आज आपको यहाँ sweet couple shayari और उसी के साथ साथ बेहद प्यार वाली शायरी के बारे में बताने जा रहा हु. में उम्मीद करता हु आपको हमारा sweet couple shayari के बारे में आर्टिकल पसंद आएगा.
अगर आपको हमारा ये sweet couple shayari के ऊपर शायरी पसंद आये तो आप हमारे दुसरे आर्टिकल 2 line deep love shayari in hindi को भी एक बार पढना.
sweet couple shayari in hindi

तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है
कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ
खुदा ही जाने क्यों हाथो पर तुम मेहँदी लगाती हो
बहुत ना समझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे
उन हसीं पलो को याद कर रहे थे
आसमान से आपकी बात कर रहे थे
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया
आप भी हमें याद कर रहे थे
बेहद प्यार वाली शायरी

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है
बस एक बार देखो आँखों में मेरी
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं
sweet love couple shayari
मत पूछ वजह की क्यू
चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं
बेवजह होता है
आता नही था हमें इकरार करना
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
तुम्हारी आँखों की गहराई में
खोना चाहता हूँ मैं
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में
सोना चाहता हूँ मैं
sweet love couple shayari in hindi
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में
कितना प्यार है तेरे लिए
जो कर दूँ बयान तो
तुझे नींद से नफरत हो जाए
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है
तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी
लबो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं
sweet couple pic with shayari
अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको
ऐ मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं
अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने
मगर आँखों में उसके अक्स को छुपा न सका

कभी रात के अँधेरे तुम
कभी दिन के सबेरे तुम
इस तरफ आ जाया करों
कभी-कभी चाँदनी इन रातों में तुम
shayari for sweet couple
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
दिल की बातों को आज कहना है तुमको
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसे
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
Sweet couple shayari
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊ
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की
मै इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊ
आज बारिश मे तेरे सग नहाना है
सपना ये मेरा कितना सुहाना है
बारिश की बूदे जो गिरे तेरे होठो पे
उन्हे अपने होठो से उठाना है
बेहद प्यार वाली शायरी
तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है
तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है
इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो
मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है
तेरे प्यार में एक नशा है
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है
मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है
दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालों में
sweet couple shayari in hindi
जिक्र करता है ये दिल सुबह शाम तेरा
बहते हैं आँसू और बनता है नाम तेरा
किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी
जब दिल पर लिखा है मेरे नाम तेरा
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो
सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी
इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको
सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम
में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये sweet couple shayari in hindi और उसी के साथ साथ बेहद प्यार वाली शायरी के ऊपर शायरी पसंद आई होगी.