बेहद प्यार वाली शायरी | Long romantic shayari in hindi

इस वाले भाग में आज आपको बेहद प्यार वाली शायरी और उसके साथ Long romantic shayari in hindi देखनो के मिलेगी. अगर आपको हमारी ये बेहद प्यार वाली शायरी पसंद आये तो आप हमारी दूसरी deep love shayari for gf को भी एक बार जरूर पढ़े.

बेहद प्यार वाली शायरी

बेहद-प्यार-वाली-शायरी

छुपा लूँ इस तरह तुझे अपनी बाहों में
कि हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे
हो जाऊँ इतना मदहोश तेरे इश्क में
कि होश भी आने की इजाजत मांगे

बेहद-प्यार-वाली-शायरी

इश्क है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना ही इश्क़ है

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है
महसुस कर के देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है

Long romantic shayari in hindi

बेहद-प्यार-वाली-शायरी

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

बड़ी तलब है तेरे कशमकश दीदार की
मेरी बेचैन निगाहों को
किसी शाम चली आओ मोहतरमा इन आँखों में
मोहब्बत का ख्वाब लेकर

बेहद-प्यार-वाली-शायरी

ना दुआ माँगी ना कोई गुजारिश की
ना कोई फरियाद ना कोई नुमाइश की
पर जब भी झुका सर खुदा के आगे
हमने ऐ जान बस आपको पाने की ख्वाहिश की

आँखों में आशिकी चमक रही है
लबों पे मोहब्बत महक रही है
देखकर तुम्हारी शायरियों का जादू
मेरी तो हर धड़कन बहक रही है

बेहद प्यार वाली शायरी

यूँ चौखट पर आकर इधर उधर जब वो अपनी नजरें दौड़ाती है
ये खबर मुझ तक आते देर नहीं लगती कि
मेरे आने की आहट उसे हो गयी है

अजीब खुआईश में हम खो जाये
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए
हम पे तुम एक एहसान तो कर दो
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो

बेहद-प्यार-वाली-शायरी

हमें कुछ पता नहीं है हम क्यों बहक रहे हैं
रातें सुलग रही है दिन भी दहक रहे हैं
जब से है तुमको देखा हम इतना जानते हैं
तुम भी महक रहे हो हम भी महक रहे हैं

लव वाली शायरी

नजाकत तुम में है इबादत तुम में है
शरारत तुम में है कशिश भी तुम में है
मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब
मेरा जो कुछ भी है सब तुम में है

इश्क ऐसा करो कि धड़कन में बस जाए
सांस भी लो तो खुशबू उसी की आये
प्यार का नशा आँखों पर छा जाए
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आये

मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था ऐ दिलनशीं
देखी जो तेरी अदा तो नीयत बदल गई
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये

बेहद प्यार वाली शायरी

ख्वाहिश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये
प्यार इतना करें कि इतिहास बन जाये
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले रात हो जाये

उदास नजरो मे भी ख्वाब मिलेंगे
कभी काँटे तो कभी गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की किताब को मेरी नजर से पढ़कर तो देखो
कहीं आपकी यादें तो कहीं पर आप मिलेंगे

बड़ी तबियत से पूछा उसने कि कौन हूँ मैं
एक मुस्कान के साथ हमने भी जवाब दिया
हर लफ्ज को तुझसे जोड़कर शायरी कर लूँ वो वजह हो तुम

बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी

एक अजीब ख्वाहिश में हम खो गए हैं
क्या तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जायें
तुम हम पर एक एहसान तो कर दो
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो

अब समझ में आया कि
लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं
शायद मेरी तरह वो भी
उसमें आपकी ही झलक को देखते हैं

बेहद प्यार वाली शायरी

तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती
तो नशे में फिजा इस कदर चूर नहीं होती
तुम्हारे आने के इंतजार में हमें होश रहता है
फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती

प्यार कहते हैं या आशिकी कहते हैं
कुछ लोग इसे बंदगी कहते हैं
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते हैं

Long romantic shayari in hindi

तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती
तो नशे में फिजा इस कदर चूर नहीं होती
तुम्हारे आने के इंतजार में हमें होश रहता है
फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती

बहुत खुबसूरत हैं आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चहिए जमाने की खुशियाँ
अगर मिल जाए हमें मोहब्बत तुम्हारी

किसी एक से करो प्यार इतना की
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार
तो जिंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे

बेहद प्यार वाली शायरी

चूम कर मेरे होठों को वो मुस्कुरा कर बोले
सच बता तेरे दिल में कोई और अरमान तो नहीं है

दूरियां बहुत है पर इतना समझ लो
पास रहकर ही कोई रिश्ता खास नहीं होता
तुम दिल के पास इतने हो कि दुर रहकर भी
हमे दूरियों का एहसास नहीं होता

बंध जाता है जब किसी से रूह का बन्धन
तो इजहार ऐ मोहब्बत को अल्फाजों की जरुरत नहीं होती

बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी

तलब बुझती नहीं आँखों से तेरे दीदार की
बड़ी मासूम सी मोहब्बत है यारों मेरे यार की

प्यार से जमीन पर वो मेरा नाम लिखते हैं और मिटाते हैं
वक्त उनका तो गुजर जाता है पर मिट्टी में हम मिल जाते हैं

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते
यह फसाना तो निगाहों से बयान होता है

बेहद प्यार वाली शायरी

लगता है तुम्हें नजरों में बसा लूँ
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ
कहीं कोई चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई
आ तुझे मैं अपनी धड़कनों में छुपा लूँ

घुंघट क्या सरका है सर से अब जुल्फों से सैलाब है
देख तेरा चेहरा छुपाने के लिए कितने पहरेदार हैं

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आए
ये तारे लोरी गाकर आपको सुनाए
आपको इतने प्यारे सपने आए कि
नींद में भी आप हल्के से मुस्कुराएं

Long romantic shayari in hindi

ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है
अल्फजों से ज्यादा निगाहों से बयान होता है
हर पल बस उसके गम और खुशी की फिक्र होती है
इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है

तुमने ना सुनी धड़कन हमारी पर
हमने महसूस की सांसें आपकी
इतने दूर होकर भी करीब हो आप
शायद यही है हमारी प्यार की निशानी

उनके सुर्ख लबों से कुछ कहना था कि
तुम्हारी साँसों को बस एक बार छूना था

बेहद प्यार वाली शायरी

तेरे आने से मुझमें शायरी का हुनर आया
लिखा पहले भी बहुत पर असर अब आया

हमने तो हाथ फैलाकर इश्क माँगा था
आपने तो गाल चूमकर जान ही निकाल दी

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये

तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हें
तुम सर से पाँव तक हो शराब जैसी

बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी

नजरों से ना देखो हमें तुम में ही हम छुप जायेंगे
अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे

कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती
हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज नहीं करती

याद है मुझे अपने सारे अफसाने
एक तो मैंने मोहब्बत कर ली
और दूसरा तूमसे कर ली और तीसरा
ये कि तुमसे मोहब्बत बेपनाह कर ली

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनके पास कोई
ऐसा इन्सान है जो बिना कहे उसकी बात समझ जाता है

में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये बेहद प्यार वाली शायरी के ऊपर विचार पसंद आये होंगे

Leave a Comment