आज में आपको गजब लव शायरी के बारे बताऊंगा और उसीके साथ साथे में आपको ट्रू लव शायरी और सुपर हिट लव शायरी के बारे में भी बताऊंगा. में उम्मीद करता हु की आपको ये गजब लव शायरी के ऊपर ये शायरी जरूर पसंद आएगी.
अगर आपको ये गजब लव शायरी पसंद आए तो आप एक बार ये जबरदस्त लव शायरी, दिलवाले लव स्टेटस भी पढ़े.
गजब लव शायरी

मुश्किल भी तुम हो
हल भी तुम हो
होती है जो दिल में
वो हलचल भी तुम हो

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतजार तेरे आने के बाद
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना इश्क करने के बाद
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं
और एक वो है जिन्हें ये सब मजाक लगता है
तुझे कुछ मैं भी दूंगा तेरे दिए धोखे के बाद
एक दिन लेकर आऊंगा
तेरे घर अपनी शादी का कार्ड
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे
दिल आखिर दिल है मेरा
कोई समंदर की रेत तो नही
जो लिख कर नाम मिटा देंगे
ट्रू लव शायरी
क्यों तुझको देखना चाहती हैं ये मेरी आँखें
क्यों खामोश करती है बस तेरी बातें
क्यों तुझे इतना चाहने लगी हूँ मैं
की तारे गिन गिन के कटती हैं अब मेरी रातें
अगर भूल से हमारी याद आती हो
और तन बदन में एक सिहरन सी दौड़ जाती हो
तो मेरे सनम मेरे पास चले आना
अगर सुनी सुनी रातें तुम्हे बहुत सताती हों
जो कुछ भी मिला है जिंदगी में मैं उसी में खुश हूँ
तेरे लिए खुदा से तकरार नही करती हूँ
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार बार क्यों करती हूँ
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी में कभी न तनहा करे
रूह बन कर उतर जाना उसकी रूह में
जो जान से भी ज्यादा तुझसे वफा करे
सुपर हिट लव शायरी

तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया
हमें हर ख़ुशी से अंजान कर दिया
हमने तो कभी नही चाहा था हमें मोहब्बत हो
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमें नीलाम कर दिया
इस नजर ने उस नजर से बात करली
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया
तो दोनों निगाहों ने रो-रो कर बरसात करली
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है
गजब लव शायरी
इश्क सभी को जीना सीखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है
इश्क नही किया तो करके देखना
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है

आपकी परछाई हमारे दिल में है
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं
आपको हम भुलाएं भी तो कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है
कोई संभाले हमें, बहक रहे हैं कदम
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है
तेरी परछाई बन कर
तेरे साथ रहने का इरादा करते हैं
कभी छोड़ेंगे नही तेरा साथ
तेरे साथ मरने का वादा करते है
गजब फोटो शायरी

हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता
आपने किसे चाहा और कितना चाहा
हम तो सिर्फ इतना जानते हैं हमने सिर्फ
आपको चाहा और हद से ज्यादा चाहा
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले
पाना है तुझे खोने से पहले
और तेरे साथ जीना है मुझे
मरने से पहले
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नही देखा
निगाहें तो देखी पर दिल में उतर के नही देखा
लोग समझते है मैं पत्थर हूँ
हम तो माँ है किसी ने आज तक छू के नही देखा

तेरा चेहरा रात का तारा लगता है
ये तारा कितना प्यारा लगता है
तुझसे मिल कर इमली भी मीठी लगती है
और तुझसे बिछड़ कर शहद भी खट्टा लगता है
गजब लव शायरी photo
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी
काश ये जालिम जुदाई न होती
ऐ खुदा तूने ये चीज बनायी न होती
न हम उनसे मिलते न प्यार होता
जिंदगी तो अपनी थी वो परायी न होती
दर्द बड़ा गहरा होता है मोहब्बत का
दिल टूट जाता है सीसे के जैसा
हम जैसे आशिकों का
थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम
तुम्हे चाहने से डर लगता है
तुम्हें खोने से डर लगता है
कहीं गुम ना हो जाएँ तुम्हारी यादें
इसलिए रातों को सोने से डर लगता है
ट्रू लव शायरी
हमारी आँखों में तुम हो
दिल में तुम्हारी तस्वीर है
तुम्हारे लिए दिल तो क्या
जान भी हाजिर है
नजर में आपकी नजारे रहेंगे हमेशा
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे हमेशा
बदल जाए तो बदले ये जमाना सारा
हम तो आपके दीवाने रहेंगे हमेशा
आप दिल से दूर हैं और पास भी
आप लबो की हँसी हो, और आँसू भी
आप दिल का सुकून हो, और बेचैनी भी
आप हमारी अमानत हो, और एक सपना भी

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको
तेरे बाद किसी और की ख्वाहिश न रही
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है
एक तेरा दीदार मेरे सारे ग़मों को भुला देता है
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है
निगाहें तो आखिर निगाहें हैं ये शरारत हो ही जाती है
गजब लव शायरी
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है
कुछ लोगों की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है
वो पूँछतें हैं की हमें क्या हुआ है
अब हम उनसे कैसे कहें कि उनसे इश्क हुआ है
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाहिश
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी
जरा दो घूंट मेरे इश्क की पी कर तो देख
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी
हमसे एक वादा करो हमें रुलाओगे नहीं
हालात जो भी हों कभी हमें भुलाओगे नहीं
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको
और फिर किसी को दिखाओगे नहीं
गजब लव शायरी फोटो
खुदा से बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं
हम तेरे ख्वाबों के बिना कभी सो नही सकते
बिना तेरी याद के कभी खो नही सकते
तू तो मेरी दिल की धड़कन है, साँसें है
और धड़कन और साँसे मुझसे जुदा हो नही सकते
लोग मोहब्बत करते है बड़े शोर के साथ
हम भी कर बैठे थे बड़े जोर के साथ
और अब हम करेंगे बड़े गौर के साथ
क्योंकि कल हमने देखा था किसी और के साथ
मेरे प्यार की हद ना पूछो तुम
हम जीना छोड़ सकते हैं
पर तुम्हे प्यार करना नहीं
में आशा करता हु की आपको ये गजब लव शायरी पर shayari पसंद आयी होगी.