Happy diwali par shayari | दीपावली फोटो शायरी | Happy diwali wishes in hindi font

आज में आपको diwali par shayari और उसीके साथ साथ दीपावली फोटो शायरी, Happy diwali wishes in hindi font, दीपावली की शायरी, दीपावली मेसेज हिंदी और बेस्ट दिवाली विशेस पे शायरी कहूँगा. तो में आशा करता हु की आपको ये diwali par shayari जरूर पसंद आएगी.

diwali par shayari

Happy-diwali-par-shayari-दीपावली-फोटो-शायरी-Happy-diwali-wishes-in-hindi-font

दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

दीपावली मेसेज हिंदी

Happy-diwali-par-shayari-दीपावली-फोटो-शायरी-Happy-diwali-wishes-in-hindi-font

आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं

diwali par shayari

Happy-diwali-par-shayari-दीपावली-फोटो-शायरी-Happy-diwali-wishes-in-hindi-font

दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार

Happy-diwali-par-shayari-दीपावली-फोटो-शायरी-Happy-diwali-wishes-in-hindi-font

दिवाली कुछ इस तरह से मनाएं
आपकी सारी मुराद पूरी हो जाएं
खुशियों से तुम्हारा चेहरा खिल जाएं
और तुम्हें देख कर हम खुश हो जाएं
Happy Diwali

आर्शीवाद मिले श्री गणेश जी से
विद्या मिले मां सरस्वती से
सुख समृद्धि मिले महालक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे
यही दुआ है दिल से
हैप्पी दीपावली

diwali par shayari

दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका
सजे दुल्हन जैसा घर हो आपका
और घर परिवार में खुशियों की बारिश हो
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy-diwali-par-shayari-दीपावली-फोटो-शायरी-Happy-diwali-wishes-in-hindi-font

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
ऐसी आए झुम के ये दिवाली
चारों तरफ खुशियों का मौसम हो
हैप्पी दीपावली

आपस में प्रेम की गंगा बहे
आकाश की तरह व्यापार बढ़े
खुशियों का घर संसार बने
यही दुआ है रब से
आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने

काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली के साथ
भर गई झोली खुशियों के साथ
अब आंखें खोलो देखो शुभ संदेश आया।
Happy Diwali

diwali par shayari

पटाखों का शोर, फुलझरियों का प्रकाश
दीपक की रौशनी के बीच अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

रोशनी के इस त्यौहार पर
आपकी हर एक ख्वाहिश मंजूर हो
दुआ है रब से आपके घर में
सुख समृद्धि और खुशियों की बहार हो
शुभ दीपावली

इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे
Happy Diwali

अपनों का हो प्यार, माँ लक्ष्मी का हो वास
खुशियाँ मिले हज़ार, दिवाली का त्यौहार हो इतना खास
Happy Diwali

दीपावली फोटो शायरी

दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये

आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई

प्रेम का दीपक
डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली

Happy diwali wishes in hindi font

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार

diwali par shayari

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो

भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली
सभी को दिवाली की शुभकामनायें

जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली

दीपावली की शायरी

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो

दिवाली बधाई संदेश, पैगाम
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है

happy diwali wishes in hindi font

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें

एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना

diwali par shayari

हैप्पी दिवाली शायरी हिन्दी
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।

भुला कर शिकवे दिवाली खुशी से मनाए हम
अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम

happy diwali wishes in hindi font

दीपावली के इस शुभ अवसर पर,
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,
खुशी के इस माहोल में,
हमको भी शामिल कीजिये।

दिये के उजाले से सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये।

तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुमको हमसे पहले ने दे दे बधाईयाँ,
इसलिए ये पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया

दीपों की रोशनी पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार

दीपावली फोटो शायरी

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो

होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो
शुभ दीपावली

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दीवाली मुबारक

तो में आशा करता हु की आपको ये diwali par shayari, दीपावली फोटो शायरी जरूर पसंद आयी होगी.

Leave a Comment