Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines | दो प्यार करने वालों की शायरी

इस वाले आर्टिकल में आपको Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines और उसीके साथ साथ दो प्यार करने वालों की शायरी के ऊपर शायरी पढने को मिलेगी और आपको हमारा ये Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines पसंद आये तो आप बेहद प्यार वाली शायरी भी एक बार पढ़े.

Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines

Romantic-Shayari-for-gf-in-Hindi-Two-Lines

ये बेपनाह सुन्दर हुस्न है तेरा और यूँ सादगी से शर्माना
यारों चिराग बुझा दो कहीं आग ना लग जाए महफिल में

नजर कातिलाना हैं हुजूर इशारे ही किजिए
अगर इश्क है हमसे तो जाहिर भी किजिए

उम्र मत पूछो उनकी जो इश्क में डूबे रहते हैं
वो हर वक़्त जवां रहते हैं जो महबूब की आँखों में खोए रहते हैं

Romantic-Shayari-for-gf-in-Hindi-Two-Lines

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे
तुम जुल्फें ना संभाल सके और हम खुद को

दो प्यार करने वालों की शायरी

Romantic-Shayari-for-gf-in-Hindi-Two-Lines

न तुमसे नजर मिली नहीं दीदार हुआ
बस दिल से दिल मिला और इश्क बेशुमार हुआ

तेरे दीदार का नशा भी अजीब है
तु ना दिखे तो दिल तड़पता है
और तु दिखे तो नशा और चढ़ता है

कुछ तो बात है मोहब्बत में वरना
एक लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाते

Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines

मोहब्बत के लिए खूबसूरत होने की कैसी शर्त
इश्क हो जाए तो सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है

उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि वो
साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं

सबसे छुपकर ही पहनाई थी मैंने ये पायल उसको पर
इसकी छम छम की आवाज ने शहर भर को खबर कर दिया

हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है

मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी

दो प्यार करने वालों की शायरी

Romantic-Shayari-for-gf-in-Hindi-Two-Lines

दिल मे छूपा रखी है मुहब्बत काले धन की तरह
खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये.

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर

तेरी याद में ये दिल ऐसे खो जाता है
जैसे गणित की क्लास में कोई बच्चा सो जाता है

उसने पूछा कि हमारी चाहत में मर सकते हो
हमने कहा कि हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन

सुनो अपनी मीठी सी आवाज़ भेजना मुझे
अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून बनानी है

Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines

कैसे कहूँ कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम
फासले तो कदमों के हैं पर हर वक्त दिल के पास हो तुम

Romantic-Shayari-for-gf-in-Hindi-Two-Lines

ना दिल की चली ना आँखों की
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए

इससे ज़्यादा तुम्हें और कितना करीब लाऊँ मैं
तुम्हें दिल में रख कर भी
तुझे देखे बिना मेरा दिल नहीं भरता

अल्फाजों में क्या बयां करें,अपनी मोहब्बत के अफसाने
हम में तो तुम ही रहते हो,तुम्हारे दिल की खुदा जाने

प्यार करने वालों की शायरी

सिर्फ मेरे चाहने से,मोहब्बत कहाँ पूरी होगी
मेरे खातिर थोड़ा ही सही,बेचैन तू भी तो हो

इतनी शिद्दत से जीना है तेरे संग
कि मेरी रूह तेरी रूह से जुदा ना हो सके

तेरी सारी ख्वाहिशें हकीकत में बदल दूँगा मैं
बस एक बार मेरे आंगन में मेहंदी लगे पैर तो रखो

उधार मांगा है उनकी आँखों का काजल
अपनी शायरी के लिए,शर्त उसने भी रख दी
कि शायरी उनकी आँखों पर ही हो

Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines

अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
एक नजर मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है

बेकसूरों की शहर में मशहूर थे हम
फिर तुम्हें देखा और जुर्म-ऐ-इश्क कर बैठे

बक्शीश मत दे मुझे चंद मुलाकातों की
अगर इश्क है तो हर लम्हा मेरे नाम कर

चेहरे से उन्होंने जैसे नकाब हठाया
पुरा शहर बोल उठा लो अब चाँद निकल आया

दिल भी तेरा हम भी तेरे एक आश जरूर लगती है
अब बिन तेरे मेरे दिल को हर साँस आधुरी लगती है

