ना वोह कुछ कह पाते हे
एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे
कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला
ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है
ना चाहते हुए भी प्यार होता है
क्यू देखते है हम वो सपने
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है

में उम्मीद करता हु की आपको ये जबरदस्त बेवफाई शायरी और Heart touching breakup quotes in hindi जरूर पसंद आयी होगी.

Leave a Comment