आज हम आपको बेहतरीन लव शायरी हिंदी में और उसी के साथ साथ फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी के बारे में बताना चाहते है. इसी लिए में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये बेहतरीन लव शायरी हिंदी में और फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी जरूर पसंद आएगा.
अगर आपको हमारा ये बेहतरीन लव शायरी हिंदी में पसंद आए तो आप एक बार हिंदी शायरी दो लाइन love को भी देखे.
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गई
नीची हुई तो हया बन गई
जो झुक कर उठी तो खता बन गई
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी

चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई
वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई
दिल तो हमारा भी कह दे उनसे अपने दिल की बात
पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2 Line

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा
जबरदस्त लव शायरी

तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस-पास हूँ
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
मेरे पास गोपीयाँ तो बहुत है
पर मेरा मन मेरी राधा के सीवा कही लगता ही नही
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
कोई इतना तुम्हे चाहे तो मुझे बताना
कोई इतना पलको पे बीतयाए तो मुझे बताना
प्यार कर तो लेगा हर कोई शक़स
जब कोई मेरी तरह निभाए तो मुझे बताना
इश्क के नाम से .मुद्दत के बाद उसने जो आवाज़ दी
कदमों की क्या बिसात थी
साँसे ठहर गयी
फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़
फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे
तेरे इश्क़ मे हद से गुजरने का दिल करता है
खुशी का हिस्सा बनू या न बनूं
पर तेरे गम मे डूबने का दिल करता है
फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी
लम्हे जुदाई के बेकरार करते हैं
हालत मेरी मुझे लाचार करते हैं
आँखे मेरी पड़ लो कभी
हम खुद कैसे कहें की हम आपसे प्यार करते हैं
हमेशा के लिए रखलो ना मुझे पास अपने
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार है दिल का
क्या मांगू खुदा से तुम्हें पाने के बाद
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद
मै नासमझ ही सहीं मगर वो तारा हूं
जो-तेरी एक ख्वाहिश के लिये टूट जाऊं
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
हम तो यूँहीं फ़िदा है तुम पर तुम्हे सजने की जरूरत क्या है
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा
साल बदलेगा, मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा
इतना किसी को सताया नहीं करते
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते
जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से
उन्हे अपनी आवाज़ केलिये तरसाया नहीं करते
उसे बारिश मे भीगना अच्छा लगता है
ओर मुझे सिर्फ़ बारिश मे भीगती हुयी वो
जान लेने पे तुले हे दोनो मेरी
इश्क हार नही मानता
दिल बात नही मानता
कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं, मै वो शख़्स नही
वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे
फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया
शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2 Line
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये
मेरी आँखों में झाँकने से पहले जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी
मेरी हर नज़र में बसी है तू
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू
जबरदस्त लव शायरी
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ ऐसा गुमान होता है
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
में आशा करता हु की आपको हमारा ये बेहतरीन लव शायरी हिंदी में जरूर पसंद आया होगा.