आज हम आपको हिंदी शायरी दो लाइन love और उसी के साथ साथ Awesome two line Shayari in hindi के बारे में शायरी केहना चाहता हु. में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये वाला हिंदी शायरी दो लाइन love और Awesome two line Shayari in hindi के ऊपर शायरी पसंद आएगी.
यदि आपको हमारा ये हिंदी शायरी दो लाइन love वाली शायरी अच्छी लगे तो आप Long romantic shayari in hindi को भी एक बार जरूर पढ़े.
हिंदी शायरी दो लाइन love

वो लाख तुझे पूजती होगी मगर तू खुश न हो ए खुदा
वो पगली मन्दिर भी जाती है, तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए
Awesome two line Shayari in hindi

फ़रयादो की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया
मोहोब्बत में दुनियाँ खुबसूरत लगती है, दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है
आप मेरी जिन्दगी में हो तो, कोल्ड ड्रिंक भी साली बियर लगती है
हिंदी शायरी दो लाइन love

इन पलकों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मगर त्यौहार हो जाता है

क्या पता था, कि महोब्बत हो जायेगी
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
सीने से लगा के सुन वो धड़कन, जो तुझसे मिलने के इंतजार में है
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते, जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो
हिंदी शायरी दो लाइन love

क्यों बार-बार देखती हो, शीशे को तुम
नजर लगाओगी क्या, मेरी इकलोती मोहब्बत को
धडकनों को कुछ तो काबू में कर अब ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना अभी बाकी है उनका
यूँ तो फर्यादे तुझ से सैंकड़ों हैं, मगर
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये
तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं
बस इश्क की फितरत है, बे-वजह होना
मोहब्बत न सही मुकदमा कर दे मुज पर
कम से कम तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी
हिंदी शायरी दो लाइन 2021
ना जाने कैसा रिश्ता है, इस दिल का तुझसे
धड़कना भूल सकता है, पर तुम्हारा नाम नही
आपके गुस्से पर भी प्यार आता है, हमे, कोई तो है
ज़िन्दगी में जो इतने हक् से हमें धमकाता है
बात इतनी सी थी, कि आप अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गयी है, कि आप बिन कुछ अच्छा नहीं लगता
तुम खुश होकर मुस्कराते हो, हम तुम्हे खुश देख कर मुस्कराते हैं
खूबसूरती न सूरत में होती है न लिबास में, बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दे
तू रूप की रानी में handsome राजा.
देर मत कर पगली मेरी बाहों में आजा
अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए
दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए
मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा
तु सीर्फ किमत बता मुस्कुराने की
हिंदी शायरी दो लाइन love
हमे ज्यादा कुछ नहीं.. बस मेरी शादी के card पर
आपका नाम अपने नाम के साथ चाहिए
जिस दिन आप मेरी सलामती की दुआ करती है
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है
इन पलकों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
एक धागे के मोहोब्बत में, जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है..
बस ऐसा ही प्यार, वो पगला मुझसे करता है
तुम्से कितना इश्क़ है मालूम नहीं
हमे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है
वो मौत भी बडी हसीन होगी,
जो तेरी बाहो मे आनी होगी, वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे
क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी
Awesome two line Shayari in hindi
तुम्हारे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है
न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद
बड़े प्यारे होते है, न ऐसे रिश्ते
जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो
हमे देख कर आसमान के तारे भी
मेरी तरफ गुस्से से देख रहे है और पूछ रहे है.
हमारे जैसा एक तारा तुम्हारे पास कैसे
छुपे छुपे से रहते हैं, सरे आम नहीं हुआ करते
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं,उनके नाम नहीं हुआ करते
ना हीरों की तमन्ना है, और ना परियों पे मरता हूँ
वो एक भोली सी लडकी हे जिसे मैं इश्क़ करता हूँ
हसरत है, सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या ज़रूरत थी,तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
बड़ी हसरत से चाहा है, तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है
तुझे, तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे
अब नहीं करनी है, उनसे बात
क्यूंकि रोक नहीं पाते है, हम अपने जज्बात
हिंदी शायरी दो लाइन love
सुना है, आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ
दोनों की पहली चाहत थी, दोनों टूट के मिला करते थे
वो वादे लिखा करती थी, में कसमे लिखा करता था
इंग्लिश की किताब बन गए हो तुम
पसंद तो बहुत आते हो पर समझ नहीं आते
काश ये मोहब्बत भी तलाक की तरह होती
तुम्हारे है…तुम्हारे है…तुम्हारे है…कह कर तेरे हो जाते
होता है, राजे-इश्क-मोहब्बत इन्हीं से फाश
आंखें की जुबाँ नहीं है, मगर बेजुबाँ नहीं है, ये जनाब
आपकी आँखों में लगा है, सुरमा ऐसे जैसे
चाकू पर लगायी हो धार किसी ने
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB
कोई केह दे उन्हें, अपना खाश ख्याल किया करे
बेशक साँसे उनकी हे, पर जान तो मेरी हे
मुझे उसकी ये अदा बहुत सुन्दर लगती है
नाराज़ मुझसे होती हो, और गुस्सा सबको दिखाती है
सब कहते हैं, ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार इश्क़ करना चाहिए
लेकिन, तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है
तरस गये आपको देखने के लिए दिल फिर भी
आपके लिए दुआ करता है हम से तो अचछा आपके
धर का आयना है ताकी आपको देख तो लि़या करता है
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम
ये संसार के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं
तेरी यादोँ के नशे मेँ, अब चूर हो रहा हूँ
लिखता हूँ तुम्हेँ और, मशहूर हो रहा हूँ
हिंदी शायरी दो लाइन love
छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उनसे मिलने के बाद
एहसास नहीं बदलते तारीखों के साथ
तुम धड़क रहे हो मुझमें हर एक साँस के साथ
कौन कहता है,संवरने से बढ़ती है,खूबसूरती
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है
सुन Baby आएँगे तेरी गली में चाहे देर क्यों न हो जाए
करेंगे मोहब्बत तुझी से चाहे जेल क्यों न हो जाए
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं
में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये हिंदी शायरी दो लाइन love और उसी के साथ साथ Awesome two line Shayari in hindi पर शायरी पसंद आई होगी.