आज में आपको love feeling shayari और उसीके साथ साथ mohabbat wali shayari और dil ko chune wali shayari के बारे में बताने जा रहा हु. में आशा करता हु की आपको हमारा ये love feeling shayari पसंद आएगी.
अगर आपको हमारा ये love feeling shayari पसंद आए तो आप एक बार इस वाले Love quotes in gujarati को भी पढ़े.
Love feeling shayari

सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते
जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा
mohabbat wali shayari

प्यार तो करते हैं पर जताना नहीं आता
दिल चाहता है उन्हें पर बताना नहीं आता
प्यार करते हैं उनसे ये उनको भी मालूम है
पर कितना करते हैं बस यही समझाना नहीं आता
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे
आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ
चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही
dil ko chune wali shayari

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये
दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत
दर्द में यादो की वजह बनती है मोहब्बत
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत
जीने के लिए जान जरूरी है
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है
काश कि कहीं कोई खुशियों की एक दुकान होती
और हमें उसकी पहचान होती
ले लेते हम वहाँ से आपके लिए सारी खुशियाँ
बेशक़ उनकी कीमत चाहे हमारी जान होती
Love feeling shayari
तुम्हे निगाहों में बसाने को दिल चाहता है
तुम्हारी बाहों में आने को दिल चाहता है
ये दिल तुमसे इतनी मोहब्बत करता है
कि तुम्हे अपनी ज़िन्दगी बनाने को दिल चाहता है
कोशिश तो करता हूँ
कि वक़्त से समझौता कर लूँ
लेकिन इस पागल दिल में
बसी चाहत मानती ही नहीं
तन्हाइयों में बुना करता हूँ,
तुम्हारे प्यार का मैं ताना-बाना,
एक सुकूं सा दे देता है,
तुम्हारा इस सुनसान दिल में आना-जाना
हमारी निग़ाहों में झाँकने से पहले
जरा इतना समझ लीजिये सनम
अगर जो पलके झुका ली हमने
तो क़यामत हो जाएगी
और अगर नज़रें मिला ली हमने
तो मोहब्बत हो जाएगी
mohabbat wali shayari
चाय के प्याले से निकलते धुएं में
हमें आपकी मुस्कान नज़र आती है
ऐसा खो जाते हैं हम आपकी यादों में
कि अक्सर हमारी चाय ठंडी हो जाती है
एक दिन उन्होंने हमसे
क़यामत क्या है पूछ लिया
हमने घबराकर उनसे
तुम्हारा रूठ जाना कह दिया
बेहद हसीं वो रात होती है
जब भी आपसे दिल की बात होती है
सिर्फ मुझे ही नहीं
मेरी आदत भी बदल दी
तेरे प्यार ने मेरी
इबादत ही बदल दी
Love feeling shayari
क्यों करते हो तुम
मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत
और लोग कहते हैं
मुझ ग़रीब का कोई भी नहीं
ज़िन्दगी में तुम्हारा साथ ही बहुत है
हाथों में हमारे तुम्हारा हाथ ही बहुत है
चाहे कितने भी अड़चने हो मोहब्बत में अपनी
तुम्हारे इश्क़ का बस एहसास ही बहुत है
तुम्हारी सांसों के साथ
चलती है हमारी हर एक धड़कन
और तुम पूछते हो
कि हमने तुम्हे याद किया या नहीं
जो कभी ना पा सके
अब तक अपनी ज़िन्दगी गुजार कर
वो सब कुछ मिल गया हमें
बस एक तुम्हें पा कर
तुम्हारे इश्क़ की गुज़ारिश थी,
इसलिए अपने हाथ फैला लिए
वर्ना मैंने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की,
दुआ भी नहीं मांगी थी कभी
dil ko chune wali shayari
उन्हें गुरूर है अपने आप पर,
इतना तो उनका हक़ बनता है
जिन्हे हम चाहते हैं
वो कोई आम इंसान हो ही नहीं सकते
तुम नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो
तुम जान थे हमारी और जान से प्यारे हो
चाहे कितनी भी दूरियां हो हमारे दरमियाँ
