आज आपको यहाँ long romantic shayari in hindi और उसी के साथ साथ शायरी लव रोमांटिक Status के बारे में शायरी मिलेगी. में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये long romantic shayari in hindi के ऊपर शायरी पसंद आएगी.
अगर आपको ये long romantic shayari in hindi पसंद आये तो आप हमारे दुसरे आर्टिकल Sweet couple shayari को भी एक बार जरूर पढ़े.
long romantic shayari in hindi

किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये
काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये
उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये
काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये

तुझ पर एतवार करना हैं
दिल जान से प्यार करना है
मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो
शायरी लव रोमांटिक Status

हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था
रह सका न इस दिल में कोई क्योंकि ये मकान उसका था
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था
आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है
हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है
अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए
अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना
long romantic shayari in hindi
नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे
तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर
वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे
बस एक छोटी सी हां कर दो
और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो
देते हैं हम ये गुलाब आपको
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो
long romantic shayari in hindi
इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं
इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है
इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं
लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन
आग सूरज में होती है
पर जलना ज़मी को पड़ता है
मोहब्बत निगाहों से होती है
पर तड़पाना दिल को पड़ता है
अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं
अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं
हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी
अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं

मुझे तो न कोई आसमान चाहिये
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये
तू तो सितारों की एक महफ़िल है
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए
Very Romantic Shayari in Hindi for girlfriend
मैंने कहा जान है तू मेरी
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत
क्योंकि पहचान है तू मेरी
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है
माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है
नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में
उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है
प्यार तो जिंदगी का अफसाना है
प्यार का तो अपना ही एक तराना है
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है
दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो
अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो
चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो
शायरी लव रोमांटिक Status
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता

कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है
आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए
क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है
इनकार भी करते हैं इकरार के लिए
नफरत भी करते हैं प्यार के लिए
उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले
आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए
long romantic shayari in hindi
कभी न पीने की कसम खा लुंगा
साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा
बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे
शराफत से जीने की कसम खा लुंगा
गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना
जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना
जिंदगी का क्या पता कल हो न हो
लेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना
सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है
जब कोई किसी की यादो में चूर होता है
प्यार क्या है पता तब चलता है
जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है
Love Heart Touching Shayari in Hindi
मोहब्बत में जुदाई भी होती है
मोहबत मे तन्हाई भी होती हैं
मोहब्बत में बेवफाई भी होती है
तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा
तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है
चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँ
अपनी हर शायरी के साथ
लेकिन फिर सोचता हूँ
बहुत भोली है मेरी जान
कहीं बदनाम न हो जाए
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है
मैंने तो सिर्फ हर दुआ में तेरी ही वफ़ा मांगी है
ये दुनिया लाख जले हमारी मोहब्बत से
लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक छुपाऊँ दिल की बात को
तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है
मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँ
मै वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दू
मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो
अपनी साँसे छोड़ दू
long romantic shayari in hindi
बस तुम ही तुम हो अब तो मेरी निगाहों में
हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में
जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये
अगर समेट लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में
तेरे ही प्यार से मेरा ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से मेरा ये दिल बहकता है
मेरे इस दिल की वेबफाई को तो देखो
मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है
दिल में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है
हो हाथो में हाथ हो तो सफर सुहाना लगता है
फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से
जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है
मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है
मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है
अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ
मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है
में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये long romantic shayari in hindi के ऊपर शायरी पसंद आई होगी.