Long distance love shayari | Girlfriend ke liye khubsurat shayari

आज में आपको Long distance love shayari और उसीके साथ साथ Girlfriend ke liye khubsurat shayari के बारे में बाताने जा रहा हु. में उम्मीद करता हु की आपको ये Long distance love shayari जरूर पसंद आएगी.

अगर आपको ये Long distance love shayari पसंद आए तो आप एक बार ये Love feeling shayari भी पढ़े.

Long distance love shayari

Long-distance-love-shayari-Girlfriend-ke-liye-khubsurat-shayari

तुझे तेरे कदमों की आहट से पहचानते हैं
तेरे इश्क को काशी और काबा मानते हैं
तेरी नाराज़गी में छुपी फिक्र पता हैं मुझे
ए दिलबर, तुझे हम तुझ से ज़्यादा जानते हैं

Long-distance-love-shayari-Girlfriend-ke-liye-khubsurat-shayari

दुनिया से छुपा कर दिल में बसाया मुझे
काजल की तरह कभी आँखों में सजाया मुझे
भोली सी लड़की ज़माने से छुपाती हैं इश्क
कभी गीतों के बहाने महफिलों में गुनगुनाया मुझे

Long-distance-love-shayari-Girlfriend-ke-liye-khubsurat-shayari

तेरा सुरूर छाया हैं मुझे मदहोश रहने दे
तेरी चाहत में हर हद से आज गुज़रने दे
तेरे लबों को चूम कर बहक जाने दे मुझे
तेरी हसीन आँखों को जाम कातील कहने दे

Long-distance-love-shayari-Girlfriend-ke-liye-khubsurat-shayari

तुम जब हवाओं में खुली ज़ूलफें लहराती हो
कायनात में सब से हसीन नज़र आती हो
चाँद छुप जाता हैं बदलीयों के आगोश में
तुम शरमा कर जब दाँतों तले ऊँगली दबाती हो

Girlfriend ke liye khubsurat shayari

तेरी बाहों में ये हसीन रैन बीत जाए
हदों से गुज़रे हम टूट हर रीत जाए
आओं निकल चले आज हया की हदों से
सब रसमें हारे और हमारी मोहब्बत जीत जाए

नजर को नजर की खबर कभी ना लगे
दिल को कोई अच्छा इस कदर भी ना लगे
देखते हैं हम बस उसी नजर से हमेशा
आपको जिससे कभी हमारी नजर ना लगे

Long-distance-love-shayari-Girlfriend-ke-liye-khubsurat-shayari

किताबें लौटाने का बहाना
उनका लाखों में एक था
जमाना ढूंढता रहा सबूत
लेकिन पैगाम आंखों में ही था

बैठी रहो सामने तभी तो
दिल को करार आएगा
देखोगे हमें जितना
उतना ही तुम पर प्यार आएगा

Long distance love shayari

दे जाओ अगर खुद ही तो बेहतर होगा
वरना दिल चुरा लेने में भी हम माहिर है

जब हुई थी मुलाकात पहली बार
तब थे दोनों ही बेबस
वो अपनी ज़ुल्फें ना संभाल पाई
और हम खुद को

मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है

मोहब्बत तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत करके तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है

दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो,
इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो,
उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे,
एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो।

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में
दिल डूबता है दर्द की गहराई में
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।

Long distance love shayari

अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख

उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।

तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।

तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा

अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।

Long distance love shayari

इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल

जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है

हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर है,
तुम्हारे लिए दिल तो क्या जान भी हाजिर है।

Girlfriend ke liye Shayari Hindi

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है

न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ

में उम्मीद करता हु की आपको ये Long distance love shayari जरूर पसंद आया होगा.

Leave a Comment