तुम कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो
तुम्हारे लव का स्वाद
कुछ कुछ हवा जैसा है
कम्बख्त केवल महसूस होता है
कि हमें छू कर गुज़रा है
तुम मुझे चाहो या ना चाहो,
इसमें मेरा कोई ज़ोर नहीं,
मेरा दिल तो क्या मेरी रूह भी
बस तुम्हारे लिए ही तड़पते हैं
Love feeling shayari
कभी उदास हो अगर तो तुम्हे अपनी हँसी दे देंगे
ग़म हो कभी तुम्हे तो अपनी हर ख़ुशी दे देंगे
ख़ुदा तुम्हे दे बेहद लम्बी उम्र
एक पल भी अगर कम पड़े तो तुम्हे हम अपनी ज़िन्दगी दे देंगे
आज बरसात में तुम्हारे संग नहाना है
ख़्वाब ये मेरा बरसों पुराना है
जो छुए बरसात की बूंदे तुम्हारे लबों को
छीनकर उन्हें तुमसे अपने लबों पर सजाना है
मेरी हर सुबह तुम हो
मेरी ज़िन्दगी तुम हो
तुम्हे पा कर सब कुछ पा लिया मैंने
क्योंकि मेरी हर ख़ुशी तुम हो
मांगता हूँ रब्ब से
बस यही एक दुआ
जब तक तेरा साथ है
तब तक साँसे चलती रही मेरी
Deep Love Shayari in Hindi
हर सांस में मुझे
बस ख़्याल तुम्हारा आता है
जैसे ही हिलते हैं लब जरा से
तो नाम तुम्हारा आता है
नहीं बसा पाते किसी और की
सूरत अब इन नज़रों में
काश कि मैंने तुम्हें
इतने ग़ौर से ना देखा होता कभी
काश कि तुम चाँद और मैं तारा होता
ऊँचे गगन में एक घर हमारा होता
दुनिया देखती तुम्हे दूर से ही
और तुम्हारे पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता
मेरे दिल की गहराइयों में
जबसे तुमने रखे हैं कदम
तुम्हारे नाम तब से लिख दी है
हमने अपनी यह ज़िन्दगी सनम
Love feeling shayari
रहते हो मेरी साँसों में तुम
मेरी यादों में तुम और ख़्वाबों में तुम
जब भी उठाता हूँ कलम कुछ लिखने को
बनकर शायरी आ जाते हो अल्फाजों में तुम
उनके इश्क़ की दस्तक़
भी बड़ी अजीब थी
ना उन्होंने अपना बनाया
और ना ही किसी और का और का हमें होने दिया
दिल लेकर हमारा कभी तोड़ ना देना
यूं तनहा कभी तुम हमें छोड़ ना देना
बड़ी ही हसरतें लगा बैठा है ये दिल तुमसे
अगर कभी आऊं मिलने तो हमसे मुँह मोड़ ना लेना
जीता हूँ बस तुम्हारा ही नाम लेकर
जाने इसका क्या अन्जाम होगा
मर गया कभी तो उठा कर देख लेना कफ़न मेरा
इन होंठों पर बस तुम्हारा ही नाम होगा
love feeling shayari for gf
तुमसे इश्क़ है हमें इससे इंकार नहीं
कौन कहता है कि हमें तुमसे प्यार नहीं
करता हूँ मैं वादा तुम्हारा साथ देने का
बस हमें अपनी साँसों पर एतबार नहीं
लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में
लेकिन हमें बस एक उनका ही चेहरा नज़र आता है
और किसी को देखने की फुर्सत नहीं
क्योंकि उनकी याद में ही ये वक़्त गुज़र जाता है
ना हंसने को ज़ी चाहता है
ना रोने को ज़ी चाहता है
क्या लिखुँ मैं तुम्हारी याद में ए सनम
बस तुम्हारे पास आ जाने को ज़ी चाहता है
love feeling shayari 2 line
मानता हूँ कि बहुत ही बदनाम हूँ मैं
कर देता हूँ ग़लती क्योंकि इंसान हूँ मैं
मत लिया करो मेरी बातों को तुम अपने दिल पर
तुम्हे पता तो है कि कितना नादान हूँ मैं
कीमत पानी की नहीं बल्कि प्यास की होती है
मोहब्बत हर किसी से नहीं बल्कि एक ख़ास से होती है
यूं तो लव बहुत लोग करते हैं इस दुनिया में
लेकिन कीमत लव की नहीं विश्वास की होती है
जब तुम मुस्कुराते हो तो बिजली गिरा देते हो
जब तुम बात करते हो तो दीवाना बना देते हो
तुम्हारी याद नहीं कम किसी मयख़ाने से
जब भी तुम्हे सोचता तो सब कुछ भुला देते हो
ख़ुदा से तुम्हारी खुशियाँ माँगता हूँ,
इबादत में तुम्हारी हँसी मांगता हूँ,
सोच रहा हूँ तुमसे मांगू तो क्या मांगू,
चलो तुमसे उम्रभर का प्यार मांगता हूँ
में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये प्रयास love feeling shayari के ऊपर पसंद आया होगा.