दोस्तों आज में आपको True love lines in hindi के बारे में कहूँगा | में आशा करता हु की आपको ये True love lines in hindi जरूर पसंद आएगी | अगर आपको ये True love lines in hindi पसंद आए तो आप एक बार सुपर हिट लव शायरी इसे जरूर पढ़े |
True love lines in hindi

तेरी खुशियो को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये लफ्ज़ो में नहीं तेरे पास आ कर बताना चाहता हूँ
प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम कि,
ना चाहते हुए भी तुम्हें याद आएंगे हम…!!
जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता,
जान से ज़्यादा प्यार करने वाला नही मिलता,
जो है पास आपके खयाल रखो उसका,
क्योंकि ऐसा शख्स जिंदगी में दुबारा नही मिलता…!!
हमें आपकी जान नहीं सिर्फ साथ चाहिए,
सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए,
जान तो एक पल में दी जा सकती है,
लेकिन हमें आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए…!!
Pyar ki shayari in hindi

हमारी खामोशी हमारी आदत है,
इन दूरियों में भी हमारी चाहत है,
हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है,
तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है…!!
दूर हैं आपसे तो कोई ग़म नहीं,
दूर रहकर भूलने वाले हम नहीं,
रोज़ मुलाकात ना हो तो क्या हुआ?
आपकी याद आपकी मुलाकात से कम नहीं…!!

तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,
पर हमारी तरह तुम्हें कौन चाहेगा,
कोई चाहत से देखेगा तो ज़रूर,
लेकिन वो निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा…!!
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी हुई निगाहों को इक़रार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं..!!
माना कि दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नही होता,
तुम मेरे दिल के हो पास इतने कि,
हमें दूर रहकर भी दूरियों का एहसास नही होता..!!
True love lines in hindi
प्यार वो नहीं जिसमें जीत और हार हो,
प्यार कोई फालतू चीज़ नहीं जो हर वक़्त तैयार हो,
प्यार तो वो है जिसमें किसी के आने की उम्मीद ना हो और फिर भी प्यार हो
हर ख़ामोशी में कोई न कोई बात होती है,
हर दिल में किसी न किसी की याद होती है,
शायद आपको पता हो या ना हो,
लेकिन आपकी ख़ुशी के लिए हर रोज़ खुदा से फरियाद होती है…!!

ना मैं आपको खोना चाहता हूँ ,
और ना ही आपकी यादों में रोना चाहता हूँ,
जब तक है ये जिंदगी,
मैं इस ज़िन्दगी को आपके साथ गुज़ारना चाहता हूँ.!!
मेरी ज़िन्दगी में आपकी अहमियत क्या है बता नही सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बहुत अनमोल होते हैं,
बस इससे ज़्यादा हम आपको कुछ और समझा नही सकते…!!
तुमको भूलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा कभी न निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को इस जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम खुद के दिल से कभी ना मिटा पाएंगे हम…!!
खुदा भी न जाने कैसे-कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को भी दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी नहीं थे,
उन्हें जान से भी ज़्यादा अज़ीज़ बना देता है…!!
Heart Touching Love Lines in Hindi

