Long distance shayari in hindi | new shayari photo

आज में आपको Long distance shayari in hindi के बारे में और उसके साथ साथ new shayari photo के बारे में भी कहूँगा. में आशा करता हु की आपको ये Long distance shayari in hindi जरूर पसंद आएगी.

अगर आपको ये Long distance shayari in hindi पसंद आये तो आप एक बार ये long distance love shayari भी पढ़े.

Long distance shayari in hindi

long-distance-shayari-in-hindi-new-shayari-photo

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत

long-distance-shayari-in-hindi-new-shayari-photo

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी

long-distance-shayari-in-hindi-new-shayari-photo

मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,
कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है

long-distance-shayari-in-hindi-new-shayari-photo

मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम,
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ

long-distance-shayari-in-hindi-new-shayari-photo

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए

new shayari photo

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है

आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा,
किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं,
फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा

Long distance shayari in hindi

वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी

लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है,
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है,
रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए,
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है

मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ

कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये

तुम्हे अपनी बाहों में छुपाना चाहता हूँ इस क़दर
कि हवाएँ भी गुजरने की इजाजात माँगें
मदहोश हो जाऊं इस क़दर तुम्हारे प्यार में
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

उन को शिकवा है हमसे
के हम मुस्कुरा देते हैं हर चेहरा देख कर
उन्हें तो खबर ही नहीं हमारी इस हालत की
हमें तो हर चेहरे में बस उनका ही चेहरा नज़र आता है

धड़कन बन कर दिल में धड़कते रहोगे तुम
साँसें बन कर जिंदगी बढ़ते रहोगे तुम

तुझ से दूर जाना चहुँ भी तो जा नहीं सकता
तुझ बिन एक रात बिताई नहीं जाती
जिंदगी क्या ख़ाक बीते गई

Long Distance Shayari For BF in Hindi

मुझे अपने प्यार में पागल कर के
अब खुद ही कहती हो पागल हो तुम

तू मुहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे

तेरी आँखों में आँखें डाल कर यह इक़रार करता हूँ
मेरी जान मैं तुझे खुद से ज़्यादा प्यार करता हूँ

ख्वाहिश तो बस इतनी सी है
के कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
वक़्त भले जैसा भी आये,
बस हर वक़्त तू मेरे करी हो

तेरी धड़कन से ही तो चलती है सांसे मेरी
तेरी साँसों से ही तो दिल धड़कता है मेरा
मेरी मुहब्त सिर्फ लफ़्ज़ों तक की नहीं है
यह तो रिश्ता है तेरी रूह से मेरी रूह तक का मेरा

Long distance shayari in hindi

दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये

तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो
मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है

मेरी आँखों में झाँकने से पहले जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर.
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी
और हमने नजरें मिला ली तो मोहब्बत होगी

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं

मेरी हर नज़र में बसी है तू
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू

आशा करता हु की आपको ये Long distance shayari in hindi जरूर पसंद आयी होगी,

Leave a Comment