दिलवाले लव स्टेटस | लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड | रोमांटिक लव स्टेटस

आज में आपको दिलवाले लव स्टेटस और उसीके साथ साथ लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड, रोमांटिक लव स्टेटस के बारे में बताना चाहता हु. में आशा करता हु की आपको ये दिलवाले लव स्टेटस और लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड जरूर पसंद आएगा.

अगर आपको हमारा ये दिलवाले लव स्टेटस पसंद आये तो आप एक बार ये बेहतरीन लव शायरी हिंदी में भी पढ़े.

दिलवाले लव स्टेटस

दिलवाले-लव-स्टेटस

तुमसे नहीं तेरे अंदर बैठे खुदा से मोहब्बत है मुझे
तू तो सिर्फ एक ज़रिया है मेरी इबादत का

अपनी हर आरज़ू में, अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे, तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं

दिलवाले-लव-स्टेटस

ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए
क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम

कर, दे नज़रे करम मुझ पर
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ
दीवाना हूँ तेरा ऐसा
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ

लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

दिलवाले-लव-स्टेटस

उलझा रही है मुझको,
यही कश्मकश आजकल
तू आ बसी है मुझमें
या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ

दिलवाले-लव-स्टेटस

माना तु रब नही मेरा,
रब से कम भी नहीं रुतबा तेरा

कौन कहता है दुआओं के लिए
हाथों की ज़रुरत होती है
उनकी झुकी पलकों से भी
दुआ कबूल होती है

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते

दिलवाले लव स्टेटस

दिलवाले-लव-स्टेटस

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ

इश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है

माना कि जिंदगी की राहें आसान नहीं है
मगर मुस्कुरा कर चलने में कोई नुकसान नहीं है

तमन्ना यही है मेरी, कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो
जिंदगी चाहे पल भर की हो, या हो सदियों की सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो

उसकी सादगी भरे चेहरे को देखकर, हम भूल गए सोलहों श्रृंगार लोग मरते हैं
तो मरें मेकअप से लदी हसीनाओं पर हमें तो हो गया है, उस भोले-भाले चेहरे वाली से प्यार

ब्यूटीफुल लव स्टेटस

ना हसीनो की तमन्ना है और ना परियो पे मरता हूँ
वो एक “भोली”सी लडकी है जिसे मै महोब्बत करता हूँ

कुछ अधूरी सी है
हम दोनों की ज़िन्दगी
तुम्हें सुकूंन की तलाश है
और मुझे तुम्हारी

ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा
गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा
किसी और को क्यों देखे ये आँखें
जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा

तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं,
कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे

दिलवाले लव स्टेटस

खुशबू की शुरुआत बहार से होती है
दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है
हमे इंतज़ार है तेरी सदा का क्यूंकि
प्यार की शुरुआत इजहार से होती है

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझको
दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पडेगी

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है

लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

मैंने कहा जान है तू मेरी
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत
क्योंकि पहचान है तू मेरी

एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो

जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी
तेरे जाने के बाद किया है यह महसूस हमने और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी

दिलवाले लव स्टेटस

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है

मुझे तो न कोई आसमान चाहिये
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये
तू तो सितारों की एक महफ़िल है
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए

आप होते जो मेरे साथ तो कैसा होता
बात बन जाती अगर बात तो कैसा होता
सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब
आप करते जो सवालात तो कैसा होता

रोमांटिक लव स्टेटस

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है, मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है

काश की खुशियो की दुकान होती
उनमे हमारी थोरी पहचान होती
सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामन मे चाहे
उनकी कीमत हमारी जान क्यो न होती

तनहा से हो गए हैं आजकल सितारे,
मौसम है की बदलता ही नहीं,
चकोर बैठे कबसे राह तकते,
ये चाँद है कि निकलता ही नहीं

फूल खिलते हैं, बहारों का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होंठों से नहीं कहते
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है

दिलवाले लव स्टेटस

करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी
कि टूट जाएं उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
क़यामत तक साथ निभाने का वादा है आपसे

लबो की ख़ामोशी आवाज बन जाती है
दिल की धड़कन किसी गीत का साज बन जाती है
यूँ तो मिलते हैं हर किसी से
ख़ास तो वो है जिसकी मुलाक़ात याद बन जाती है

मुश्किलो में हम जीना नहीं चाहते
गम के साथ हम मरना नहीं चाहते
यूँ तो रिश्ते बहुत बने इस जिंदगी में
पर आपसे जोड़ा रिश्ता हम खोना नहीं चाहते

दिलवाले लव स्टेटस

जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते
कुछ एहसास लफ़्ज़ों में बयां नहीं होते
एक हसरत थी आपको मनाने की पर
आप इतने अच्छे हैं की कभी खफा नहीं होते

पल्कू से आँखों की हिफाजत होती है
धड़कन दिल की अमानत होती है
ये दिल का रिश्ता भी बड़ा प्यारा है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है

स्वीट स्टेटस

वक़्त और ख़ुशी तेरे गुलाम होंगे
हर पल और लम्हे तेरे ही नाम होंगे
जरा मुड़ कर तो देखना
तेरे हर कदम के नीचे मेरे हाथो के निशाँ होंगे

नाजुक सी चोट से दिल न टूटे
छोटी छोटी बात पर आप न रूठे
थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी
तो कोशिश करना हमारे रिश्ते की ये डोर कभी ना टूटे

में आशा करता हु की आपको ये दिलवाले लव स्टेटस और लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड जरूर पसंद आया होगा.

Leave a Comment