Jigri yaar status shayari on yaari दबंग दोस्ती स्टेटस सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
आज में आपको Jigri yaar status और उसीके साथ साथ shayari on yaari, दबंग दोस्ती स्टेटस के बारे में भी बताऊंगा. में आशा करता हु की आपको ये Jigri yaar status पर ये आर्टिकल जरूर पसंद आएगा.
Jigri yaar status

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाऐगें
जब तक ज़िन्दगी हैं साथ निभायेगें
देने को तो कुछ नहीं हमारे पास
पर तेरी खुशी माँगने खुदा के
पास जरूर जायेगें

एक रात खुदा ने मेरे दिल से पुछा
तू दोस्ती में इतना क्यों खोया हैं
दिल बोला दोस्तों ने ही दि हैं सारी खुशियाँ
वरना प्यार करके तो दिल हमेसा रोया हैं
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या
खुदा से भी प्यारी हैं मुस्कान तुम्हारी
दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता
दोस्त दुर हो फिर भी कोई गम नहीं होता
प्यार में अक्सर कम हो जाती हैं दोस्ती
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता

गुनाह करके सजा से डरते हैं
ज़हर पीकर दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें
हम दोस्तों के खफा होने से डरते हैं
shayari on yaari

खीच कर उतार देते हैं उम्र कि चादर
ये कमबख़्त दोस्त कभी बुढ़ा नहीं होने देते

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते
न किसी के नजरों में न किसी के कदमों में
आदतें अलग है मेरी दुनिया वालो से
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ

उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो
लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिये हैं
दोस्त वो नहीं जो जान देती हैं
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती हैं
अरे अच्छी दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू पहचान लेती है
Jigri yaar status
जिसे दिल कि कलम और मुहब्बत की इंक कहते हैं
जिसे लमहों की किताब और यादें का कवर कहते हैं
यही वो सब्जेकट हैं जिसे Friendship कहते हैं
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती
दोस्ती की कमी हर पल रहता है यार
दुरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
गीत की जरुरत महफिल में होती हैं
प्यार की जरूरत हर दिल में होती हैं
बिना दोस्त के अधूरी हैं जिंदगी
कयोंकि दोस्त कि जरुरत हर पल में होती हैं
करनी है खुदा से गुज़ारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी ना मिले
दबंग दोस्ती स्टेटस
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का
हमने खुद को खुशनसीब पाया
तमनना भी एक प्यारे से दोस्त की
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया
तुम बनके दोस्त ऐसे आए जिंदगी में
के हम ये जमाना ही भूल गये
तुम्हें याद आए ना आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हें भूलना ही भूल गये
समुन्दर ना हो तो कश्ती किस काम की
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की
दोस्तों के लिए तो कुर्बान हैं ये ज़िन्दगी
अगर दोस्त ही ना हो तो फिर ज़िन्दगी किस काम की
पत्थर तो हजारों ने मारे थे मुझे,
लेकिन जो दिल पे लगा आ
कर इस दोस्त ने मारा हैं
Jigri yaar status
एक चाहत होती हैं दोस्तों के
साथ जीने की जनाब
वरना पता तो हमें भी है कि
मरना अकेले ही है
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ा मुश्किल से
दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार ना था
जब बुड़े वक़्त पे देखा तो कोई याद ना था
ऐ तुम्हारी दोस्ती पर नाज़ करता हूँ
मिलने की तुमसे हर समय खुदा से
फ़रियाद करता हूँ
मुझे नहीं पता घरवाले कहते हैं
कि मैं नींद में भी तुमसे बात करता हूँ
दोस्ती एक अफ़साना है
अपनाया तो अपना हैं
भूल गया तो सपना हैं
इस से पहले की बेवफा हो जाए
क्यों न ये दोस्त हम जुदा हो जाए
shayari on yaari
अच्छा दोस्त एक फूल कि तरह होता है
जिसे हम छोर भी नहीं सकते और तौर
भी नहीं सकते
तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा और
छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा
ऐ दोस्त हम ने तर्क- मुहब्बत के बावजूद
महसूस कि है तेरी जरुरत कभी कभी
लगे ना नज़र इस रिश्ते को जमाने की
पड़े ना जरुरत कभी एक दूसरे को मनाने की
आप ना छोड़ना मेरे साथ वरना
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की
सितारों के बगैर आसमान में क्या रखा है
बिन तेरी जाने में रखा क्या है
लगता हैं सब कुछ अधूरा सा
दोस्ती के बगैर दुनिया में रखा क्या है
Jigri yaar status
उगता हुआ सूरज रोशनी दे आपको
खिला हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं
देने वाला हजार करोड़ खुशिया दे आपको
खुशबू में भी एहसास होता हैं
प्यार का रिश्ता खास होता है
हर बार जुबा से कहना मुम्किन नहीं
इस लिए दोस्ती का दुसरा नाम विसवास होता है
वक्त के लम्हे परिंदे बन के उड़ जाएंगे
पर यादो के निशान छोड़ जाएंगे
दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेगें
पर आपके जैसा दोस्त कहाँ से पायेगे
मुरझाये फूल को खुशबु देना कोई आप से सीखे
रुठे हुऐ को मनाना कोई आप से सिखे
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है
दोस्ती निभाना कोई आप से सिखे
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी
नये लोग होगे नई बात होगी
हम हर हाल में मुस्कराते रहेंगे
अपनी दोस्ती यूँही साथ होगी
तेरा रिश्ता इस तरह निभायेगें
तुम रोज खफा होना हम रोज मनायेगें
पर मनाने से मान जाना
वरना ये भिगी पलखे लेके हम कहाँ जायेगें
दोस्ती तो झोका हैं हवा का
दोस्ती तो एक नाम है व़फा का
ओरो के लिए कुछ भी हो जाए
मेरे लिए दोस्त हसीन तोफा हैं खुदा का
दोस्ती एक रिश्ता हैं जो निभाए वो फरिश्ता हैं
दोस्ती सच्ची प्रीत हैं जुदाई जिसकी रित हैं
जुदा होके भी ना भुले यही दोस्ती की जित है
Jigri yaar status
राते गुमनाम होती हैं
दिन किसी के नाम होता है
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जिते है
कि हर लम्हा सिर्फ दोस्त के नाम होता है
एक प्यारी सी सुबह बोली उठ के देख क्या नज़ारा है
मैने कहाँ रुक पहले Messages भेजने दे उसको जो
इस सुबह से भी प्यारा हैं मेरा पागल दोस्त
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज हैं,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ हैं,
अब चाहे कुछ भी हो जाए ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है,
कुछ तो बात है तेरी फ़ितरत में ऐ दोस्त,
तुझे याद करने की खता हम बार बार ना करते,
कुछ लोग कहते हैं कि दोस्ती बराबर
वालों से करनी चाहिए,
लेकिन हम कहते हैं दोस्ती में कोई
बराबरी नहीं करनी चाहिए
में आशा करता हु की आपको ये Jigri yaar status, दबंग दोस्ती स्टेटस पर ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा.