आज इस वाले आर्टिकल में हम आपको Hindi shayari with love के बारे में कुछ शायरी बताना चाहते है और साथ ही साथ शायरी लव रोमांटिक, Love Shayari in Hindi text के बारे में कुछ शायरी बताएँगे.
अगर आपको ये Hindi shayari with love पसंद आए तो आप एक बार ये दिलवाले लव स्टेटस भी पढ़े.
Hindi shayari with love

आता नही था हमें इकरार करना,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना,
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना
aata nahi thaa hame ikraar karna
naa jaane kese sikh gaye pyaar karna
rukte naa the do pal kisi ke liye
naa jaane kese sikh gaye intezaar karna
तुम्हारी आँखों की गहराई में,
खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में,
सोना चाहता हूँ मैं
tumhaari aankho ki gehraai me
khona chahta hu me
bharkar tumhe apni baaho me
sona chahta hu me
शायरी लव रोमांटिक
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
hazaar baar li hai tumne talaasi mere dil ki
bataao kabhi kuch mila hai isme pyaar ke siva

जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं,
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं.
jaadu hai unki har ek baat me
yaad bahut aati hai din aur raate me
kal jab dekha thaa sapna mene raat me
tab bhi unka hi haath thaa mere haath me
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है.
jab khaamosh aankho se baat hoti hai
to aese hi mohabbat ki shuruaat hoti hai
tere hi khyaalo me khoye rehte hai
naa jaane kab din aur raat hoti hai
Love Shayari in Hindi text

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है
hame fir suhaana najaara mila hai
kyuki jindagi me saath tumhaara milaa hai
ab zindagi me koi khwaahish nahi rahi
kyuki hame ab tumhaari baaho ka sahaara mila hai
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता.
dil kaa haal batana nahi aata
hame aese kisi ko tadpaana nahi aata
sunna to chaahte hai hum aawaj unki
par hame koi baat karne kaa bahaana nahi aata

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है.
hoti nahi hai mohabbat surat se
mohabbat to dil se hoti hai
surat to unki khud b khud lagati hai pyaari
kadar jinki dil me hoti hai
Hindi shayari with love
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती.
dil ke baajar me daulat nahi dekhi jaati
pyaar agar ho jaaye to surat nahi dekhi jaati
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना
Love Shayari in Hindi text
तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं,
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं,
मैं आपकी जिंदगी की खुशी बनूँ या न बनूँ,
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं.
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है
Hindi shayari with love
उन हसीं पालो को याद कर रहे थे,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे,
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया,
आप भी हमें याद कर रहे थे.

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है,
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है
True Love Shayari
उदास मत होना क्यूकी मै साथ हूँ,
सामने ना सही आस पास हूँ,
आंखो को बंद करो, दिल से याद करो,
मै हमेशा आप के लिए एक प्यार भरा ऐहसास हूँ
हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है,
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है,
रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे,
दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है..
किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं,
बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है.
Hindi shayari with love
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है.
हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
और हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में.
Love Shayari in Hindi for girlfriend
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते ,
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता.
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके.
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो.
Hindi shayari with love
चाहत है आपको अपना बनाने की,
आपसे दिल लगाने की,
आप हमे चाहें या ना चाहें,
हमारी तो चाहत है आप पर मर मीट जाने की.
क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है.
खुदा ही जाने क्यों हाथो पर तुम मेहँदी लगाती हो,
बहुत ना समझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो.
Love Shayari in Hindi text
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं,
अपने वजूद पर कि,
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए,
तो भी दिल धड़क जाता है.
तुम्हारे प्यार की दास्तान हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है.
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब सा बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं.
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है.
Hindi shayari with love
तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए.
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है.
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं
में उम्मीद करता हु की आपको ये Hindi shayari with love और उसकी साथ साथ शायरी लव रोमांटिक, Love Shayari in Hindi text पे आर्टिकल अच्छा लगा होगा.