सच्चे प्यार करने वाली शायरी

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से
कैसे मोहब्बत हो जाती है एक पल आंखें मिलाने से

मैंने गले में सारे ताबीज डाल कर देखे हैं पर
तेरी यादों को रोक सके वो कोई धागा नहीं मिला

कोशिश तो की थी दिल को दायरे में रखने की
मगर ये तो इश्क है जनाब हदें कहाँ जानता है

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं
मजा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आऐ

हमें कहाँ मालूम था इश्क होता क्या है बस
एक तुम मिले और फिर जिन्दगी मोहब्बत बन गई

फेरे चाहे जिसके भी साथ हो जाए इतना समझ लें कि
जो बाँहों में महसूस वही होगा जो रुह में समाया होगा

Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines

शामिल हो तुम मेरी कहानी के हर एक पन्ने में
कभी होठों की मुस्कराहट में तो कभी आखों के पानी में

रंग और नूर से रंगीन है कायनात सारी पर
मेरी इस जिंदगी का रंग तो तुम्हारी एक मुस्कान से है

है कोई जो मेरे इस टूटे दिल को हौसला दे दे
कैद होने का तेरे दिल में मुझको फैसला दे दे

आँखों से भी लिखी जाती है कुछ प्यार की दास्तानें
हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती

पहले प्यार की शायरी

जरा सा शुक्रिया तो करने दो इन नाजुक होंठों का
सुना है बहुत तारीफ करते हैं हमेशा मेरे बारे में

ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है
क्योंकि इस दिल को तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है

तेरी मोहब्बत से मिली है मेरे वजूद को ये शोहरत
मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्तान से पहले

इश्क महसूस करना भी किसी इबादत से कम नहीं है
जरा बताइए कि छू कर खुदा को किसने देखा है

Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines

खुदा को याद करूँ या करूँ इबादत तुम्हारी
जर्रे जर्रे में मेरी जान है और कतरे कतरे में आप हैं

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा असर हुआ कि
वो जुल्फें सम्भालते रहे और हम अपना दिल

जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश आँखों में
नजर अंदाज जितना करो नजर उस पर ही पड़ती है

ये इश्क नहीं है तो फिर क्या है
मेरा छूना और तेरा निखर जाना

पहले प्यार की शायरी

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है

ऐ जाम… कभी देखेंगे तुझे होठों से लगाकर
कि मुझमें तू उतरता है कि तुझमें मैं उतरता हूँ

सारी हसरतें फिर एक बार जिन्दा हो उठी जब उसने
पलटकर, मुस्कुराकर रास्ते से जाते हुए हमें देखा

तुझसे नाराज होकर भी तुझसे ही बात करने का मन करे
ये दिल का सिलसिला भी हम कभी समझ ही नहीं पाए

Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines

जब हमने कहा नशा शराब का लाजवाब है तब
उन्होंने अपने होठों को दिखाकर वहम तोड़ दिया

ऐसी क्या हसीन कशिश है तेरे दीदार में
हर रात जागना पड़ता है सुबह के इंतजार में

आँखों की नजर से नहीं हम दिल की नजर से
प्यार करते हैं आप दिखे या ना दिखे फिर भी
हम आपका दीदार ख्वाबों में किया करते हैं

शायद खुदा से मिलती है सूरत मेरे महबूब की
अपनी तो मोहब्बत भी हो जाती है और इबादत भी

तुम्हारा नाम लिया था कभी मोहब्बत से
मिठास उसकी अभी तक मेरी जुबान में है

दो प्यार करने वालों की शायरी

मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुमसे बारिश की बूंद भी
अगर तुम्हें छू ले तो,दिल में आग लग जाती है

एक तुम्हारे ये कजरारे नैन और दूसरी तुम्हारी मुस्कान
उफ्फ… कमबख्त शरारत तो दोनो में है

पल कितने भी गुजार लूँ तेरी बाँहों में मेरी जान
मगर हर सांस कहती है कि दिल अभी भरा नहीं

प्यार में वह पल बहुत खूबसूरत होता है
जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता है

में उम्मीद करता हु की आपको ये Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines पर शायरी पसंद आई होगी.

Leave a Comment