Mahakal ki shayari | Har Har mahadev shayari | महाकाल के भक्त शायरी

आज में आपको Mahakal ki shayari और उसी के साथ साथ Har Har mahadev shayari, महाकाल के भक्त शायरी के बारे में बताने जा रहू हु. में उम्मीद करता हु की आपको ये Mahakal ki shayari जरूर पसंद आएगी.

Mahakal ki shayari

क्या तेरा क्या मेरा सब कुछ यहीं रह जायेगा, महाकाल के भक्त बनो, खुद पे विश्वाश बढ़ जायेगा.

Mahakal-ki-shayari-Har-Har-mahadev-shayari-महाकाल-के-भक्त-शायरी

ना किसी अभाव मे जीते है, ना किसी के प्रभाव मे जीते है, महाकाल के भक्त है हम, सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है.

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं, पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं.

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.

Mahakal-ki-shayari-Har-Har-mahadev-shayari-महाकाल-के-भक्त-शायरी

महादेव से दुनिया बदल जाती है, रहमत से लकीर बदल जाती है, जो भी ले दिल से, भोले का नाम, पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.

माथे का तिलक कभी हटेगा नहीं, और जब तक जिंदा हूँ तब तक, महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नहीं,

Har Har mahadev shayari

अंगार के लिए ज्वाला का सार, महादेव अग्नि से प्रज्वलित हूं, मैं ज्यादा नहीं किसी से तो, कम भी किसी से नहीं हूँ मैं.

गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा.

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी, शक की ना गुंजाइश हैं, रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश हैं.

मौत की गोद में सो रहे हैं, धुंए में हम खो रहे है, महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर, शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं.

Mahakal-ki-shayari-Har-Har-mahadev-shayari-महाकाल-के-भक्त-शायरी

दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया, महाकाल के प्यार मे दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया.

माया को चाहने वाला बिखर जाता है, महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है.

आंधी तूफान से वो डरते हैं. जिनके मन में प्राण बसते हैं, वो मौत देखकर भी हंसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं.

पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग, लेकर नाम शिव भोले का, दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग.

Mahakal ki shayari

Mahakal-ki-shayari-Har-Har-mahadev-shayari-महाकाल-के-भक्त-शायरी

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में, तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में.

खुद को महादेव से जोड़ दो, बाकी सब महादेव पर छोड़ दो.

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है, पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं.

Mahakal-ki-shayari-Har-Har-mahadev-shayari-महाकाल-के-भक्त-शायरी

रोती हुई आंखो को मेरे महाकाल ही हँसाते है, जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते है.

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा, कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा.

चल रहा हूँ खुले आस्मां में तो भोला तेरी छाया है, शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब माया है.

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलने की जिद भी जरुरी हैं महाकाल को पाने के लिए.

लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से, हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से.

महाकाल के भक्त शायरी

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं, ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.

तू ही ब्रम्हा, तू ही विष्णु, तू ही मेरा राम हैं, तू ही भक्ति, तू ही शक्ति, तू ही मुक्ति धाम हैं.

न कोई चेला न कोई मेला, मन मिले तो मिल जावो मुझसे, वरना शिव भक्त चले अकेला.

कौन कहता हैं भारत में ‪FOGG‬ चल रहा हैं ? यहाँ तो सिर्फ ‪‎महाकाल‬ के भक्तो का खौफ चल रहा हैं.

महादेव के आगे जो भी माथा टेकता है, किस्मत उसके आगे घुटने टेकती है.

बस थामे रखना महादेव तुम मेरा हाथ, हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है.

नाचेगी धरती, झुमेगा गगन, जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण.

Mahakal ki shayari

कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये, तुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये.

फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महाकाल, अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक हैं मेरा.

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला, जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला.

Mahakal-ki-shayari-Har-Har-mahadev-shayari-महाकाल-के-भक्त-शायरी

दिल मे खुशी और आंखो मे जुनून है, महादेव की यादों मे रहने का अलग ही सुकून है.

मिलती हैं तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद, पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद.

महादेव कहते है तू मेरा बन कर तो देख, हर एक को तेरा ना बना दु तो कहना.

जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे, हमें यमराज नहीं महादेव लेने आयेंगे.

महाकाल के दीवाने शायरी

लगा के महाकाल का नारा हम दुनिया में छा गये, दुश्मन भी हमारे छुपकर बोले, वो देखो महाकाल के भक्त आ गये

लगा के दौलत में आग, हम ने ये शौंक पाला हैं, कोई पूछे तो कह देना की ये पागल महाकाल का दीवाना हैं.

महाकाल की महफिल मे बैठा कीजिए साहब, बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा.

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का.

सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं, सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार हैं

मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है, शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है.

Mahakal ki shayari

हिन्दुगिरी के बादशाह है हम, तलवार हमारी रानी है, दादागिरी तो करते ही है, बाकी महाकाल की महरबानी है.

दरबार मे महाकाल के दुख दर्द मिटाये जाते है, दुनिया के सताए लोग यहाँ सीने से लगाए जाते है.

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं.

हालात के साथ वो बदलते है, जो कमजोर होते है, हम तो महाकाल के लाडले है, हालत ही बदल कर रख देते है.

किसी ने मुझसे कहा इतने खुबसुरत नही हो तुम, मैने कहा महाकाल के भक्त, खूंखार ही अच्छे लगते है.

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर, मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना है.

महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया, मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया.

महादेव स्टेटस इन हिंदी

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.

हवाओं में गजब का नशा छा गया लगता है, महादेव का त्यौहार आने वाला है.

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी, जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.

महादेव का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये, दुश्मन भी छुपकर बोले, वो देखो महादेव का भक्त आ गया.

एक लाइन में क्या लिखूँ तेरी तारीफ “महादेव”, पानी भी अगर देखले तुझे तो वह भी प्यासा हो जाये.

महादेव ही स्वर्ग हैं, महादेव ही मोक्ष हैं.

भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान, जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महादेव.

Mahakal ki shayari

कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते, और “महाकाल” के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते.

जब भी महाकाल के दर पर जाते हैं, तो खाली हाथ लौट कर नहीं आते है. “जय महाकाल”

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.

जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, तब मेरे महादेव की अवाज आती है रूक मै आता हूँ.

हम ‪‎महादेव‬ के दीवाने है, तान के ‪सीना‬ चलते है, ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर ‪‎श्री राम‬ के पलते है.

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम, तलवार हमारी रानी हैं, दादागिरी तो करते ही है, बाकी महादेव की मेहरबानी है.

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ, पर सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ.

Har Har mahadev shayari

काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर महादेव का हाथ हो.

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ, इसलिये मैं महादेव के नशे में चूर रहता हूँ.

मिलती हैं तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद, पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद.

ना शि€कवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी, महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.

जो बंधन में है वो जीव है, जो बंधन मुक्त है वो शीव है.

बस थामे रखना महादेव तुम मेरा हाथ, हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है.

भोलेनाथ स्वयं जिसके हो साथ, भला वो कैसे हुआ अनाथ. “जय महाकाल”

Mahakal ki shayari

भोले तुम कितने प्यारे हो, हम तुम्हारे तुम हमारे हो.

महादेव आपने तो लाखो की तकदीर सवारी हैं, मुझे दिलासा तो दो, कि अब मेरी बारी हैं.

हे शिवशंकर हे भोलेनाथ, जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ. “हर हर महादेव”

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव, और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है.

मत कर इतना गरूर अपने आप पर, पता नहीं महादेव ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए.

ऐ महादेव भक्त, फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है, क्या रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या.

Har Har mahadev shayari

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में, मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में.

तैरना है तो समुन्द्र में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो महाकाल से करो, इन बेवफाओ में क्या रखा है.

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला, जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला.

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले, काम बनेंगें उसके सारे जो “जय महाकाल” बोले.

ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने, कण कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने.

में उम्मीद करता हु की आपको ये Mahakal ki shayari पसंद आयी होगी.अगर आपको इस Mahakal ki shayari के बारे में कुछ केहना है तो आप हमें अपना सुजाव जरूर भेजे.

अगर आपको ये पसंद आये तो आप एक बार बेहद प्यार वाली शायरी को भी एक बार जरूर पढ़े.

Leave a Comment