Deep Love Shayari for GF | Mohabbat romantic shayari in hindi

यहाँ आपको Deep Love Shayari for GF के बारे में विचार मिलेंगे और उसीके साथ साथ Mohabbat romantic shayari in hindi मिलेंगे. यदि आपको ये Deep Love Shayari for GF पसंद आये तो आप हमारी दूसरी शायरी पढ़े.

अगर आपको ये अच्छा लगे तो आप हमारी और love shayari पढ़े.

Deep Love Shayari for GF

Deep-Love-Shayari-for-GF

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो

Deep-Love-Shayari-for-GF

अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं,
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू.
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो,
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू

Deep-Love-Shayari-for-GF

तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ.
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ.
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में
इसे देखता हु तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ

Deep-Love-Shayari-for-GF

हाल तो पूछलू तेरा
पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है
कमबख्त मोहब्बत ही हुई है

Mohabbat romantic shayari in hindi

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिस के नीचे ‘आई लव यू’लिखा है

नज़र जब मिली तो फसाना हो गया
एक पल मे दिल तेरा दिवाना हो गया
जब से वह आए हैं मेरी ज़िन्दगी मे
अंदाज़ प्यार का शायराना हो गया

मेरी मेहबूब बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहबत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है

तुम याद आए
मोसम सुहाना हो गया
चंद सांसे लेने का
फिर से बहाना हो गया

Deep Love Shayari for GF

नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ

Deep-Love-Shayari-for-GF

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो

Heart touching Deep Love Shayari

दिल हँसता है
आँखें मुस्कुराती है और
साँसे खिल उठती हैं
जब जब तेरी याद आती है

आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई
हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई

उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है
क्यूंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है
और ना मेरा प्यार

Deep Love Shayari for GF

बनालो उसे अपना
जो दिल से तुम्हे चाहता है
खुदा की कसम
ये चाहने वाले बडी मुश्किल से मिलते है

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है
तेरी खुशी मेरी शान है
कुछ भी नहीं मेरी जिंदगी में
बस इतना समझले तू ही मेरी जान है

बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी

उसके नैना जैसे नील कमल
उसका चेहरा जैसे सुबह की किरण
उस पर ये बाल घनेरी सी
कर देता है पागल तन मन
लगता जैसे मैं पिछले जनम से ही उससे मुखातिब हूँ
शायद लोग तभी कहते ‘आवारा आशिक़’ हूँ

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

2 Line deep Love Shayari in Hindi

जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..

खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं

Deep Love Shayari for GF

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे

टकराने लगे तेरे होंठ मेरे होंटो से जब
तेरे प्यार के शोले मेरे जिस्म में सुलगने लगे
मुकम्मल जहां पा लिया सनम तेरे प्यार में आज
तेरी चाहत के करार-ए-इश्क़ में हम पिघलने लगे

Mohabbat romantic shayari in hindi

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम
तड़पते दिल की आस हो तुम
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम

छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा

तुझे पलकों पे बिठा के रखू मैं
करके हद से जादा प्यार सीने से लगा के रखू मैं
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हे दिल में छुप के अपनी जान बना के रखू मैं

रात तेरी बाहों में सिमटे तो सुबह बड़ी हसीं लगने लगी
आये जो तुम मेरी दुनिया में ये दुनिया रंगीन लगने लगी
तेरे आने से बहार का आना और जाने से बहार का जाना
अब हर एक मौसम तेरी मौजूदगी बेहतरीन लगने लगी

वक़्त बेवक्त याद बस तेरी
मुझे यूं ही सताती है।
दिल पूछता है बार बार
मेरी जान क्यूं नहीं आती है

Deep Love Shayari for GF

शबनम है वो, मेरे दिल का करार भी
मेरी आंखो का नूर है
मेरी जीत है और हार भी
कैसे बताऊं उस
की कितना चाहता हूं
वो मेरी जिंदगी है
कल भी और आज भी

इश्क़ का नाम भी मैंने
अपनी महबूबा को दे दिया
उसके नाम अपनी जान
और दिल भी कर दिया
वो मुस्कुराती है
अपनी ही मासूमियत में
मैंने तो उस पर ही
अपना दिल है हार दिया

खुशबू उसकी मेरा दिन महका देती है
मेरे दिन को रोज बेहतर बना देती है
मौजूद होने से उसके बहार सी आ जाती है
हर चहक से उसकी, जिंदगी संवर जाती है

इश्क मोहब्बत की शायरी

उस हवा की तरह तुम
मेरी जिंदगी में हो
जिसके बिना, जीना मुमकिन नहीं
और चलने से जिसके
जिंदगी में सुकून है

नसीब तो मेरा खिल गया
जिस दिन से तुम मिली हो
मानो जिंदगी की रात में
ताज़ी सुबह सी तुम खिली हो

तुम्हे खोने का डर मुझे
सबसे ज्यादा रहता है।
कहने को तो अपनी जगह पर हूं
पर दिल मेरा तेरे दिल में रहता है

Deep Love Shayari for GF

कहने को जिस्म दो है
पर जान तो खुदा ने एक ही बनाई है।
दुनिया तो दूर है मुझसे
तू कहां पराई है

इशारों में तो तुमने
मुझे मुझ से ही चुरा लिया।
मेरे दिल को पल भर में
अपना बना लिया

Mohabbat romantic shayari in hindi

चांद सा मुखड़ा
मेरे दिल का टुकड़ा।
मेरी जान, मेरा प्यार
कब मिलोगी
बस बता दो इतना

तू जानती नहीं पगली
तुझसे कितना मैं प्यार करता हूं
तेरी आंखो के आंसू से
मैं मौत से भी ज्यादा डरता हूं

तेरी आंखों में खोया रहता हूं
मैं हर एक पहर
बीत जाती हैं यूंही
तेरे आंगन में मेरी दोपहर

में उम्मीद करता हु की आपको ये Deep Love Shayari for GF पसंद आया होगा.

Leave a Comment