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बन जाता है…!!
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे हम,
लेकिन तेरे साथ कोई और हो तो ये सहा न जायेगा.!!
अधूरे मिलन की एक आस है ज़िन्दगी,
सुख–दुःख का एहसास है ज़िन्दगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बहुत ही उदास है ज़िन्दगी…!!
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ्ज़ो से बयां नहीं होते,
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी,
लेकिन एक वो हैं जो कभी खफा ही नहीं होते…!!
बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपके पास होने एहसास करते हैं,
इतनी बार तो आप साँस भी नहीं लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…!!
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको सारा जहाँ देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है…!!
True love lines in hindi
भूलकर आपको जायेंगे कहाँ,
एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ,
आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी में,
बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ…!!
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ..!!
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए…!!
जो प्यार का रिश्ता हम बनाते हैं,
उसे लोगों से क्यों छुपाते हैं,
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना,
तो बचपन से हमें प्यार करना क्यों सिखाते हैं…!!
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती,
प्यार अगर हो जाये तो फिर सूरत नही देखी जाती.!!
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नहीं,
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नहीं,
हम और क्या दें आपको प्यार के सिवा,
चाँद और तारे तो तोड़कर ला सकते नहीं…!!
Romantic lines for gf in Hindi
इन दूरियों को जुदाई मत समझना,
इन खामोशियो को नाराज़गी मत समझना,
हर हाल में साथ देंगे आपका,
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई ना समझना..!!
कभी करते हैं ज़िंदगी की तमन्ना,
तो कभी मौत का इंतज़ार करते हैं,
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं,
जिन्हें हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते हैं…!!
आपकी चाहत हमारी कहानी है,
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है,
हमारी मौत का तो पता नहीं,
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है..!!
उनकी यादो को प्यार करते हैं,
लाखो जनम उन पर निसार करते हैं,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते हैं…!!
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,
बिना विश्वास कभी प्यार निभाया नहीं जाता…!!
True love lines in hindi
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं,
तेरी याद में गुज़री हर शाम लिख लेते हैं,
तुझे देखे बिना एक पल भी कटता नहीं,
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं…!!
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने हमें ऐसा बनाया नहीं…!!
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है…!!
अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना,
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
अगर एक पल भी कम पड़ जाये तो मेरी जिंदगी मांग लेना…!!
Love Shayari Hindi 2 Line
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है…!!
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है.!!
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है…!!
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं…!!
दुआओ में मांग चुकें हैं हम तुम्हें,
कुबूल होने का इंतज़ार हमें उम्र भर रहेगा…!!
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं लेकिन मोहब्बत नही…!!
True love lines in hindi
इश्क में अब बहुत धोखा खाने लगे हैं लोग,
क्योंकि दिल की जगह अब जिस्म को चाहने लगे हैं लोग…!!
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा…!!
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका धड़कता दिल है मेरे सीने में…!!
दुःख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नही लगता दुनिया में,
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत…!!
Pyar ki shayari in hindi
एहसान नही एहसास है आशिकी,
जिंदगी के मोड़ पे इम्तिहान है आशिकी,
आशिकी मे जान देना बडी बात नही,
उमर भर साथ निभाने का नाम है आशिकी…!!
प्यार उससे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे…!!
लोग कहते हैं कि इश्क़ इतना मत करो जो सर पे सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि इश्क़ इतना करो ताकि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए…!!
देखो न इतना कुछ तो हो रहा है दुनिया में,
चलो अब तुम भी मेरे हो जाओ…!!
True love lines in hindi
प्यार ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है,
प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
मगर प्यार करके प्यार ही मिले
ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी किसी के साथ होता है..
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है…!!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं…!!
दिल पर आये हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं…!!
तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है…!!
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो…!!
true love lines in hindi for gf
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू…!!
ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं…!!
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती,
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती…!!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है…!!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है…!!
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है…!!
True love lines in hindi
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी तो कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं…!!
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना…!!
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है जैसे हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है…!!
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको…!!
एक तेरा दीदार मेरे सारे ग़मो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है…!!
Pyar ki shayari in hindi
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहें तो आखिर निगाहें हैं ये शरारत हो ही जाती है…!!
वो पूँछतें हैं की हमसे कि हमें क्या हुआ है,
अब हम उन्हें कैसे ये बताएं कि उनसे इश्क हुआ है.!!
वो जो नफ़रत के लायक भी नहीं थी,
मैं उससे बेशुमार इश्क़ कर बैठा…!!
नहीं मिला मुझे कोई तुम जैसा आज तक,
ये बात और है कि मिले तुम भी नहीं…!!
वक़्त बदल जाता है मगर दिल कहाँ बदलते है,
मोहब्बत तुम से कल भी थी मोहब्बत तुम से आज भी है
तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये True love lines in hindi जरूर पसंद आयी होगी |