आज में आपको Good night wali shayari और उसीके साथ साथ pyari si good night shayari, गुड नाईट शायरी इमेज के ऊपर बताऊंगा. में उम्मीद करता हु की आपको ये Good night wali shayari जरूर पसंद आएगी. अगर आपको ये Good night wali shayari पसंद आए तो आप एक बार ये Mahakal ki shayari भी पढ़े.
Good night wali shayari

मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है
आज दोस्त को याद कर ले, रात तो रोज आती है
शुभ रात्रि

दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ
अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ
नहीं चादर तकिया तो है सो जाओ
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है

कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दें
pyari si good night shayari
आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा

सितारों में अगर नूर न होता
तन्हा दिल मजबूर न होता
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते
अगर आप का घर दूर न होता

सुभ हो रात्रि आपकी,बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी
आये आपको कोई प्यारा सा ख्वाब
और ख्वाब की हर ख्वाहिस पूरी हो आपकी
मंजिल भी तुम मेरी तलाश भी तुम
मेरा साज भी तुम मेरी आवाज़ भी तुम
ज़िंदगी के हमसफ़र गुड नाईट
दोस्त मेरे दोस्ती के बेस्ट दोस्त हो तुम
Good night wali shayari
इस पयारी सी रात में तेरी दोस्ती की मुलाकात में
गुड नाईट का ब्रेक लेते है
आओ फिर से एक जाम लेते है
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात
मिले ख्वाबो मे भी खुद का साथ
खुले जब आपकी आँखें तो
ढेरों खुशियां हो आपके साथ
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारों की महफ़िल के सपने दे देना
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना
गुड नाईट
तन्हा🤫 रात में जब हमारी याद सताये
हवा जब आपके बालों को सहलाये
कर लेना आँखें बंद और सो जाना
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये
शुभरात्रि
रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का
शायद नजर से हमारी बात हो जाए
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये
शुभरात्रि
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए
शुभरात्रि
हर रात आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने बाला हो
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो
गुड नाईट शायरी इमेज
रात को चुपके से आती है इक पारी
कुछ खुशियो क सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ
बड़ी ख़ामोशी सी छायी है
लगता है नींद आपको आयी है
चलो अब सो जाओ आँखे बंद करके
देखो कितनी प्यारी रात आयी है
चांदनी बिखर गई है सारी
रब से है ये दुआ हमारी
जितनी प्यारी है तारों की यारी
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी
Good Night
Good night wali shayari
दिल में मेरे रहते हो तुम
ख़्वावों में भी आते रहना
हंसते हुए दिन बीते आपका
नींद में भी मुस्कुराते रहना
शुभ रात्रि
सितारों में अगर नूर न होता
तन्हा दिल मजबूर न होता
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते
अगर आप का घर दूर न होता
दिन गुजर गया है
बहुत रात हो गई है
आज आप सजाओ
कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते
शाम के बाद जब आती है रात
हर बात में समा जाती है तेरी याद
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ
शुभ रात्रि
मस्त मस्त सुहानी रात
अनोखे जगमगाते तारे
प्यार भरे चाँद के इशारे
दे रहे हैं ख़्वाबों के नज़ारे
Good Night
दोस्त गुड नाईट शायरी
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है
हम सो नही पाते और रात सो जाती है
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है
हर रास्ता एक सफर चाहता है
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है
शुभ रात्रि
ये दिल दिन में कितने
चेहरों के बीच रहता है
लेकिन रात के ख्वाब में
सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है
Good Night
गुड नाईट शायरी इमेज
ख्वाब वो नहीं होते
जो हम सोते समय देखते हैं
बल्कि ख़्वाब वो होते हैं
जो हमें सोने नहीं देते
ज़िन्दगी के सफ़र में
नींद ऐसी खो गयी
हम ना सोए रात
थक कर सो गयी
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये
हवा जब आपके बालों को सहलाये
कर लेना आँखें बंद और सो जाना
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये
शुभ रात्रि
Good night wali shayari
हर रात आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने बाला हो
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो
तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गए
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए
माना कुछ देर हम ने आपको को SMS नहीं किया
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं
गुड नाइट मैसेज हिंदी
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे सपनों में
यारों बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और रात गुजर जाती है
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ
खुले जब आपकी आँखे तो
ढेरों खुशियां हो आपके साथ
शुभ रात्रि
में उम्मीद करता हु की आपको ये Good night wali shayari और pyari si good night shayari के ऊपर ये शायरी पसंद आयी होगी.