जबरदस्त लव शायरी मजेदार रोमांटिक शायरी रोमांटिक लव शायरी गजब लव शायरी
आज में आपको जबरदस्त लव शायरी और उसीके साथ साथ मजेदार रोमांटिक शायरी इसके बारे में भी बताऊंगा. में उम्मीद करता हु की आपको ये जबरदस्त लव शायरी जरूर पसंद आएगी. अगर आपको ये जबरदस्त लव शायरी पसंद आए तो आप एक बार ये दिलवाले लव स्टेटस, long romantic shayari in hindi भी पढ़े.
जबरदस्त लव शायरी

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबहा जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ

ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस
पहले ना बरस के वो आ ना सके
फिर इतना बरस के वो जा ना सके

मैंने कभी सोचा तक नही था क़ि
ऐसा दिन भी आयेगा
मेरे सीने मे बैठा दिल किसी और का हो जायेगा
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जाएगी
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जाएगी
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जाएगी
मजेदार रोमांटिक शायरी

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी
तुझे ही देखने की चाहत रहती है

ना चाहा था कभी कुछ
तुम्हें चाहने से पहले
तुम मिल जो गए
ख्वाहिशें पूरी हो गई
तुम्हें एहसास ही नहीं कितना इश्क है तुमसे
बस रोज थोड़ा और जुड़ते जाते हैं तुमसे
जान से ज्यादा चाहत हैं आपको
हर खुशी से ज्यादा मांगते है आपको
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहत हैं आपको
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है
क्या इसी एहसास को दुनिया ने
इश्क का नाम दिया है
जबरदस्त लव शायरी
करने हैं तेरे दिल पर एक बार दस्तख़त
ताकि ख़ुदा से कह सकू
तू मेरे नाम है
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
रोमांटिक लव शायरी
मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने

दिल की बातों को आज कहना है तुमको
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
जबरदस्त लव शायरी
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे
जिंदगी में किसी का साथ काफी है
हाथों में किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता
दिल का हाल बताना नही आता
ऐसे किसी को तड़पाना नही आता
सुनना तो चाहतें हैं आपकी आवाज
मगर बात करने का बहाना नही आता
गजब लव शायरी
जब खामोश आँखों से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तेरे ही ख्यालों में खोए रहते हैं
न जाने कब दिन और कब रात होती है
हर कदम हर पल हम आपके साथ है
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों
लेकिन हमें आपकी कमी का हर पल एहसास है
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा
चाहे तो हमें आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी आवाज़ से ज्यादा
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ
तब वो ही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है
किसी न किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है
आँखों से उनकी तस्वीर हटती ही नहीं
दिल से उनकी यादें मिटती भी नहीं
भूलाए तो भूलाए भी कैसे उन्हें
उनके बिना धडकनें चलती ही नहीं
जबरदस्त लव शायरी
नजरे करम मुझ पर इतना न कर
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं
मुझे इतना न पिला इश्क-ए-जाम की
मैं इश्क के जहर का आदि हो जाऊं
कैसे लफ्जों में बया करूं
खूबसूरती को तुम्हारी
नूर का झरना भी तुम हो
और इश्क का दरिया भी तुम हो
आज किसी की दुआ की कमी है
तभी तो हमारी आँखों में नमी है
कोई तो है जो भूल गया हमें
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है
दिल के पास आपका घर बना लिया
ख्वाबों में आपको बसा लिया
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको
आपकी हर खता को अपना मुकद्दर बना लिया
मजेदार रोमांटिक शायरी
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना
खुशियाँ बांटने के लिए दोस्त हजारों रखना
जब गम बांटना हो तो हमें याद करना
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं
पहले जिन्दा था
पर अब जी रहा हूँ मैं
मेरे दिल को जुबां और
आँखों को सपने मिल गए
आशिकी में तेरी मेरी
जिंदगी को मायने मिल गए
तमन्ना है मेरे मन की
हर पल साथ तुम्हारा हो
जितनी भी साँसें चले मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे
जबरदस्त लव शायरी
हमें फिर सुहाना नज़ारा मिला है
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है
अब जिंदगी में कोई ख्वाहिश नही रही
क्योंकि हमें अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी
तूने देखा तो जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क की इंतेहा थी या थी दीवानगी मेरी
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी
रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है
क्यों चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है
हम तो तन्हा ही बहुत खुश थे मगर
क्यों ये दिल अब किसी के साथ रहना चाहता है
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आईना और तू ही तू नजर आए
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुजर जाए
में उम्मीद करता हु की आपको ये जबरदस्त लव शायरी, मजेदार रोमांटिक शायरी जरूर पसंद आया होगा.