दोस्तों आज में आपको सुपर हिट लव शायरी के बारे में कहूँगा | में आशा करता हु की आपको ये सुपर हिट लव शायरी जरूर पसंद आएगी | अगर आपको ये सुपर हिट लव शायरी पसंद आए तो आप एक बार Shayari on mohabbat in hindi इसे जरूर पढ़े |
सुपर हिट लव शायरी

तेरी झील सी आखो में डूब जाने को दिल चाहता है,
वफा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है ,
कोई सम्भाले हमें , बहक रहे है कदम
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है !!
.हँसते हुए जब भी तुमको देखता हूँ मै,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मै !!

. होती नहीं मोहब्बत सुरत से ,
मोहब्बत तो दिल से होती है ,
सुरत उनकी खुद ब खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है !!
.काश एक दिन ऐसा भी आए हम तुम्हारी
बाहों में समा जाए,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही
ठहर जाए !!
प्यार लव शायरी
. आदत हमारी कुछ ऐसी है ,
तुझे कुछ कह नही पाउगा ,
पर तू मुझसे दूर जाने की बाते मत करना
तेरे बिना कैसे रह पाउँगा !!
. तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाए की ,
तू दूर रह कर भी मेरे पास हो जाए,,
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह ,
की दर्द मुझे हो और अहसान तुम्हे हो जाए !!
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार सिर्फ एक से होता है हजारो से नही !
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
सुपर हिट लव शायरी

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर,
जान ही निकाल दी !
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !
काश एक शायरी कभी,
तुम्हारी कलम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो मुझ पर हो और,
बस मेरे लिए ही हो !

मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
सुपर हिट लव शायरी 2 line
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !!
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूँ तो यह भर आती है !
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !
तुमसे मिलकर ये जाना मैंने,
खुदा की दुनियां बहुत खूबसूरत है !
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है !
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो !
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
सुपर हिट लव शायरी

माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !
. मेरे दिल से उसकी हर ,
गलती माफ हो जाती है ;
जब वो मुस्कुरा के पूछती है
नाराज हो क्या !!!
. कैसे कहे कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता ,
हो गया है इश्क आपसे बे – इन्तहा
की अब तो बिन देखे आपको अब
जिया नहीं जाता !!!
हर बात कही नहीं जाती ,
कुछ बाते दिल से सुनना पड़ता है
कैसे कहे कितना प्यार है तुमसे ,
कुछ बाते दिल से समझाना पड़ता है!!
.प्यार करके कोई जताए ये जरुरी तो नही ,
याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते है ,
किसी के आँख में आंसू आये ये जरुरी तो नहीं !!
. तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे ,
मगर हमारी बेचैनियो की वजह
सिर्फ तुम हो !!
प्यार लव शायरी
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ,
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में,
अपने संग ले जाना
सुपर हिट लव शायरी
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत,
एहसास है दूर होकर भी लगता है,
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है !
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं !!
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
प्यार लव शायरी
मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !
मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो !
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!
उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !
सुपर हिट लव शायरी
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ !
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है !
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
तुम मिल गए लगता है अब,
खुशी की तलाश खत्म हो गयी !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
प्यार लव शायरी
कैसे हो जाऊँ मैं तुमसे जुदा,
धड़कन के बगैर कोई जिंदा रह सकता है भला !
. सपना कोई साकार नही होता ,
प्यार का कोई आकर नहीं होता ,
सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में ,
मगर दोबारा किसी से प्यार नहीं होता !!
. कहने को बहुत कुछ बाकी है ,
तेरे साथ जिंदगी जीना बाकी है ,
खुद को खो के पाया है तुम्हे ,
यही बात तुझे समझाना बाकी है !!
. नजर को नजर की खबर ना लगे
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे ,
आपको देखा है बस उस नजर से ,
जिस नजर से आपको नजर ना लगे !!
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है
ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !
तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये सुपर हिट लव शायरी जरूर पसंद आयी होगी |